IPO निवेशक आज तक नहीं आ पाए फायदे में, अब Motilal Oswal ने बेच दिए कंपनी के अधिकतर शेयर, आपके पास है?

करीब नौ महीने पहले लिस्ट हुई ऑटो पार्ट्स बनाने वाली इस कंपनी के मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने अपने लगभग पूरे शेयर बेच दिए हैं। इसके चलते इंट्रा-डे हाई से शेयर 2% से अधिक फिसल गए। जानिए कि ये शेयर किस भाव पर बिके हैं और इन्हें किसने खरीदा है? चेक करें मोतीलाल ओसवाल के पास इसके कितने शेयर थे और किसने शेयर इसने बेचे हैं?

अपडेटेड Sep 17, 2025 पर 4:09 PM
Story continues below Advertisement

मोतीलाल ओसवाल ने हाल ही में लिस्ट हुई ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कार्रारो इंडिया (Carraro India) में अपनी होल्डिंग या तो पूरी बेच दी है या अब इसमें हिस्सेदारी बहुत ही कम छोड़ रखी है। मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने मंगलवार को ब्लॉक डील्स के जरिए इसके शेयर बेचे हैं। एनएसई पर मौजूद आंकड़ों से इसका खुलासा हुआ है। इसका असर आज कंपनी के शेयरों पर भी दिखा। आज बीएसई पर यह 0.79% की गिरावट के साथ ₹444.05 के भाव (Carraro India Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.25% की गिरावट के साथ ₹442.00 के भाव तक टूटकर आ गया था। हालांकि शुरुआती कारोबार में यह 1.52% के उछाल के साथ ₹454.40 तक पहुंचा था यानी कि इंट्रा-डे हाई से यह 2.73% टूटकर इंट्रा-डे के निचले स्तर तक आया था।

Motilal Oswal ने कितने शेयर बेचे Carraro India के?

एनएसई पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने कार्रारो इंडिया के 10 लाख शेयर बेचे हैं। फंड हाउस ने ये शेयर ₹449 के भाव पर बेचे हैं। मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड से ये शेयर बजाज एलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (Bajaj Allianz Life Insurance Company) ने खरीदे हैं। जून तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड के पास स्मॉलकैप फंड के जरिए कंपनी में 1.85% हिस्सेदारी (10.52 लाख शेयर) थी। जून तिमाही के आंकड़ों के हिसाब से कंपनी में म्यूचुअल फंड्ल की 12.66% हिस्सेदारी थी। मोतीलाल ओसवाल के अलावा इसमें एचएसबीसी स्मॉलकैप फंड की 2.79%, एलआईसी मैन्युफैक्चरिंग फंड की 2.15%, एडलवाइज स्मॉलकैप फंड की 1.68% और बैंक ऑफ इंडिया स्मॉलकैप फंड की 1.44% हिस्सेदारी थी।


अब तक कैसा रहा है शेयरों का परफॉरमेंस?

कार्रारो इंडिया ट्रैक्टर्स के लिए छोटे गियर से लेकर और भी पुर्जे बनाती है। महाराष्ट्र के पुणे में इसके दो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स हैं। इसके शेयरों की घरेलू स्टॉक मार्केट में पिछले साल 30 दिसंबर 2024 को एंट्री हुई थी। इसके ₹1,250.00 करोड़ के आईपीओ के तहत निवेशकों को ₹704 के भाव पर शेयर जारी हुए थे। लिस्टिंग के दिन इसने आईपीओ निवेशकों को करारा शॉक दिया था। इसके शेयर 6% से अधिक डिस्काउंट पर लिस्ट हुए थे। अभी तक यह आईपीओ प्राइस को भी नहीं छू सका है। 3 जनवरी 2025 को यह ₹691.30 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था। हालांकि इसके बाद तीन महीने में यह 63.40% टूटकर 9 अप्रैल 2025 को रिकॉर्ड निचले स्तर ₹253 पर आ गया था। इस निचले स्तर पर शेयर संभले और अब तक करीब 77% रिकवर हो चुके हैं लेकिन रिकॉर्ड हाई से अब भी यह करीब 35% डाउनसाइड है।

Urban Company की धांसू लिस्टिंग के बाद अब क्या करें? IPO में नहीं मिले शेयर तो अब ले लें?

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Jeevan Deep Vishawakarma

Jeevan Deep Vishawakarma

First Published: Sep 17, 2025 12:57 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।