Urban Company Listing Day Strategy: क्लीनिंग, प्लंबिंग, इलेक्ट्रिक वर्क इत्यादि के लिए प्रोफेशनल मुहैया कराने वाली अर्बन कंपनी के आईपीओ में जिन निवेशकों को शेयर अलॉट हुए थे, उन्हें आज लिस्टिंग पर तगड़ा मुनाफा हुआ। अर्बन कंपनी के शेयर करीब 57% प्रीमियम पर लिस्ट होने के बाद और ऊपर चढ़े। इसके शेयर आईपीओ निवेशकों को ₹103 के भाव पर जारी हुए हैं और इसकी ₹162.25 पर एंट्री हुई। लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट से भी इसकी तगड़ी लिस्टिंग के संकेत मिल रहे थे। ग्रे मार्केट में इसकी GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) करीब ₹52 थी जिससे इसके शेयरों की करीब 51% प्रीमियम पर एंट्री के संकेत मिल रहे थे।
क्या कहना है एक्सपर्ट्स का?
स्वास्तिक इंवेस्टमार्ट की शिवानी न्याति ने निवेशकों को कुछ मुनाफा बुक करने की सलाह दी है और बाकी शेयरों को होल्ड करने की सलाह दी है। मेहता इक्विटी की प्रशांत तापसे ने भी जिन निवेशकों को शेयर अलॉट हुए हैं, उन्हें लॉन्ग टर्म तक शेयर होल्ड करने की सलाह दी है तो दूसरी तरफ नए निवेशकों को अच्छे भाव पर एंट्री के लिए अभी थोड़ा इंतजार करने की सलाह दी है।
IPO को मिला था शानदार रिस्पांस
अर्बन कंपनी के आईपीओ को हर कैटेगरी के निवेशकों से शानदार रिस्पांस मिला था। कंपनी ने ₹1,900 करोड़ का आईपीओ खुलने से पहले एसबीआई फंड्स, मॉनीटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, फिडेलिटी सिक्योरिटीज, नोमुरा, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ, एसबीआई लाइफ, सिटीग्रुप और गोल्डमैन सैक्स जैसे मार्की एंकर निवेशकों से ₹854 करोड़ जुटाए थे। फिर जब आईपीओ खुला तो ओवरऑल यह करीब 109 गुना सब्सक्राइब हुआ। इसके आईपीओ के तहत ₹472 करोड़ के नए शेयर जारी हुए हैं। इसके अलावा ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत भी शेयरों की बिक्री हुई है। आईपीओ के जरिए इसके शुरुआती निवेशकों में शुमार एस्सेल, इलीवेशन और टाइगर ग्लोबल ने अपने पूरे शेयर बेचे हैं। नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी मार्केटिंग और टेक्नोलॉजी अपग्रेड में करेगी।
अर्बन कंपनी ऑनलाइन सर्विसेज मार्केटप्लेस है। इसका कारोबार भारत, यूएई, सिंगापुर के साथ-साथ ज्वाइंट वेचर के जरिए सऊदी अरब के 51 शहरों में फैला हुआ है। इसके प्लेटफॉर्म पर क्लीनिंग, पेस्ट कंट्रोल, प्लंबिंग, पेंटिंग, स्किनकेयर, ग्रूमिंग, मैसेज थेरेपी इत्यादि जैसी सर्विसेज देती है। पिछले वित्त वर्ष 2025 में यह सालाना ₹93 करोड़ के शुद्ध घाटे से ₹र्240 करोड़ के शुद्ध मुनाफे में आ गई। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 32.4% उछलकर ₹910 करोड़ पर पहुंच गया।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।