Credit Cards

Stocks to Watch: LG Electronics, Tata Motors, HCL Tech समेत ये शेयर, निफ्टी की एक्सपायरी पर मचाएंगे धमाल!

Stocks to Watch: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन आज गिफ्ट निफ्टी से घरेलू स्टॉक मार्केट में खरीदारी के रुझान का संकेत मिल रहा है। आज एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स (LG Electronics) समेत दो स्टॉक्स की लिस्टिंग्स के साथ-साथ इंट्रा-डे में आरबीएल बैंक (RBL Bank), एचसीएल टेक (HCL Tech) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) समेत इन शेयरों पर आज नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और बनाएं इंट्रा-डे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी

अपडेटेड Oct 14, 2025 पर 9:04 AM
Story continues below Advertisement
एक कारोबारी दिन पहले की बात करें 13 अक्टूबर को सेंसेक्स (Sensex) 173.77 प्वाइंट्स यानी 0.21% की फिसलन के साथ 82,327.05 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 58.00 प्वाइंट्स यानी 0.23% की गिरावट के साथ 25,227.35 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में ग्रीन शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। आज निफ्टी की वीकली एक्सपायरी है तो तेज हलचल के आसार हैं। एक कारोबारी दिन पहले की बात करें 13 अक्टूबर को सेंसेक्स (Sensex) 173.77 प्वाइंट्स यानी 0.21% की फिसलन के साथ 82,327.05 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 58.00 प्वाइंट्स यानी 0.23% की गिरावट के साथ 25,227.35 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो दो स्टॉक्स की लिस्टिंग्स के साथ-साथ कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आज आएंगे, कुछ के आ चुके हैं तो अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में भी तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

टेक महिंद्रा, ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी, ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, आदित्य बिड़ला मनी, साइएंट डीएलएम, जीटीपीएल हैथवे, IREDA, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स, लीला पैलेसेस होटल्स एंड रिसॉर्ट्स, और थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज आज कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।


इन कंपनियों के कारोबारी नतीजे जारी

HCL Technologies Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर एचसीएल टेक का कंसालिडेटेड प्रॉफिट ₹4235 करोड़ पर लगभग फ्लैट रहा लेकिन रेवेन्यू 10.7% बढ़कर 31,942 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान ईबीआईटी 3.5% उछलकर ₹5,550 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन मार्जिन 18.6% से फिसलकर 17.4% पर आ गया। डॉलर टर्म में रेवेन्यू 5.8% बढ़कर $364.4 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी ने प्रति शेयर ₹12 के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। नई डील 15.8% बढ़कर $256.9 करोड़ पर पहुंच गई। वित्त वर्ष 2026 के लिए कंपनी ने कॉन्स्टैंट करेंसी में 3-5% की रेवेन्यू ग्रोथ और 17-18% के ईबीआईटी मार्जिन का गाइडेंस तय किया है।

Just Dial Q2 (YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर जस्ट डायल का मुनाफा 22.5% गिरकर ₹119.4 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 6.4% बढ़कर ₹303.1 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि अदर इनकम 35.5% गिरकर ₹73.3 करोड़ पर आ गया।

Anand Rathi Wealth Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर आनंद राठी वेल्थ का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 30.9% बढ़कर ₹99.9 करोड़ और रेवेन्यू 22.6% उछलकर ₹297.4 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी ने हर शेयर पर ₹6 के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है।

तिमाही कारोबारी अपडेट

Landmark Cars Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर लैंडमार्क कार्स का कंसालिडेटेड लेवल पर टोटल रेवेन्यू 30.52% बढ़कर ₹1,655 करोड़ और गाड़ियों की बिक्री 35.03% उछलकर ₹1,403 करोड़ पर पहुंच गया।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर भी रहेगी नजर

RBL Bank

मनीकंट्रोल को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक मिडिल ईस्ट के दिग्गज बैंक एमिरेट्स एनबीडी ने आरबीएल बैंक में 51% से अधिक हिस्सेदारी हासिल करने के लिए चर्चा शुरू की है जो काफी आगे बढ़ चुकी है।

KEC International

केईसी इंटरनेशनल को भारत और मिडिल ईस्ट में T&D (ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन) बिजनेस में ₹1,174 करोड़ के नए ऑर्डर मिले हैं। इन ऑर्डर के साथ इस साल कंपनी को अब तक ₹14,000 करोड़ के ऑर्डर्स मिल चुके हैं।

Lodha Developers

लोढ़ा डेवलपर्स ने ₹499.61 करोड़ में चैतन्य बिल्वा में 100% हिस्सेदारी के अधिग्रहण के जरिए बेंगलुरु में लगभग 8.37 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया है।

KFin Technologies

केफिन टेक्नोलॉजीज ने एसेंट फंड सर्विसेज (सिंगापुर) प्राइवेट लिमिटेड में अपने $3.47 करोड़ के निवेश के पूरा होने का ऐलान किया है और अब 51% हिस्सेदारी के साथ यह इसकी एकमात्र प्रमोटर बन गई है।

Eicher Motors

आयशर मोटर्स की चीफ ग्रोथ ऑफिसर (इलेक्ट्रिक वेईकल्स) मारियो अल्विसी ने 31 दिसंबर, 2025 से प्रभावी इस्तीफा दे दिया है। इसके अलावा कंपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को ग्रोथ तेज करने के लिए ईवी ब्रांड और कॉमर्शियल टीमों को मुख्य कॉमर्शियल और ब्रांड ऑर्गेनाइजेंश के साथ रणनीतिक रूप से मिला रही है।

Oil India

ऑयल इंडिया ने नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन (नीपको) के साथ एक गैस की खरीद और बिक्री को लेकर एक लॉन्ग टर्म एग्रीमेंट किया है। इसके तहत नीपको के असम गैस बेस्ड पावर स्टेशन को अगले 15 वर्षों तक और यह 14 लाख टन प्राकृतिक गैस की सप्लाई करेगी। इसके अलावा कंपनी ने अपने फ्लैगशिप इंफ्रा प्रोजेक्ट्स में शुमार नुमालीगढ़-सिलीगुड़ी प्रोडक्ट पाइपलाइन के फैसिलिटीज के अपग्रेड का काम पूरा होने का ऐलान किया है। यह प्रोजेक्ट पाइपलाइन की ट्रांसपोर्ट कैपेसिटी को बढ़ाकर सालाना 17.7 लाख टन से 55 लाख टन करने का है।

Uniparts India

यूनिपार्ट्स इंडिया के बोर्ड ने प्रति शेयर ₹22.50 के स्पेशल अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है जिसकी रिकॉर्ड डेट 23 अक्टूबर है।

5Paisa Capital

सेबी ने 5पैसा कैपिटल, इसके डायरेक्टर और सीएफओ गौरव मुंजाल और पूर्व सीएमडी नारायण गंगाधर पर इसके ऑनलाइन बॉन्ड प्लेटफॉर्म प्रोवाइडर ऑपरेशंस से जुड़े कई उल्लंघनों के लिए ₹3 लाख का जुर्माना लगाया है।

Coral Laboratories

कोरल लैबोरेटरीज ने देशी-विदेशी बाजारों में कैप्टिव मांग को पूरा करने और बिक्री को बढ़ावा देने के लिए ₹30 करोड़ के निवेश से अपने देहरादून प्लांट में क्षमता बढ़ाने को मंजूरी दे दी है।

Anant Raj

अनंत राज ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (QIP) के तहत ₹662 की दर से 1.66 करोड़ शेयर एलॉट करके ₹1,100 करोड़ जुटाए हैं।

JD Cables

जेडी केबल्स ने हुगली में ₹10.45 करोड़ में जमीन और बिल्डिंग खरीदने के लिए स्टार बैटरी के साथ बिक्री (बिना कब्जे के) के लिए एक एग्रीमेंट किया है। इसके अलावा कंपनी ने अपने कंडक्टर डिवीजन के लिए ₹5.72 करोड़ की एडवांस्ड मशीनरी के ऑर्डर भी दिए हैं।

Highway Infrastructure

हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर को NHAI से बूंदी जिले के लाबन गांव से कोटा जिले के गोपालपुरा गांव में फी प्लाजा के इंटरचेंज तक आठ-लेन वाले एक्सेस-कंट्रोल एक्सप्रेसवे के ऑपरेशन के लिए लेटर ऑफ एस्सेप्टेंस मिला है। यह ऑर्डर ₹25.26 करोड़ का है।

बल्क डील्स

WeWork India

सीएलएसए ग्लोबल मार्केट्स ने सोमवार को वीवर्क इंडिया मैनेजमेंट के 8,36,616 इक्विटी शेयर (0.62% हिस्सेदारी) ₹618.55 के भाव पर ₹ 51.7 करोड़ में बेच दिए। 8 अक्टूबर तक के आंकड़ों के मुताबिक सीएलएसए की कंपनी में 1.74% हिस्सेदारी थी।

Munjal Showa

विदेशी निवेशक एस्वी कैपिटल ने मुंजाल शोवा के 3.8 लाख शेयर (0.95% हिस्सेदारी) ₹122.09 के भाव पर ₹4.6 करोड़ में बेच दिए। जून तिमाही तक कंपनी में इसकी 1.38% हिस्सेदारी थी।

Aptus Value Housing Finance India

बीएनपी पारिबा फाइनेंशियल मार्केट्स ने मॉर्गन स्टेनली एशिया (सिंगापुर) से एप्टुस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस इंडिया के 3,34,974 शेयर (0.06% हिस्सेदारी) ₹315.25 की दर से ₹10.56 करोड़ में खरीद लिया।

लिस्टिंग्स

आज एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर एंट्री होगी तो मित्तल सेक्शंस की बीएसई एसएमई पर।

एक्स-डेट

आज टाटा मोटर्स के स्पिन-ऑफ की एक्स-डेट है तो दूसरी तरफ उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक और डेल्फी वर्ल्ड मनी के राइट्स की भी एक्स-डेट है। वहीं टाटा इंवेस्टमेंट कॉरपोरेशन और गोकुल एग्रो रिसोर्सेज के स्प्लिट के साथ-साथ एनर्जी इंफ्रा ट्रस्ट के इनकम डिस्ट्रीब्यूशन की भी आज एक्स-डेट है।

F&O ban

आरबीएल बैंक और सम्मान कैपिटल में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।

स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।