Stock Market Highlight: लाल निशान में बंद हुआ बाजार
निफ्टी वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में दबाव देखने को मिला। शुरुआती तेजी के बाद बाजार गिरावट पर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली रही। मेटल, रियल्टी, PSE शेयरों में दबाव रहा। PSU बैंक इंडेक्स करीब 1.5% गिरकर बंद हुआ। कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में तेजी रही।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 297.07 अंक यानी 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 82,029.98 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 67.55 अंक यानी 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 25,159.80 के स्तर पर बंद हुआ।BANK OF MAHA Q2: मुनाफा 1317 करोड़ रुपये से बढ़कर 1633 करोड़ रुपये पर रहा
मुनाफा सालाना आधार पर 1317 करोड़ रुपये से बढ़कर 1633 करोड़ रुपये पर रहा जबकि ग्रॉस NPA 1.74% से घटकर 1.72% पर पहुंचा। नेट NPA बिना बदलाव 0.18% पर रहा। NII 2,807 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,248 करोड़ रुपये पर रही। प्रोविजनिंग `867 करोड़ रुपये से घटकर `756 करोड़ रुपये पर आया।
Stock Market Live Update: Kernex Microsystems को कवच सिस्टम के लिए RDSO से मंज़ूरी मिली
केर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स को कवच सिस्टम के लिए आरडीएसओ से मंज़ूरी मिल गई है। केर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स (इंडिया) को कवच सिस्टम के संस्करण 4.0 के लिए अनुसंधान डिजाइन एवं मानक संगठन (आरडीएसओ) से मंज़ूरी मिल गई है। केर्नेक्स, 1 अप्रैल 2024 से अब तक कंसोर्टियम और संयुक्त उद्यम भागीदारों से प्राप्त कुल संचित ऑर्डरों के आधार पर कवच सिस्टम (संस्करण 4.0) की डिलीवरी शुरू कर सकता है, जिसका कुल मूल्य 3,346.35 करोड़ रुपये (जीएसटी सहित) है।
Stock Market Live Update: JUST DIAL पर नुवामा की राय
नुवामा ने जस्ट डायल पर BUY रेटिंग दी है और इसके लिए 1200 रुपये का लक्ष्य दिया है। Q2 नतीजे कमजोर, लेकिन अनुमान के मुताबिक रहा। EBITDA मार्जिन उम्मीद के मुताबिक, मुनाफा उम्मीद से कम है। विज्ञापन और कर्मचारियों पर खर्च से मार्जिन पर असर देखने को मिला। FY26/27 EPS अनुमान 5.8% / 3.9% से घटाया ।
Stock Market Live Update: RSWM ने Birla Advanced Knits से एडवांस मशीनरी का अधिग्रहण किया
RSWM ने बुने हुए कपड़ों के उत्पादन और संचालन के आधुनिकीकरण और मुद्रण सुविधाओं के विस्तार हेतु 92 करोड़ रुपये के रणनीतिक निवेश की घोषणा की है। इस निवेश में बिरला एडवांस्ड निट्स प्राइवेट लिमिटेड से 54 करोड़ रुपये मूल्य की उन्नत मशीनरी का अधिग्रहण शामिल है, और इससे आरएसडब्ल्यूएम लिमिटेड की मोर्डी (राजस्थान) और छाता (उत्तर प्रदेश) स्थित एलएनजे निट्स इकाइयों की क्षमता में वृद्धि होगी। RSWM का शेयर 0.35 रुपये या 0.25 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 143.00 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
Stock Market Live Update: डिक्सन के शेयर में आज 3% टूटे
डिक्सन के शेयर में आज 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है। दरअसल Phillip Capital ने कंपनी पर रिपोर्ट निकाली है जिसमें कई चिंताएं जाहिर की गई हैं। मोटोरोला पर ज्यादा निर्भरता, कंपनी का सबसे बड़ा ग्राहक है। कुल वॉल्यूम में मोटोरोला की 40% हिस्सेदारी है। कुल आय में मोटोरोला की 72% हिस्सेदारी है। मोटोरोला से ऑर्डर 18% घटा (YoY), कुछ कारोबार Karbon को गया। जुलाई-अगस्त के बाद सितंबर में एक्सपोर्ट में तेज गिरावट US में इन्वेंटरी ज्यादा, आगे भी एक्सपोर्ट में गिरावट जारी रह सकती है। Longcheer, Xiaomi का कारोबार डिक्सन से DBG में जा रहा है। Longcheer भारत में Oppo, Realme मैन्युफैक्चरिंग करती है । मोटोरोला कारोबार में नुकसान से आगे EBITDA मार्जिन पर दबाव संभव है। ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस में 48 फीसदी की कटौती करते हुए इसके लिए 9085 रुपये का लक्ष्य दिया है।
Stock Market Live Update: टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड, आदित्य बिड़ला मनी समेत कई कंपनियां आज अपनी तिमाही आय की घोषणा करेंगी
टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी, आदित्य बिड़ला मनी, साइएंट डीएलएम, जीटीपीएल हैथवे, भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स और थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज आज अपनी तिमाही आय की घोषणा करेंगी।
Stock Market Live Update: INFOSYS को 120 Cr पाउंड का कॉन्ट्रैक्ट मिला
INFOSYS को 120 Cr पाउंड का कॉन्ट्रैक्ट मिला। NHSBSA से 15 साल का कॉन्ट्रैक्ट मिला। वर्कफोर्स मैनेजमेंट सॉल्यूशंस के लिए 15 साल का कॉन्ट्रैक्ट मिला। UK की नेशनल हेल्थ सर्विस के लिए कॉन्ट्रैक्ट किया। वर्कफोर्स मैनेजमेंट सॉल्यूशंस के लिए करार किया।
ICICI PRU Q2: मुनाफा 251 करोड़ रुपये से बढ़कर `296 करोड़ रुपये पर रहा
दूसरी तिमाही में कंसो मुनाफा 251 करोड़ रुपये से बढ़कर `296 करोड़ रुपये पर रहा जबकि APE 2,504 करोड़ रुपये से घटकर `2,422करोड़ रुपये पर रहा। VNB 586 करोड़ रुपये से बढ़कर `592 करोड़ रुपये पर आया। VNB मार्जिन 23.40% से बढ़कर 24.40% पर आया।
Stock Market Live Update: PSU बैंक, मेटल में सबसे ज्यादा गिरावट
सरकारी बैंक, मेटल और कंज्यूमर ड्यूरेबल शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिला। तीनो सेक्टर इंडेक्स डेढ़ परसेंट तक फिसले । साथ ही कैपिटल गुड्स शेयरों में भी दबाव रहा। DIXON 4% गिरावट के साथ वायदा का टॉप लूजर बना। वही कैपिटल मार्केट इंडेक्स बढ़त पर रहने में कामयाब है।
Stock Market Live Update: सेबी ने 5Paisa Capital पर 3 लाख रुपये का जुर्माना लगाया
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने 5पैसा कैपिटल, इसके निदेशक एवं मुख्य वित्तीय अधिकारी गौरव मुंजाल और पूर्व प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण गंगाधर पर ऑनलाइन बॉन्ड प्लेटफॉर्म प्रदाता (ओबीपीपी) संचालन से संबंधित कई उल्लंघनों के लिए 3 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
Stock Market Live Update:REC बांटेगी डिविडेंड
REC लिमिटेड ने घोषणा की है कि 30 सितंबर, 2025 को समाप्त तिमाही और छमाही के लिए बिना ऑडिट किए गए वित्तीय नतीजों (स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड) पर विचार करने और उन्हें मंजूरी देने के लिए बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक शुक्रवार, 17 अक्टूबर, 2025 को होगी। बोर्ड वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड की घोषणा पर भी विचार करेगा, यदि कोई हो।
Stock Market Live Update: नोमुरा ने LG ELECTRONICS INDIA पर दी खरीद की राय
नोमुरा ने LG ELECTRONICS INDIA पर खरीदारी की राय दी है और स्टॉक के लिए 1800 रुपये का टारगेट दिया है। नोमुरा का कहना है किप्रीमियमाइजेशन, एक्सपोर्ट और B2B पर फोकस से ग्रोथ बढ़ेगी और ACs, रेफ्रिजरेटर,वाशिंग मशीन जैसे प्रोडक्ट की मांग बढ़ेगी। रेफ्रिजरेटर में 30%) तो वाशिंग मशीन में 34% मार्केट शेयर है। Inverter AC में 20% तो TV में 27% मार्केट शेयर है । मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है। पेरंट कंपनी LG कोरिया से अच्छा सपोर्ट मिल रहा है। FY25–28 के दौरान सालाना 10% रेवेन्यू ग्रोथ संभव है। FY25–28 के दौरान सालाना 14% मुनाफा ग्रोथ संभव है ।
Stock Market Live Update: हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर को NHAI से 25 करोड़ रुपये का एलओए मिला
कंपनी को बूंदी जिले के लबान गाँव से कोटा जिले के गोपालपुरा गाँव स्थित शुल्क प्लाजा के इंटरचेंज तक आठ लेन वाले एक्सेस-कंट्रोल एक्सप्रेसवे के संचालन के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) से स्वीकृति पत्र (एलओए) प्राप्त हुआ है। ऑर्डर का आकार 25.26 करोड़ रुपये है।
Stock Market Live Update: नोमुरा पर एचसीएल टेक की राय
नोमुरा ने भी शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग दोहराते हुए ₹1,660 का टारगेट दिया है। वित्त वर्ष 27-28 में मार्जिन के सामान्य होने की उम्मीद जताई है। मॉर्गन स्टेनली ने ₹1,680 प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ 'इक्वलवेट' रेटिंग दी है। सीएलएसए ने ₹1,660 के टारगेट के साथ अपनी 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग बरकरार रखी है। वित्त वर्ष 27 तक EBIT मार्जिन में 18-19% की वृद्धि का अनुमान जताया है।
Stock Market Live Update: HCL Tech पर जेफरीज की राय
जेफरीज ने HCL Tech के शेयर पर अपनी 'बाय' रेटिंग बरकरार रखी है। टारगेट प्राइस ₹1,730 प्रति शेयर रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने अच्छी रेवेन्यू ग्रोथ और शानदार सौदों के साथ दूसरी तिमाही के अनुमानों को पीछे छोड़ दिया है। एचसीएलटेक की इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज की मजबूती और एआई-बेस्ड रणनीति इसे बाजार हिस्सेदारी हासिल करने के लिए अच्छी स्थिति में रखती है। जेफरीज ने कंपनी के लिए प्रति शेयर आय (ईपीएस) अनुमान में भी 1% की वृद्धि की है। वित्त वर्ष 26-28 में ईपीएस 9% सीएजीआर से बढ़ने की उम्मीद जताई है
Stock Market Live Update:JD Cables हुगली में 10.45 करोड़ रुपये में ज़मीन और भवन खरीदेगी
कंपनी ने हुगली में 10.45 करोड़ रुपये में ज़मीन और भवन खरीदने के लिए स्टार बैटरी के साथ एक बिक्री (बिना कब्ज़े के) समझौता किया है। कंपनी ने अपने कंडक्टर विभाग के लिए 5.72 करोड़ रुपये मूल्य की उन्नत मशीनरी के ऑर्डर भी दिए हैं। जेडी केबल्स का शेयर 1.95 रुपये या 1.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 154.75 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
SEP WPI : सितंबर में WPI 0.52% से घटकर 0.13% पर रहा
सितंबर में WPI 0.52% से घटकर 0.13% पर रहा। महीने दर महीने आधार पर कोर WPI 1.7% से बढ़कर 1.8% पर आया। खाद्य महंगाई 0.21% से घटकर -1.99% पर आया। फ्यूल एंड पावर WPI -3.17% से बढ़कर -2.58% पर रहा। जबकि प्राइमरी आर्टिकल WPI -2.10% से घटकर -3.32% आया। MFG प्रोडक्ट WPI 2.55% से घटकर 2.33% पर आया। दालों की WPI -14.85% से घटकर -17.19% पर आया जबकि सब्जियों की WPI -14.18% से घटकर -24.41% पर रहा। आलू की WPI -44.1% से घटकर -42.2% पर रहा। अंडे, मांस, मछली WPI -0.06% से बढ़कर 1.27%, दूध की WPI 2.58% से बढ़कर 2.97% पर आया।
Stock Market Live Update:Dixon Tech में 3% की गिरावट
Dixon Technolog के शेयर निफ्टी मिडकैप 150 पर सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में शामिल थे, जो मंगलवार को 11:00 बजे 3 प्रतिशत गिरकर 16,680 रुपये पर आ गए। Bandhan Bank, Ola Electric, Schaeffler Ind, और GE Vernova TD भी निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में शामिल थे।
Stock Market Live Update:कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी रिसर्च हेड श्रीकांत चौहान की राय
कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी रिसर्च हेड श्रीकांत चौहान ने कहा कि बाजार के लिए नीचे की और 25,150/82,000 और 25,100/81,800 अहम सपोर्ट जोन हैं। तेजड़ियों के लिए तत्काल रेजिस्टेंस 25,350-25,400/82,500-82,800 के बीच हो सकता है। अगर बाजार 25,150/81,800 से नीचे आता है, तो यह 25,000-24,950/81,500-81,300 की रेंज को फिर से छू सकता है। इसके विपरीत,25,330/82,655 को पार न कर पाने पर बाजार में गिरावट देखने को मिल सकती है।
Stock Market Live Update: MCX ने सभी प्रकार के सोने के कॉन्ट्रैक्ट पर प्रारंभिक मार्जिन 6% से बढ़ाकर 7% किया
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया का शेयर 452.75 रुपये या 5.07 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 9,389.75 रुपये पर कारोबार कर रहा था। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया का शेयर 452.75 रुपये या 5.07 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 9,389.75 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
Stock Market Live Update: केफिन टेक्नोलॉजीज ने एसेंट फंड सर्विसेज में नियंत्रक हिस्सेदारी हासिल की
केफिन टेक्नोलॉजीज ने एसेंट फंड सर्विसेज (सिंगापुर) प्राइवेट लिमिटेड में अपने 34.68 मिलियन अमेरिकी डॉलर के निवेश के पूरा होने की घोषणा की है, जिसके तहत कंपनी ने 51% नियंत्रक हिस्सेदारी हासिल कर ली है और एकमात्र प्रमोटर बन गई है। केफिन टेक्नोलॉजीज का शेयर 7.05 रुपये या 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,137 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
शेयर ने क्रमशः 30 दिसंबर, 2024 और 19 फरवरी, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 1,640 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 783.90 रुपये को छुआ। वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 30.67 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 45.04 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।
Stock Market Live Update:आयशर मोटर्स के मुख्य विकास अधिकारी (इलेक्ट्रिक वाहन) ने इस्तीफा दिया
मारियो अल्विसी ने 31 दिसंबर, 2025 तक मुख्य विकास अधिकारी (इलेक्ट्रिक वाहन) के पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके अतिरिक्त, इलेक्ट्रिक वाहनों में प्रगति को गति देने के लिए, कंपनी अपनी ईवी ब्रांड और वाणिज्यिक टीमों को मुख्य वाणिज्यिक और ब्रांड संगठनों के साथ रणनीतिक रूप से एकीकृत कर रही है।
Stock Market Live Update: Oil India ने NEEPCO के साथ लॉन्गटर्म समझौते पर हस्ताक्षर किए
ऑयल इंडिया ने नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन (नीपको) के साथ एक दीर्घकालिक ठोस गैस बिक्री और खरीद समझौते (जीएसपीए) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत नीपको के असम गैस आधारित पावर स्टेशन (एजीबीपीएस) को अगले 15 वर्षों तक 1.4 मिलियन मीट्रिक टन प्राकृतिक गैस की निरंतर आपूर्ति की जाएगी।
इसके अतिरिक्त, कंपनी ने अपनी प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में से एक - नुमालीगढ़-सिलीगुड़ी उत्पाद पाइपलाइन (एनएसपीएल) की सुविधाओं के उन्नयन - के यांत्रिक रूप से पूरा होने की घोषणा की है।
इस परियोजना का उद्देश्य पाइपलाइन की परिवहन क्षमता को 1.77 मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष (एमएमटीपीए) से बढ़ाकर 5.5 एमएमटीपीए करना है, जिससे नुमालीगढ़ रिफाइनरी से बढ़ते उत्पाद प्रवाह को संभालने के लिए ऑयल इंडिया के मिडस्ट्रीम बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जा सके।
Stock Market Live Update: Rassense के सीईओ एंड एमडी संजय कुमार की राय
पिछले महीने मामूली बढ़ोतरी के बाद उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) की मुख्य मुद्रास्फीति में आई गिरावट उम्मीद के मुताबिक ही है, जो वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था के लचीलेपन को दर्शाती है। देश के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में खपत बढ़ी है, जिससे मांग और आपूर्ति के बीच एक अच्छा संतुलन बना हुआ है, जिससे अंततः पिछले चार महीनों से खाद्य मुद्रास्फीति में और कमी आई है, और इस प्रकार मुख्य मुद्रास्फीति नियंत्रण में बनी हुई है।
त्योहारों का मौसम नजदीक आने के साथ, खुदरा मुद्रास्फीति में और गिरावट आने की संभावना है, खासकर जीएसटी सुधारों की पृष्ठभूमि में, जो खपत को काफी बढ़ावा देंगे। साथ ही, अमेरिका और भारत के बीच व्यापार शुल्कों पर अंतिम चरण की बातचीत, जिसमें दोनों पक्षों के बीच किसी समझौते पर पहुंचने की संभावना है, मुद्रास्फीति के मोर्चे पर सकारात्मक प्रभाव डालेगी। हालांकि कुछ मजबूत सकारात्मक संकेतक हैं, लेकिन विकास के लिए कृषि क्षेत्र में प्रौद्योगिकी का समावेश अनिवार्य है, क्योंकि इससे उत्पादकता में 5 गुना वृद्धि होगी, जिससे सीधे तौर पर परिणामों में सुधार होगा और मुद्रास्फीति में और कमी आएगी।
Stock Market Live Update: कैपिटल मार्केट और IT शेयरों में रफ्तार
कैपिटल मार्केट और IT में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। दोनों इंडेक्स एक से दो परसेंट मजबूत हुए। टेक महिंद्रा और इंफोसिस निफ्टी के टॉप गेनर्स में शुमार हुआ। उधर MCX और एंजेल वन वायदा में सबसे ज्यादा चढ़े। साथ ही मेटल और एनर्जी शेयरों में भी रौनक देखने को मिली। लेकिन ऑटो और फार्मा पर हल्का दबाव रहा।
Stock Market Live Update:बीएनपी पारिबा फाइनेंशियल मार्केट्स ने एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस इंडिया में हिस्सेदारी खरीदी
बीएनपी पारिबा फाइनेंशियल मार्केट्स ने मॉर्गन स्टेनली एशिया (सिंगापुर) प्राइवेट लिमिटेड से 3,34,974 शेयर (0.06% हिस्सेदारी) 315.25 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे, जिनकी कुल कीमत 10.56 करोड़ रुपये है।पिछले कारोबारी सत्र में, शेयर 2.32 प्रतिशत या 7.40 रुपये की गिरावट के साथ 311.00 रुपये पर बंद हुआ था।
शेयर ने 17 अक्टूबर, 2024 और 28 जनवरी, 2025 को क्रमशः 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 391.90 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 267.75 रुपये को छुआ।
Stock Market Live Update: Mittal Sections आज एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होगा
माइल्ड स्टील सेक्शन और स्ट्रक्चरल स्टील उत्पाद निर्माता, मित्तल सेक्शन्स को अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और 9 अक्टूबर को 2.19 गुना अभिदान के साथ बंद हुआ।
कंपनी ने 7 अक्टूबर को 37 लाख शेयरों की अपनी आरंभिक शेयर बिक्री शुरू की थी, जिसका उद्देश्य 136-143 रुपये प्रति शेयर के मूल्य बैंड के ऊपरी छोर पर 52.91 करोड़ रुपये जुटाना था।
निवेशकों ने 3,603 आवेदनों के माध्यम से 81.11 लाख शेयरों के लिए आवेदन किया है, जिसमें खुदरा निवेशकों ने अपने आवंटित कोटे का 4.08 गुना बोली लगाकर अग्रणी भूमिका निभाई है।
योग्य संस्थागत खरीदारों और गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए निर्धारित शेयरों को क्रमशः 1.13 गुना और 60 प्रतिशत अभिदान मिला।
Stock Market Live Update: निफ्टी पर रणनीति
पहला सपोर्ट 25,150-25,200 (कल का low) है। बड़ा सपोर्ट 25,075-25,100 (ऑप्शंस जोन) पर है। खरीदारी का सबसे अच्छा जोन 25,150-25,200 पर है इसके लिए SL- 25,075 पर है। पहला रजिस्टेंस 25,250-25,300 (कल का शिखर) पर है। बड़ा रजिस्टेंस 25,300-25,350 (ऑप्शंस जोन) पर है। 25,275 पार ना कर पाएं तभी 25,325 के सख्त SL के साथ बेचें। 25,325 के पार निकले तो कॉल्स भी ले सकते हैं।
Stock Market Live Update:अमेरिका-चीन के बीच व्यापार तनाव कम होने से तेल की कीमतों में तेज़ी
अमेरिका-चीन व्यापार तनाव कम होने के शुरुआती संकेतों से मंगलवार को तेल की कीमतों में तेज़ी आई, जिससे बाज़ार की धारणा मज़बूत हुई और वैश्विक ईंधन मांग को लेकर चिंताएं कम हुईं। अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प इस महीने के अंत में दक्षिण कोरिया में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलने के लिए प्रतिबद्ध हैं, क्योंकि दोनों देश टैरिफ़ की धमकियों और निर्यात नियंत्रणों को लेकर तनाव कम करने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि सप्ताहांत में दोनों पक्षों के बीच पर्याप्त बातचीत हुई और आगे और बैठकें होने की उम्मीद है।
बेंट क्रूड वायदा 18 सेंट या 0.28% बढ़कर 63.50 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया, जबकि अमेरिकी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड 16 सेंट या 0.27% बढ़कर 59.65 डॉलर प्रति बैरल पर पहुँच गया।
पिछले सत्र में, ब्रेंट 0.9% बढ़कर बंद हुआ था, और अमेरिकी WTI 1% बढ़कर बंद हुआ था।
Stock Market Live Update:मोतीलाल ओसवाल के सिद्धार्थ खेमका की राय
मोतीलाल ओसवाल के सिद्धार्थ खेमका का कहना है कि बाजार शॉर्ट टर्म में रेंज-बाउंड रह सकता है। क्योंकि निवेशक Q2 के नतीजों और वैश्विक टैरिफ से जुड़ी खबरों पर नजर बनाए हुए हैं। संस्थागत निवेश और घरेलू फंडामेंटल कुछ सहारा तो देते हैं, लेकिन व्यापार तनाव को लेकर अस्थिरता बनी रह सकती है।