Top Diwali picks : दिवाली के मौके पर हमारी खास पेशकश में पेश हैं ब्रोकरेज के ऐसे दीवाली बम जिनमें अगली दीवाली का शानदार रिटर्न देने का दम नजर आ रहा है। आपके ब्रोकरेज वे पटाखे पेश किए जा रहे हैं जिनके रिटर्न की रोशनी आपके पोर्टफोलियो को जगमगा देगी। तो पेश हैं प्रभुदास लीलाधर के पटाखे जो आपकी दीवाली को रौशन करने के लिए तैयार दिख रहे हैं।
प्रभुदास लीलाधर की पहली पसंद है ANANT RAJ इंडस्ट्रीज। फिलहाल ये शेयर 668.8 रुपए के आसपास दिख रहा है। ब्रोकरेज का मानना है कि अगली दीवाली तक इस शेयर में 940-1100 रुपए का टारगेट देखने को मिल सकता है, यानी अगले 1 साल में इसमें 63 फीसदी तेजी आने की उम्मीद है।
SWIGGY में भी प्रभुदास लीलाधर की खरीदारी की सलाह है। फिलहाल ये शेयर 436.6 रुपए के आसपास दिख रहा है। ब्रोकरेज का मानना है कि अगली दीवाली तक इस शेयर में 530-580 रुपए का टारगेट देखने को मिल सकता है, यानी अगले 1 साल में इसमें 33 फीसदी तेजी आने की उम्मीद है।
TVS MOTORS पर भी प्रभुदास लीलाधर का बुलिश नजरिया है। फिलहाल ये शेयर 3498 रुपए के आसपास दिख रहा है। ब्रोकरेज का मानना है कि अगली दीवाली तक इस शेयर में 4100-4550 रुपए का टारगेट देखने को मिल सकता है, यानी अगले 1 साल में इसमें 30 फीसदी तेजी आने की उम्मीद है।
HINDUSTAN COPPER में भी प्रभुदास लीलाधर की खरीदारी की सलाह है। फिलहाल ये शेयर 339.5 रुपए के आसपास दिख रहा है। ब्रोकरेज का मानना है कि अगली दीवाली तक इस शेयर में 405-440 रुपए का टारगेट देखने को मिल सकता है, यानी अगले 1 साल में इसमें 29 फीसदी तेजी आने की उम्मीद है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।