Credit Cards

Multibagger stocks: 73 रुपए वाला ये शेयर साल भर में हो सकता है तीन गुना, BSE में 4200 का स्तर मुमकिन

Multibagger stocks : टू-व्हीलर स्पेस में सुशील केडिया को 3 महीने के नजरिए से बजाज ऑटो बहुत अच्छा लग रहा है। साल में ये शेयर डबल भी हो सकता है। वहीं, अगले एक-डेढ़ महीने में इसमें 12000 रुपए का भाव भी देखने को मिल सकता है। फोर व्हीलर में टाटा मोटर्स सुशील की सबसे बड़ी बेट है। 600 रुपए वाला टाटा मोटर्स 1200 रुपए में बिकेगा

अपडेटेड Oct 14, 2025 पर 5:54 PM
Story continues below Advertisement
लार्जकैप आईटी में सुशील केडिया को HCL टेक का शेयर पसंद है। उनका कहना है कि ये शेयर अरबी घोड़ा है। 1 साल में इसमें 2400 रुपए का स्तर देखने को मिल सकता है

Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया ने बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए कहा कि बाजार में खरीदारी के सौदों में ही कमाई होगी। हालांकि बीच-बीच में बाजार में करेक्शन आते रहेंगे। अपने पसंदीदा शेयरों पर बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि सनोफी में ब्रेक आउट आने वाला है। साल भर में ये शेयर डबल हो जाएगा। शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग के नजरिए से बीएसई का शेयर अच्छा लग रहा है। इसमें दिसंबर तक 4200 रुपए का स्तर देखने को मिल सकता है। जियो फाइनेंस में भी 3-4 महीने में 35 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है। अलग साल भार का व्यू लें तो ट्रेंट का भाव ट्रिपल भी हो सकता है।

टू-व्हीलर स्पेस में सुशील केडिया को 3 महीने के नजरिए से बजाज ऑटो बहुत अच्छा लग रहा है। साल में ये शेयर डबल भी हो सकता है। वहीं, अगले एक-डेढ़ महीने में इसमें 12000 रुपए का भाव भी देखने को मिल सकता है। फोर व्हीलर में टाटा मोटर्स सुशील की सबसे बड़ी बेट है। 600 रुपए वाला टाटा मोटर्स 1200 रुपए में बिकेगा। इसकी डिलिवरी लेकर बैठ जाएं। मारुति से अभी दूर रहने की सलाह है।

गोल्ड की तेजी पर बात करते हुए सुशील ने कहा कि जो लोग गोल्ड की तेजी का फायदा उठाने में चूक गए हैं वो संतोष करें। अब इन स्तरों पर बड़ी पोजीशन लेनें से बचें। ये काफी भाग चुका है। इसमें अब कभी भी करेक्शन आ सकता है। दुनिया भर की किसी भी गोल्ड कंपनी का चार्ट इस समय बुलिश नहीं है। सोना अक्सर 5-7 साल में 1 बार इसी तरह की तेजी पकड़ता है फिर उसके बाद ठंडा पड़ जाता है। जिनके पास गोल्ड है वे ट्रेलिंग स्टॉपलॉस के साथ बने रहें। लेकिन नई खरीदारी करने से बचें।


Market outlook : शुरुआती तेजी के बाद बाजार गिरावट पर बंद, जानिए 15 अक्टूबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल

लार्जकैप आईटी में सुशील केडिया को HCL टेक का शेयर पसंद है। उनका कहना है कि ये शेयर अरबी घोड़ा है। 1 साल में इसमें 2400 रुपए का स्तर देखने को मिल सकता है। टेक महिंद्रा में भी आगे 2800 रुपए का स्तर देखने को मिल सकता है। टीसीएस भी अगले 1-2 साल में बड़े-बड़े हाई बनाता दिख सकता है। बैंक शेयरों पर बात करते हुए सुशील में कहा कि सारे बैंक शेयर भागने को तैयार है। आईडीएफसी बैंक को चुपचाप लेकर बैठ जाएं। ये ट्रेडिंग का स्टॉक नहीं है। साल में भर में ये शेयर तीन गुना हो सकता है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।