Cement stocks : सीमेंट शेयरों में आज जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है। दरअसल HSBC ने सीमेंट पर एक रिपोर्ट निकाली है जिसमें कंपनियों के भाव बढ़ाए गए हैं। HSBC ने अपनी इस रिपोर्ट में कहा है कि सीमेंट सेक्टर में कंसॉलिडेशन बढ़ा है। इस सेक्टर की टॉप 4 कंपनियों के पास 57 फीसदी मार्केट शेयर है। ब्रोकरेज को अल्ट्राटेक पसंद है। इसने अंबुजा और श्री सीमेंट को भी अपग्रेड किया है। HSBC का कहना है कि वित्त वर्ष 2026 में इस सेक्टर में नई क्षमता का शिखर बन सकता है।
HSBC ने ULTRATECH को BUY रेटिंग देते हुए 15,410 रुपए प्रति शेयर का टारगेट दिया है। वहीं, AMBUJA सीमेंट में इसने खरीदारी की सलाह देते हुए 700 रुपए प्रति शेयर का टारगेट दिया है। वहीं, SHREE CEMENT में इसने होल्ड रेटिंग देते हुए 32,200 रुपए का टारगेट दिया है। DALMIA BHARAT के ब्रोकरेज ने BUY देते हुए 2,900 रुपए प्रति शेयर का टारगेट दिया है।
अंबुजा सीमेंट के शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। फिलहाल ये शेयर 3.95 रुपए यानी 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ 572 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का इसका दिन का हाई 578.45 रुपए और दिन का लो 570.50 रुपए है। अंबुजा के अलावा ULTRATECH, SHREE CEMENT और DALMIA BHARAT में भी अच्छी तेजी है।
ULTRATECH सीमेंट 145.00 रुपए यानी 1.17 फीसदी की तेजी के साथ 12576 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का इसका दिन का हाई 12,598 रुपए और दिन का लो 12,446 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 117,702 शेयर का आसपास दिख रहा है।
SHREE CEMENT भी 310.00 रुपए यानी 1.06 फीसदी की तेजी के साथ 29585 रुपए के आसपास दिख रहा है। आज का इसका दिन का हाई 29,900 रुपए और दिन का लो 29,430 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 28,224 शेयर का आसपास दिख रहा है।
DALMIA BHARAT भी 13.40 रुपए यानी 0.55 फीसदी की तेजी के साथ 2428.40 रुपए के आसपास दिख रहा है। आज का इसका दिन का हाई 2,450 रुपए और दिन का लो 2,414 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 611,988 शेयर का आसपास दिख रहा है। आज के कारोबारी सत्र में, डालमिया भारत के शेयर एनएसई पर 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 2,450 रुपये पर पहुंच गए, जो पिछले बंद भाव से 0.46 फीसदी की बढ़त दिखाता है। डालमिया भारत निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स में शामिल शेयरों में से एक है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।