logistics stocks : जेपी मॉर्गन की रिपोर्ट के दम पर लॉजिस्टिक्स शेयरों में उछाल, जानिए आगे कैसी रह सकती है इनकी चाल

logistics stocks : जेपी मॉर्गन की बुलिश रिपोर्ट के दम पर लॉजिस्टिक्स शेयरों में रफ्तार देखने को मिल रही है। Aegis Logistics 7 फीसदी से ज्यादा उछला है। अलकार्गो में 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी है। वहीं डेल्हीवेरी, कॉनकॉर और TCI में भी रौनक देखने को मिल रही है। JP MORGAN ने Aegis Logistics पर ओवरवेट रेटिंग देते हुए 895 रुपए का टारगेट दिया है

अपडेटेड Sep 16, 2025 पर 1:25 PM
Story continues below Advertisement
JP MORGAN ने TCI EXPRESS पर 755 रुपए का टारगेट देते हुए Neutral कॉल दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का बुरा दौर पीछे छूट गया है

logistics stocks : बाजार में आज 16 सितंबर को तेजड़ियों का जोश हाई है। 24 जुलाई के बाद निफ्टी 25200 के पार निकला है। L&T, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक और भारती ने बाजार में जोश भरा है। बैंक निफ्टी लगातार चौथे दिन ऊपर नजर आ रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी तेजी नजर आ रही है। सरकारी कंपनियों, ऑटो और एनर्जी शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी है। ये तीनों इंडेक्स करीब एक फीसदी मजबूत दिख रहे हैं।, M&M और NTPC निफ्टी के टॉप गेनर्स में शुमार हैं। उधर प्राइवेट बैंक, मेटल और रियल्टी में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है।

जेपी मॉर्गन की बुलिश रिपोर्ट के दम पर लॉजिस्टिक्स शेयरों में रफ्तार देखने को मिल रही है। Aegis Logistics 7 फीसदी से ज्यादा उछला है। अलकार्गो में 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी है। वहीं डेल्हीवेरी, कॉनकॉर और TCI में भी रौनक देखने को मिल रही है। JP MORGAN ने Aegis Logistics पर ओवरवेट रेटिंग देते हुए 895 रुपए का टारगेट दिया है। इसने डेल्हीवेरी (DELHIVERY) पर भी ओवरवेट रेटिंग देते हुए 575 रुपए का टारगेट दिया है। वहीं, ब्रोकरेज ने TCI EXPRESS के लिए 755 रुपए का टारगेट देते हुए न्यूट्रल कॉल दिया है। जबकि, CONCOR पर इसने न्यूट्रल कॉल देते हुए 590 रुपए का टारगेट सेट किया है। Delhivery और Aegis Logistics JP मॉर्गन की टॉप पिक में शामिल हैं।

Aegis Logistics पर जेपी मॉर्गन का कहना है कि इस स्टॉक में मौजूदा भाव से करीब 13 फीसदी की तेजी संभव है। भारत के तेल -गैस सेक्टर पर लंबी अवधि के लिए पॉजिटिव नजरिया है। सेक्टर में एंट्री बैरियर से फायदा है। बढ़ते LPG इंपोर्ट और पोर्ट्स पर क्षमता बढ़ने से फायदा भी स्टॉक को फायदा होगा।


Reliance Share Price : वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में तेजी बढ़ी, रिलायंस के शेयरों में जोरदार तेजी

DELHIVERY पर अपनी राय देते हुए JP MORGAN का कहना है कि ई-कॉमर्स से लॉजिस्टिक्स में सेक्टर से ज्यादा ग्रोथ आने की उम्मीद है। इससे कंपनी को फायदा होगा। FY30E तक कंपनी की सालाना ग्रोथ 16 फीसदी रहने का अनुमान है। आगे टियर 2 शहरों से ग्रोथ आएगी। टेक्नोलॉजी में निवेश से कंपनी को फायदा होगा।

JP MORGAN ने TCI EXPRESS पर 755 रुपए का टारगेट देते हुए Neutral कॉल दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का बुरा दौर पीछे छूट गया है। इंडस्ट्री में बदलाव से EPS पर दबाव मुमकिन है। CONCOR पर 590 रुपए के टारगेट के साथ Neutral कॉल देते हुए JP MORGAN ने कहा है कि कंपनी की ग्रोथ इसके वैल्युएशन में शामिल है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 16, 2025 1:25 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।