वीकली एक्सपायरी के दिन उतार-चढ़ाव के बीच बाजार में कंसोलिडेशन का मूड देखने को मिल रहा है। निफ्टी 24350 के करीब फ्लैट नजर आ रहा है। बैंक निफ्टी भी एक छोटी रेंज में कामकाज कर रहा है। मिडकैप में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। INDIA VIX करीब 3% ऊपर कामकाज कर रहा है। ऐसे में हम आज आपको ऐसे सेक्टर और शेयरों के बारे में बताएंगे जो बाजार में आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे।
फोकस में बजाज फाइनेंस (RED)
चौथी तिमाही में बजाज फाइनेंस के नतीजे अनुमान के आसपास रहे। मुनाफा 19% तो ब्याज से कमाई 22% बढ़ी । लेकिन गाइडेंस सुस्त रही। 4 बोनस शेयर के साथ एक शेयर को दो शेयर में SPLIT करने का ऐलान किया। कंपनी का गाइडेंस थोड़ा सुस्त रहा है
अनुज सिंघल इस स्टॉक पर न्यूट्रल राय लेकर चल रहे है। उनका कहना है कि बड़े गैप-डाउन पर बिकवाली ना करे। आज शेयर बॉटम आउट हो सकता है। CEO सुमंत कठपालिया के इस्तीफे से हैरानी नहीं है। कल ही डिप्टी CEO ने इस्तीफा दिया था। अगला CEO कौन होगा, ये ज्यादा अहम होगा।
फोकस में बजाज फिनसर्व (RED)
Q4 मुनाफा 4.5% घटा है। तिमाही आधार पर मुनाफा 9.25% घटा है। कंपनी के ऑपरेशनल आंकड़े भी कमजोर लग रहे हैं।
अनुज सिंघल ने कहा कि AU BANK का शेयर बहुत अच्छे मोमेंटम में है। लगातार 5वें हफ्ते तेजी का मूड देखने को मिल रहा है। डेढ़ साल के चैनल से ब्रेकआउट दिखा है। कुछ दिनों से अच्छी डिलिवरी खरीदारी रही। भाव एक तिमाही के ऊपरी स्तर पर पहुंचा है। वायदा में लगातार तीसरे दिन लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिल रहा है।
अनुज सिंघल ने कहा कि केमिकल शेयरों में अच्छा प्राइस एक्शन देखने को मिला। शेयर रिवर्सल का अच्छा कैंडिडेट है। 50 DMA के बाद 20 DEMA भी पार निकला है। कल करीब डेढ़ गुना डिलिवरी वॉल्यूम रहा। वायदा में कल शॉर्ट कवरिंग नजर आई।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।