Credit Cards

Stock Market: परसिस्टेंट सिस्टम्स,टाटा कंज्यूमर में दिखेगा एक्शन, ये आईटी शेयर आज के बन सकते है बिग स्टॉक्स

अनुज सिंघल ने कहा कि मिडकैप IT शेयर अच्छे मोमेंटम में हैं। 200 WMA से ब्रेकआउट नजर आ रहा है। शेयर ने 100 WMA का स्तर भी छुआ है। कल दोगुने से ज्यादा का डिलिवरी वॉल्यूम रहा। वॉल्यूम एक महीने की ऊंचाई पर पहुंचे है

अपडेटेड Apr 24, 2025 पर 10:01 AM
Story continues below Advertisement
Q4 के नतीजे नरम है, लेकिन मैनेजमेंट कमेंट्री मजबूत है। मैनेजमेंट ने Q1FY26 के ग्रोथ वाली तिमाही होने का भरोसा जतायाहै।

लगातार 7 दिनों की तेजी के बाद मंथली एक्सपायरी के दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा। निफ्टी करीब 50 प्वाइंट की नरमी के साथ 24300 के नीचे कारोबार कर रहा। हालांकि बैंक निफ्टी निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी देखने को मिली। मिडकैप और स्मॉलकैप में हल्की बढ़त देखने को मिली। ऐसे में हम आज आपको ऐसे सेक्टर और शेयरों के बारे में बताएंगे जो बाजार में आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे।

फोकस में परसिस्टेंट सिस्टम्स (GREEN)

परसिस्टेंट सिस्टम्स , आज का हीरो हो सकता है। IT कंपनियों में सबसे शानदार नतीजे देखने को मिले है। परसिस्टेंट सिस्टम्स का शेयर शिखर से 32% तक फिसला थाअभी भी अपने शिखर से 23% नीचे है। CC रेवेन्यू ग्रोथ 4.5% Vs 3.7-3.8% (अनुमान) है।


फोकस में LTIM (GREEN)

Q4 के नतीजे नरम है, लेकिन मैनेजमेंट कमेंट्री मजबूत है। मैनेजमेंट ने Q1FY26 के ग्रोथ वाली तिमाही होने का भरोसा जतायाहै। IT शेयरों ने अब खराब नतीजों पर गिरना बंद कर दिया है। रिकवरी के बावजूद शेयर शिखर से 38% नीचे है।

फोकस में टाटा कंज्यूमर (GREEN)

Q4 के नतीजे अनुमान से थोड़े बेहतर रहे। मार्जिन 13.5% पर रहा। घरेलू बेवरेजेज ऑर्गे निक रेवेन्यू +9% से ज्यादा रहा जबकि फूड्स ऑर्गेनिक रेवेन्यू +17% पर है। NourishCo रेवेन्यू +10% पर है।

फोकस में टाटा मोटर्स, सोना BLW, मदरसन (Green)

US-चीन के बीच टैरिफ वॉर नरम पड़ने के संकेत है। टैरिफ वॉर की वजह से ये शेयर सबसे ज्यादा गिरे थे। इन शेयरों में सबसे तगड़ा बाउंस बैक आना चाहिए

MPHASIS

अनुज सिंघल ने कहा कि मिडकैप IT शेयर अच्छे मोमेंटम में हैं। 200 WMA से ब्रेकआउट नजर आ रहा है। शेयर ने 100 WMA का स्तर भी छुआ है। कल दोगुने से ज्यादा का डिलिवरी वॉल्यूम रहा। वॉल्यूम एक महीने की ऊंचाई पर पहुंचे है। मई सीरीज में 88% रोलओवर देखने को मिला। 3 दिन की शॉर्ट कवरिंग के बाद कल लॉन्ग बने।

OFSS

IT सेक्टर शानदार मोमेंटम में है । शेयर रिवर्सल का अच्छा कैंडिडेट है। 100 WMA के सपोर्ट से अच्छी खरीदारी रही। लगातार तीसरे हफ्ते तेजी का मूड देखने को मिल रहा है। कल करीब तीन गुना डिलिवरी वॉल्यूम रही। भाव एक महीने, PCR 3 महीने की ऊंचाई पर पहुंचा है। मई सीरीज में 78% रोलओवर रहा। पिछले 7 सत्रों से वायदा में लॉन्ग या शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली।

 

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।