Credit Cards

Stock Market : बिग स्टॉक्स की लिस्ट में शामिल हुआ ब्रिटानिया , इंडस टावर, इंफोसिस, यूबीएल शेयरों में भी आगे मिल सकता है बड़ा प्रॉफिट

Stock Market : अनुज सिंघल इंडस टावर के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उन्होंने कहा कि सिटी की खरीदारी की राय दी और इसके लिए टार्गेट 490 रुपये दिया। एयरटेल और हेक्साकॉम से 16100 टावर खरीदे है। 21 लाख/टावर के भाव पर सौदा हुआ। सौदा इंडस टावर के पक्ष में लग रहा है। सौदे से कंपनी का कैपिटल स्ट्रक्चर सुधरने में मदद मिलेगी

अपडेटेड Feb 07, 2025 पर 10:45 AM
Story continues below Advertisement
अनुज सिंघल को यूबीएल का शेयर पसंद आ रहा है। उनका कहना है कि शेयर पुलबैक का अच्छा कैंडिडेट है।

आरबीआई पॉलिसी के बाद बाजार में गिरावट देखने को मिल रहा है। निफ्टी 23500 के आसपास कामकाज कर रहा हैं। ऐसे में हम आज आपको ऐसे सेक्टर और शेयरों के बारे में बताएंगे जो बाजार में आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे।

फोकस में इंडस टावर (GREEN)

अनुज सिंघल इंडस टावर के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उन्होंने कहा कि सिटी की खरीदारी की राय दी और इसके लिए टार्गेट 490 रुपये दिया। एयरटेल और हेक्साकॉम से 16100 टावर खरीदे है। 21 लाख/टावर के भाव पर सौदा हुआ। सौदा इंडस टावर के पक्ष में लग रहा है। सौदे से कंपनी का कैपिटल स्ट्रक्चर सुधरने में मदद मिलेगी। कंपनी की बैलेंसशीट में भी सुधार होगा। सौदे से संभावित डिविडेंड पेआउट पर कोई असर नहीं पड़ना चाहिए। सौदा पूरी तरह कर्ज से फंड किया जाएगा। 4 तिमाहियों में `18/शेयर का डिविडेंड अनुमान कायम है। 6.5x EV/EBITDA का वैल्युएशन महंगा नहीं लग रहा है।

फोकस में जोमैटो (GREEN)


अनुज सिंघल ने बताया कि बोर्ड ने कंपनी का नाम बदलकर Eternal करने को मंजूरी दी है। जोमैटो का ब्रांड नेम कायम रहेगा। Eternal में जोमैटो, ब्लिंकिट, डिस्ट्रिक्ट और हाइपरप्योर कारोबार रहेंगे। शेयर बाजार में सिंबल भी जोमैटो से बदलकर Eternal होगा। निवेशक स्विगी से जोमैटो की ओर शिफ्ट होंगे। स्विगी में 20-30% की गिरावट संभव है। वहीं जोमैटो में तेजी आ सकती है।

फोकस में ब्रिटानिया (GREEN)

Q3 नतीजे हर पैमाने पर उम्मीद से बेहतर रहे है। घरेलू वॉल्यूम ग्रोथ 6% पर रहा जो बेहद पॉजिटिव है। कंपनी का रेवेन्यू `4593 करोड़ रुपये पर रहा।

फोकस में भारती एयरटेल (GREEN)

अनुज सिंघल ने कहा कि टेक्निकल चार्ट पर 50 DMA के अहम सपोर्ट पर नजर आ रहा है। कंपनी के नतीजे अच्छे रहे। तीसरी तिमाही में भारती एयर के अच्छे नतीजे रहे। मुनाफा करीब चार गुना बढ़कर 14780 करोड़ रुपये है। हालांकि 7545 करोड़ रुपये की एकमुश्त आय रही । कंपनी के मार्जिन में भी सुधार दिखा । तिमाही आधार पर ARPU 233 रुपये से बढ़कर 245 रुपये हुआ।

INFOSYS

अनुज सिंघल ने कहा कि शेयर में अच्छा मोमेंटम कायम है। कल 50 DMA के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। शेयर सभी मूविंग एवरेज के ऊपर रहा। चार दिनों से अच्छी डिलिवरी खरीदारी रही। कल जोरदार लॉन्ग बने। 4 दिनों से वायदा में लॉन्ग बिल्डअप या शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली।

UBL

अनुज सिंघल को यूबीएल का शेयर पसंद आ रहा है। उनका कहना है कि शेयर पुलबैक का अच्छा कैंडिडेट है। 20 DEMA और 50 DMA सपोर्ट पर खरीदारी रही। दो दिनों से अच्छी डिलिवरी खरीदारी रही। कल वायदा में शॉर्ट कवरिंग दिखी। दिल्ली में BJP जीती तो लिकर कंपनियों के लिए पॉजिटिव रहा।

Stock Market: पॉलिसी के बाद ही बाजार में बनेगा नया मूव, जानें निफ्टी-बैंक निफ्टी के लिए अनुज सिंघल की क्या है रणनीति

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।