Credit Cards

Stock Market: पॉलिसी के बाद ही बाजार में बनेगा नया मूव, जानें निफ्टी-बैंक निफ्टी के लिए अनुज सिंघल की क्या है रणनीति

सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा निफ्टी ने 22,786 के निचले स्तर से 1000 अंकों की रैली देखी। 23,800 के पहले लक्ष्य से निफ्टी 200 अंकों फिसला। निफ्टी का 20 DEMA 23,580 पर और 50 DEMA 23,864 पर है। अगर निफ्टी 23,550 से नीचे बंद हुआ तो लॉन्ग सौदों में मुनाफावसूली करें

अपडेटेड Feb 07, 2025 पर 9:03 AM
Story continues below Advertisement
अनुज सिंघल ने कहा कि पहला सपोर्ट 23,500-23,600 (10 and 20 DEMA) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 23,400-23,500 (ऑप्शन जोन) पर है।

सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा निफ्टी ने 22,786 के निचले स्तर से 1000 अंकों की रैली देखी। 23,800 के पहले लक्ष्य से निफ्टी 200 अंकों फिसला। निफ्टी का 20 DEMA 23,580 पर और 50 DEMA 23,864 पर है। अगर निफ्टी 23,550 से नीचे बंद हुआ तो लॉन्ग सौदों में मुनाफावसूली करें। अगर निफ्टी 23,864 से ऊपर बंद हुआ तो 24,500 के लिए तैयार रहें। आज कम से कम पॉलिसी तक ज्यादा जोखिम भरे सौदे नहीं लें।

पॉलिसी के बाद ही, बाजार में नया मूव बनेगा। उन्होंने आगे कहा कि उम्मीद के मुताबिक बैंक निफ्टी के दम पर रैली आई। कल भी, बैंक निफ्टी की क्लोजिंग निफ्टी से अच्छी थी। अकेली दिक्कत- बाजार ने पॉलिसी में 25 bps कटौती को पचा लिया है। अगर दरें नहीं घटी तो निफ्टी, बैंक निफ्टी में शुरुआत में गिरावट संभव है। अगर दरें घटी तो भी ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली संभव है।

अब क्या है बड़ा ट्रेंड?


अनुज सिंघल ने कहा कि सिर्फ 1 दिन की खरीदारी के बाद FIIs ने बिकवाली का बटन फिर एक्टिव किया। कल फिर से FIIs ने कैश और F&O में बिकवाली की है। बाजार के लिए FIIs ने बिकवाली बड़ा रिस्क हमेशा रहेगा। बाजार का बड़ा ट्रेंड अभी भी पॉजिटिव नहीं हुआ है। बड़े ट्रेंड को पॉजिटिव होने के लिए 24,000 के ऊपर बंद होना जरूरी है। हमने 22,800 पर एक नजरिया लिया था एक काउंटर ट्रेंड रैली का, लेकिन एक बात और कही थी कि इस रैली में फंसी पोजीशंस से निकलें। खास तौर पर खराब क्वालिटी वाले मिडकैप और स्मॉलकैप से निकलने की बात कही थी। निवेशकों के लिए लार्जकैप में शानदार मौके हैं। बजट का असली असर आपको 2-3 तिमाहियों में दिखना शुरू होगा। ट्रेडर को दोनों तरफ ट्रेड लेने के लिए तैयार रहना होगा।

निफ्टी पर रणनीति

अनुज सिंघल ने कहा कि पहला सपोर्ट 23,500-23,600 (10 and 20 DEMA) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 23,400-23,500 (ऑप्शन जोन) पर है। वहीं पहला रजिस्टेंस 23,800-23,850 (हाल का हाई, 50 DEMA) पर है। बड़ा रजिस्टेंस23,900-24,000 (ऑप्शन जोन) पर है। 23,550 के नीचे बंद हो तो लॉन्ग सौदों से निकलें। नया ट्रेड लेने के लिए 12 pm तक का इंतजार करें।

बैंक निफ्टी में रणनीति

अनुज सिंघल के मुताबिक निफ्टी के मुकाबले बैंक निफ्टी एक कदम बेहतर लग रहा है। बैंक निफ्टी के लिए आगे दो बड़े स्तर हैं। पहला रजिस्टेंस हैं 50 DMA 50,700 पर है। सबसे अहम स्तर है 200 DMA 50,900 पर है। पॉलिसी से पहले बैंक निफ्टी के लॉन्ग सौदों में मुनाफा बुक करें। एक बार मुनाफा बुकिंग होने जाने के बाद दोबारा एंट्री करें।

 

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।