Credit Cards

Stocks to Watch: आज 16 अक्टूबर को Axis Bank, HDB Financial, IEX, Infosys समेत इन शेयरों पर रहेगा फोकस, दिख सकता है बड़ा उतार-चढ़ाव

Stocks to Watch: बुधवार को बाजार बंद होने के बाद कुछ कंपनियों ने कारोबार से जुड़े नए डेवलपमेंट्स की घोषणा की। Bharat Electronics को 29 सितंबर से अब तक 592 करोड़ रुपये के अतिरिक्त ऑर्डर मिले हैं। Hero MotoCorp ने स्पेन गणराज्य में आधिकारिक तौर पर एंट्री करने और यूरो 5+ मॉडल पेश करने की घोषणा की है

अपडेटेड Oct 16, 2025 पर 8:50 AM
Story continues below Advertisement
16 अक्टूबर को Canara Robeco AMC और Rubicon Research की लिस्टिंग होने वाली है।

आज 16 अक्टूबर को एक्सिस बैंक, इंफोसिस, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, नेस्ले इंडिया, HDFC Life, HDB Financial समेत कई शेयरों पर निवेशकों की नजर रहेगी। इनमें से कुछ कंपनियों ने 15 अक्टूबर को तिमाही नतीजे जारी किए और कुछ कंपनियां आज नतीजों को जारी करेंगी। इसके अलावा बुधवार को बाजार बंद होने के बाद Bharat Electronics समेत कुछ कंपनियों ने कारोबार से जुड़े नए डेवलपमेंट्स की घोषणा की। आइए जानते हैं और कौन से शेयर गुरुवार को फोकस में रहेंगे...

आज इन कंपनियों के आएंगे ​नतीजे

इंफोसिस, विप्रो, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, नेस्ले इंडिया, LTIMindtree, इटरनल, जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर, इंडियन बैंक, आलोक इंडस्ट्रीज, CIE ऑटोमोटिव इंडिया, क्रिजैक, साइएंट, गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, इंडियन ओवरसीज बैंक, आईवैल्यू इंफोसॉल्यूशंस, कजारिया सेरामिक्स, मास्टेक, मेट्रो ब्रांड्स, पंजाब एंड सिंध बैंक, रैलिस इंडिया, साउथ इंडियन बैंक, सनटेक रियल्टी, विक्रम सोलर, वारी एनर्जीज और जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज।


Axis Bank: जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 26.4% घटकर 5,089.6 करोड़ रुपये रह गया। शुद्ध ब्याज आय 1.9% बढ़कर 13,744.6 करोड़ रुपये हो गई। ग्रॉस NPA घटकर 1.46% और नेट NPA गिरकर 0.44% पर आ गया।

HDFC Life Insurance Company: सितंबर 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 3% बढ़कर 448.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। शुद्ध प्रीमियम आय 13.6% बढ़कर 18,871.2 करोड़ रुपये हो गई।

L&T Finance: सितंबर 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 5.6% बढ़कर 734.8 करोड़ रुपये हो गया। रेवेन्यू 7.9% की बढ़ोतरी के साथ 4,335.8 करोड़ रुपये हो गया। शुद्ध ब्याज आय 10.3% बढ़कर 2,403.1 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

HDB Financial Services: सितंबर 2025 तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 1.6% गिरकर 581.4 करोड़ रुपये रह गया। शुद्ध ब्याज आय 19.6% के उछाल के साथ 2,192.5 करोड़ रुपये हो गई। एसेट्स अंडर मैनेजमेंट 12.8% बढ़कर 1,11,721 करोड़ रुपये पर पहुंच गए।

Oberoi Realty: सितंबर 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 29% बढ़कर 760.3 करोड़ रुपये हो गया। रेवेन्यू 34.8% की बढ़ोतरी के साथ 1,779 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Delta Corp: सितंबर 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 7% गिरकर 25.1 करोड़ रुपये पर आ गया। रेवेन्यू 0.4% बढ़कर 182.8 करोड़ रुपये हो गया।

Angel One: सितंबर 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 50% गिरकर 211.7 करोड़ रुपये रह गया। रेवेन्यू 20.7% घटकर 1,201.8 करोड़ रुपये पर आ गया।

Network18 Media and Investments: सितंबर 2025 तिमाही में नए बिजनेस से ऑपरेटिंग रेवेन्यू सालाना आधार पर 7.2% बढ़कर 477.2 करोड़ रुपये हो गया। ऑपरेटिंग EBITDA 5.1% की बढ़ोतरी के साथ 7.4 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।

KEI Industries: सितंबर 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 31.5% बढ़कर 203.5 करोड़ रुपये हो गया। रेवेन्यू 19.4% की बढ़ोतरी के साथ 2,726.3 करोड़ रुपये रहा।

Bharat Electronics: कंपनी को 29 सितंबर से अब तक 592 करोड़ रुपये के अतिरिक्त ऑर्डर मिले हैं। प्रमुख ऑर्डर्स में टैंक सबसिस्टम और ओवरहॉलिंग, कम्युनिकेशन इक्विपमेंट, कॉम्बैट मैनेजमेंट सिस्टम्स, शिप डेटा नेटवर्क, ट्रेन टक्कर बचाव प्रणाली (कवच), लेजर डैजलर, जैमर, अपग्रेड और पुर्जे शामिल हैं।

Hero MotoCorp: कंपनी ने ओनेक्स समूह की कंपनी नोरिया मोटोस के साथ साझेदारी में स्पेन गणराज्य में आधिकारिक तौर पर एंट्री करने और यूरो 5+ मॉडल पेश करने की घोषणा की है।

KEC International: कंपनी को सऊदी अरब में 380 केवी GIS सबस्टेशन के डिजाइन, सप्लाई और इंस्टॉलेशन के लिए 1,038 करोड़ रुपये का एक नया ऑर्डर मिला है।

Indian Energy Exchange: सेबी ने इंडियन एनर्जी एक्सचेंज के शेयरों से जुड़े एक इनसाइडर ट्रेडिंग केस में एक बड़ा आदेश दिया है। सेबी ने लगभग एक महीने पहले की गई जांच और तलाशी अभियान के बाद 173 करोड़ रुपये से अधिक के इनसाइडर ट्रेडिंग लेनदेन का खुलासा किया। 8 लोगों को अगले आदेश तक सिक्योरिटीज मार्केट में गतिविधि करने से रोक दिया गया है।

Nifty Outlook: 16 अक्टूबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम; जानिए एक्सपर्ट से

आज मेनबोर्ड सेगमेंट में इन कंपनियों की लिस्टिंग

केनरा रोबैको एसेट मैनेजमेंट कंपनी

रूबिकॉन रिसर्च

अनंतम हाईवे ट्रस्ट (इनविट)

ये शेयर करेंगे एक्स-डिविडेंड, एक्स-बोनस और एक्स-स्प्लिट ट्रेड

एलिकॉन इंजीनियरिंग कंपनी

कॉनकॉर्ड कंट्रोल सिस्टम्स

वेलक्योर ड्रग्स एंड फार्मा

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।