Credit Cards

Nifty Outlook: 16 अक्टूबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम; जानिए एक्सपर्ट से

Nifty Outlook: दो दिन की गिरावट के बाद निफ्टी ने बुधवार को जबरदस्त रिकवरी की और 178 अंकों की तेजी से बंद हुआ। अब एक्सपर्ट मानते हैं कि 25,400-25,500 का दायरा अहम रहेगा, जहां से बड़ा ब्रेकआउट या करेक्शन तय हो सकता है। जानिए डिटेल।

अपडेटेड Oct 15, 2025 पर 10:00 PM
Story continues below Advertisement
SBI Securities के सुदीप शाह ने बताया कि 25,450 का स्तर निफ्टी के लिए अहम रेजिस्टेंस रहेगा।

Nifty Outlook: दो दिन की प्रॉफिट बुकिंग के बाद बुधवार को निफ्टी 50 ने एक बार फिर अपनी रफ्तार पकड़ी। इंडेक्स 178 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ, जिससे बाजार में फिर से पॉजिटिव सेंटीमेंट लौट आया। सुबह बाजार ने सकारात्मक शुरुआत की और पूरे सत्र में मजबूती बनी रही। बीच-बीच में आई हल्की गिरावट को निवेशकों ने खरीदारी के मौके की तरह इस्तेमाल किया। इसी वजह से निफ्टी दिन के उच्च स्तरों के करीब बंद हुआ।

डेली चार्ट पर एक लंबी बुल कैंडल बनती दिखी, जो यह संकेत देती है कि मंगलवार की कमजोरी के बाद बुल्स ने जोरदार वापसी की है।

अब गुरुवार, 16 अक्टूबर को निफ्टी की चाल कैसी रहेगी, कौन से लेवल अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं कि बुधवार को बाजार में क्या खास हुआ।


इन शेयरों में सबसे ज्यादा हलचल

निफ्टी के प्रमुख शेयरों में Bajaj Finance, Nestle India, और Bajaj Finserv टॉप गेनर रहे। वहीं Infosys, Bajaj Auto, और Tata Motors प्रमुख लूजर रहे।

बुधवार को खरीदारी का रुझान लगभग हर सेक्टर में देखने को मिला। Nifty Media को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। इनमें Realty, PSU Bank, और Metal इंडेक्स ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया।

Nifty Midcap 100 और Smallcap 100 इंडेक्स ने भी बेंचमार्क इंडेक्स के साथ तालमेल रखते हुए जोरदार तेजी दिखाई।

निफ्टी पर एक्सपर्ट की राय

HDFC Securities के नागराज शेट्टी के मुताबिक, निफ्टी फिलहाल ऐसे स्तर के पास है जहां से बड़ा ब्रेकआउट हो सकता है। इसमें कई रेजिस्टेंस लेवल शामिल हैं। जैसे कि डाउनट्रेंड लाइन, पिछला स्विंग हाई और हालिया दिनों की ऊपरी रेंज, जो करीब 25,400-25,500 के बीच है।

उन्होंने कहा कि निफ्टी का रुझान अभी भी मजबूत है। अगर इंडेक्स 25,500 के ऊपर निकलता है, तो जल्द ही 25,700-25,800 तक की तेजी देखने को मिल सकती है। वहीं, नीचे की ओर 25,200 पर सपोर्ट बना हुआ है।

25450 का स्तर अहम रेजिस्टेंस

SBI Securities के सुदीप शाह ने बताया कि 25,450 का स्तर निफ्टी के लिए अहम रेजिस्टेंस रहेगा, जो 18 सितंबर के पिछले स्विंग हाई के बराबर है। अगर निफ्टी इस स्तर के ऊपर बंद होता है, तो रैली 25,650 तक बढ़ सकती है। वहीं, 25,200-25,150 का दायरा मजबूत सपोर्ट रहेगा।

LKP Securities के रूपक डे के अनुसार, निफ्टी ने पिछले सेशन की कमजोरी के बाद बढ़िया रिकवरी की और 25,250-25,300 की रेजिस्टेंस रेंज के ऊपर बंद हुआ। शॉर्ट टर्म में वे 25,500–25,600 तक की तेजी की उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन अगर इंडेक्स 25,250 के नीचे गिरता है तो हल्का करेक्शन आ सकता है।

Stocks to Watch: 16 अक्टूबर को फोकस में रहेंगे ये 15 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

HDFC Securities के नंदीश शाह का मानना है कि अगर निफ्टी लगातार 25,400 के ऊपर टिके रहता है, तो यह एक साफ-साफ टेक्निकल ब्रेकआउट होगा। इससे इंडेक्स 25,669 तक जा सकता है, जबकि सपोर्ट अब ऊपर खिसककर 25,150 पर पहुंच गया है।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।