आज IT शेयरों में जोरदार गिरावट देखने के मिली है। INTRADAY में निफ्टी IT इंडेक्स करीब तीन फीसदी टूट गया। विप्रो, इंफोसिस, TCS 2.5 फीसदी फिसले हैं। इसी तरह न्यूजेन सॉफ्टवेयर में 12 फीसदी, एक्सिसकेड्स में करीब 4 फीसदी, एलटीआई माइंड ट्री में 2.5 फीसदी और एम्फेसिस में 2.25 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली है।