Tata Stocks: टाटा ग्रुप को 6 महीने में लगा ₹8.2 लाख करोड़ का झटका, क्या यह है शेयर खरीदने का मौका?

Tata Group Stocks: देश के सबसे बड़े कॉरपोरेट घरानों में से एक, टाटा ग्रुप को शेयर बाजार में आई हालिया गिरावट से काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है। टाटा ग्रुप की शेयर बाजार में कुल 24 कंपनियां सूचीबद्ध हैं। इन कंपनियों की कुल मार्केट वैल्यू पिछले 6 महीनों में 8.2 लाख करोड़ रुपये कम हो गई है। अगर प्रतिशत में बात करें तो पिछले छह महीनों में, टाटा ग्रुप के वैल्यूएशन में 24% की गिरावट आई है

अपडेटेड Mar 05, 2025 पर 5:14 PM
Story continues below Advertisement
Tata Group Stocks: टाटा मोटर्स के मार्केट कैप में पिछले 6 महीने के दौरान 1.7 लाख करोड़ की गिरावट आई है

Tata Group Stocks: देश के सबसे बड़े कॉरपोरेट घरानों में से एक, टाटा ग्रुप को शेयर बाजार में आई हालिया गिरावट से काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है। टाटा ग्रुप की शेयर बाजार में कुल 24 कंपनियां सूचीबद्ध हैं। इन कंपनियों की कुल मार्केट वैल्यू पिछले 6 महीनों में 8.2 लाख करोड़ रुपये कम हो गई है। अगर प्रतिशत में बात करें तो पिछले छह महीनों में, टाटा ग्रुप के वैल्यूएशन में 24% की गिरावट आई है। सबसे अधिक नुकसान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और टाटा मोटर्स को झेलना पड़ा है।

टाटा ग्रुप के कंपनियों की कुल मार्केट वैल्यू सितंबर 2024 में 34.77 लाख करोड़ रुपये के अपने शिखर थी। ACE इक्विटी के आंकड़ों के मुताबिक, टाटा ग्रुप की मार्केट वैल्यूएशन फिलहाल घटकर 26.5 लाख करोड़ रुपये पर आ गई है। टाटा ग्रुप की मार्केट वैल्यू में यह कमी ऐसे समय में आई है, जब शेयर बाजार में पिछले 29 सालों की सबसे लंबी गिरावट जारी है। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की लगातार बिकवाली के चलते शेयर बाजार पर दबाव देखा जा रहा है

TCS, टाटा मोटर्स को भारी नुकसान

टाटा ग्रुप की सबसे मूल्यवान कंपनी और भारत की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के मार्केट वैल्यू में हालिया शिखर से 3.67 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है। इसके शेयर पिछले छह महीनों में 22.5% तक गिर चुके हैं। वहीं पैसेंजर और कमर्शियल वाहन बनाने वाली कंपनी टाटा मोटर्स को भी तगड़ा नुकसान हुआ है। कंपनी के शेयरों में पिछले 6 महीनों में 42.78% की गिरावट आई है, जिससे इसके मार्केट कैप में 1.7 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।


कंज्यूमर-फेसिंग कंपनियों पर असर

टाटा ग्रुप के कंज्यूमर फेसिंग कारोबार भी इस मंदी से अछूते नहीं रहे। वेस्टसाइड और जूडियो जैसे ब्रांडों के लिए जानी जाने वाली रिटेल कंपनी ट्रेंट के शेयरों में 29.7% की गिरावट आई है, जिससे 74,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इसी तरह, लग्जरी घड़ियां और ज्वैलरी बेचने वाली कंपनी टाइटन ने 47,700 करोड़ रुपये गंवाए हैं और इसके शेयरों में पिछले छह महीनों में लगभग 15% की गिरावट आई है।

टाटा पावर, टाटा कंज्यूमर के शेयर 20% से अधिक गिरे

टाटा पावर के शेयरों में पिछले 6 महीनों में 21% की गिरावट आई है, जिससे इसका मार्केट वैल्यूएशन 29,000 करोड़ रुपये कम हो गया है। वहीं टाटा सॉल्ट और टाटा टी जैसे उत्पादों को बेचने वाली टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयरों में पिछले 6 महीनों में 20.38% की गिरावट आई है, जिससे कंपनी का मार्केट कैप 24,000 करोड़ रुपये कम हो गया है।

टाटा टेक और टाटा एलेक्सी को बड़ा झटका

हाल ही में सफल आईपीओ लॉन्च करने वाली टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयरों में 37.72% की गिरावट आ चुकी है, जिससे इसकी मार्केट वैल्यू 16,000 करोड़ रुपये कम हो गई है। वहीं टाटा एलेक्सी ने 31% की गिरावट देखी है, जिससे इसका मार्केट कैप 15,000 करोड़ रुपये कम हो गया है।

हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में मजबूती

टाटा ग्रुप की अधिकतर शेयरों में जहां बिकवाली देखने को मिली। वहीं ग्रुप की होटल कंपनियों ने बाजार में मजबूती दिखाई। ताज ब्रांड की मालिक इंडियन होटल्स के शेयरों में पिछले 6 महीनों में 10% से अधिक की तेजी आई और इसका मार्केट कैप इस दौरान 9,700 करोड़ रुपये बढ़ा है। वहीं बनारस होटल्स के शेयर 46% चढ़ गए हैं, जो कि महाकुंभ के दौरान बनारस के पर्यटन और ट्रैवल सेक्टर में आई उछाल को दिखाता है।

लंबी अवधि के निवेशकों के लिए मौका?

शेयर बाजार में जारी इस गिरावट के बावजूद, एक्सपर्ट्स का मानना है कि लंबी अवधि के लिए निवेशकों के लिए यह एक सुनहरा अवसर हो सकता है। ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने बुधवार 5 मार्च को जारी एक रिपोर्ट में टाटा मोटर्स के शेयर को इक्वल-वेट की रेटिंग के साथ 853 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह इस शेयर में मौजूदा स्तर से करीब 38 फीसदी तेजी की संभावना जताता है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने भी इस शेयर की रेटिंग बढ़ाकर 'आउटपरफॉर्म' कर दी है और इसे 930 रुपये का टारगेट दिया है।

इसके अलावा इनक्रीड इक्विटीज ने हाल ही में TCS के शेयरों को 'ADD' की रेटिंग दी और इसके लिए 3,925 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह इसके शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 12.7 फीसदी तेजी का अनुमान जताता है।

यह भी पढ़ें- झूठ बोला Gensol Engineering ने? केयर रेटिंग्स के बाद ICRA ने भी घटाई रेटिंग

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।