Stock Market Holidays: साल 2026 में 15 दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, कब-कब है छुट्टी? देखें पूरा कैलेंडर

Stock Market Holiday 2026: नए साल 2026 में शेयर बाजार में निवेश और ट्रेडिंग करने वालों के लिए काम की खबर है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने नए साल 2026 के लिए आधिकारिक ट्रेडिंग हॉलिडे कैलेंडर जारी कर दिया है। इस कैलेंडर के मुताबिक, अगले साल शेयर बाजार कुल 15 दिनों तक बंद रहेगा

अपडेटेड Dec 29, 2025 पर 1:02 PM
Story continues below Advertisement
Stock Market Holiday 2026: जनवरी 2026 में शेयर बाजार केवल एक दिन 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) को बंद रहेगा

Stock Market Holiday 2026: नए साल 2026 में शेयर बाजार में निवेश और ट्रेडिंग करने वालों के लिए काम की खबर है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने नए साल 2026 के लिए आधिकारिक ट्रेडिंग हॉलिडे कैलेंडर जारी कर दिया है। इस कैलेंडर के मुताबिक, अगले साल शेयर बाजार कुल 15 दिनों तक बंद रहेगा। ये छुट्टियां राष्ट्रीय अवकाशों और प्रमुख धार्मिक त्योहारों के चलते रहेंगी।

खास बात यह है कि इन 15 छुट्टियों में से 5 छुट्टियां सोमवार या शुक्रवार को पड़ रही हैं। ऐसे में ट्रेडर्स और निवेशकों को कई मौकों पर लंबे वीकेंड का फायदा मिल सकता है। शेयर बाजार की छुट्टियां निवेशकों की ट्रेडिंग प्लानिंग और पोर्टफोलियो स्ट्रैटेजी पर सीधा असर डालती हैं, इसी वजह से NSE के हॉलिडे शेड्यूल का इंतजार हर साल बेसब्री से किया जाता है।

बजट वाले दिन खुलेगा शेयर बाजार?

2026 में बजट को लेकर भी मार्केट पार्टिसिपेट्स की नजर बनी हुई है। संभावना है कि केंद्रीय वित्त मंत्री 1 फरवरी 2026 को बजट पेश करेंगी, जो रविवार का दिन होगा। पिछले कई सालों की परंपरा को देखें तो अगर बजट शनिवार या रविवार को आता है, तो उस दिन शेयर बाजार में एक स्पेशल ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया जाता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बजट से जुड़े बड़े ऐलानों पर निवेशक तुरंत प्रतिक्रिया दे सकें। ऐसे में 1 फरवरी 2026 को बाजार खुला रहने की प्रबल संभावना जताई जा रही है, हालांकि अभी इसकी औपचारिक घोषणा नहीं हुई है।


किस महीने कितनी छुट्टियां रहेंगी?

NSE के जारी कैलेंडर के अनुसार, जनवरी 2026 में शेयर बाजार केवल एक दिन 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) को बंद रहेगा। फरवरी में कोई भी ट्रेडिंग हॉलिडे नहीं होगी। हालांकि मार्च में सबसे अधिक तीन छुट्टियां पड़ रही है। अप्रैल और मई में दो-दो दिन बाजार बंद रहेगा, जबकि जून में एक दिन की छुट्टी तय की गई है।

जुलाई और अगस्त में निवेशकों को राहत मिलेगी क्योंकि इन दोनों महीनों में कोई भी ट्रेडिंग हॉलिडे नहीं है। सितंबर में बाजार एक दिन बंद रहेगा। वहीं अक्टूबर और नवंबर में दो-दो दिन ट्रेडिंग नहीं होगी। साल के आखिरी महीने दिसंबर 2026 में सिर्फ एक दिन शेयर बाजार बंद रहेगा।

यह इन्फोग्राफ़िक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 2026 के 15 कारोबारी अवकाशों और सप्ताहांत पर पड़ने वाली 4 अतिरिक्त छुट्टियों की जानकारी देता है।

कुल मिलाकर, 2026 में निवेशकों को पहले से अपनी ट्रेडिंग और निवेश रणनीति बनाने के लिए छुट्टियों का पूरा कैलेंडर मिल गया है, जिससे वे लंबे वीकेंड और कम ट्रेडिंग वाले दिनों को ध्यान में रखते हुए बेहतर प्लानिंग कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें- Share Market Down: इन 5 कारणों से गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स दिन के हाई से 500 अंक टूटा, ये शेयर लुढ़के

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।