Credit Cards

Stock Market Holiday: अप्रैल में 3 दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, नहीं होगा BSE-NSE में कारोबार, जानिये कारण

Stock Market Holiday in April 2025: फाइनेंशियल ईयर 2025-26 की शुरुआत के साथ ही भारतीय शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव रहा। सोमवार 7 अप्रैल का दिन ब्लैक मंडे रहा क्योंकि एक समय शेयर बाजार का सेंसेक्स 3,900 अंक तक गिर गया

अपडेटेड Apr 08, 2025 पर 3:42 PM
Story continues below Advertisement
Stock Market Holiday in April 2025: अप्रैल में शेयर बाजार शनिवार-रविवार के अलावा तीन दिन बंद रहने वाला है।

Stock Market Holiday in April 2025: फाइनेंशियल ईयर 2025-26 की शुरुआत के साथ ही भारतीय शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव रहा। सोमवार 7 अप्रैल का दिन ब्लैक मंडे रहा क्योंकि एक समय शेयर बाजार का सेंसेक्स 3,900 अंक तक गिर गया। वहीं इस महीने अप्रैल में शेयर बाजार शनिवार-रविवार के अलावा तीन दिन बंद रहने वाला है। इन छुट्टियों के कारण दो लंबे वीकेंड का मौका भी आम लोगों को मिल रहा है। इससे शेयर बाजार में पैसा निवेश करने वाले निवेशकों को अपनी रणनीति दोबारा तय करने का समय मिलेगा।

अप्रैल 2025 में शेयर बाजार की छुट्टियां

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) अप्रैल में इन तारीखों पर बंद रहेगा।


10 अप्रैल (गुरुवार): महावीर जयंती

14 अप्रैल (सोमवार): डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती

18 अप्रैल (शुक्रवार): गुड फ्राइडे

ये सभी छुट्टियां इक्विटी, डेरिवेटिव्स और करेंसी ट्रेडिंग सेगमेंट्स पर लागू होंगी।

दो लंबे वीकेंड्स का फायदा - इन छुट्टियों के कारण अप्रैल में दो लंबे वीकेंड्स हैं।

12 से 14 अप्रैल (शनिवार से सोमवार): अंबेडकर जयंती की वजह से तीन दिन की छुट्टी

18 से 20 अप्रैल (शुक्रवार से रविवार): गुड फ्राइडे से शुरू होने वाला दूसरा लंबा वीकेंड

ये छुट्टियां ऐसे समय में आ रही हैं जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हालिया टैरिफ ऐलान के कारण वैश्विक बाजारों में भारी गिरावट देखी जा रही है। ऐसे में शेयर बाजार की यह छुट्टियां निवेशकों को अपनी रणनीति पर दोबारा विचार करने का मौका देगी। कुल मिलाकर अप्रैल का महीना बाजार की तेज़ी-नरमी के बीच थोड़ा ठहराव लेकर आया है।

आने वाले महीनों शेयर मार्केट कब-कब बंद रहेगा

1 मई (गुरुवार): महाराष्ट्र दिवस

15 अगस्त (शुक्रवार): स्वतंत्रता दिवस

27 अगस्त (बुधवार): गणेश चतुर्थी

2 अक्टूबर (गुरुवार): गांधी जयंती

21-22 अक्टूबर (मंगलवार-बुधवार): दिवाली अवकाश

5 नवंबर (बुधवार): प्रकाश पर्व

25 दिसंबर (गुरुवार): क्रिसमस

EPFO का बड़ा फैसला! PF निकालने के लिए नहीं लगेगा कैंसिल चेक, न कंपनी की मंजूरी, 2 दिन

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।