Stock Market: इंट्राडे में करनी है कमाई तो इन शेयरों पर लगाए दांव, खबरों के दम पर मिल सकता है मुनाफा

यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर

अपडेटेड Oct 21, 2022 पर 9:38 AM
Story continues below Advertisement
IEX में वॉल्यूम में गिरावट से ऑपरेटिंग प्रॉफिट 10% गिरा है। वॉल्यूम में 9% की गिरावट रही है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Stocks In News Today: शेयरों की हर चाल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।

    Dhanlaxmi Bank पर फोकस

    20 अक्टूबर की शाम को जमा की गई एक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार बैंक में लगभग 13 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाले नौ शेयरधारकों ने ईजीएम बुलाई है। रवींद्रन पिल्लई के अलावा अन्य शेयरधारकों में बी गोविंदन, हरेंद्रन सी के, राजेश के, विंसेंट सी.डी, विपिन ए.एस, श्रीदेवी के, जॉर्ज कोल्लन्नूर और बी शशिधरन शामिल हैं।शेयरधारकों के एक वर्ग और मैनेजमेंट के बीच सत्ता संघर्ष के कारण धनलक्ष्मी बैंक पिछले कुछ समय से टॉप मैनेजमेंट स्तर पर दिक्कतों का सामना कर रहा है।


    एक्सचेंज नोटिफिकेशन के अनुसार शेयरधारकों ने वेतन और मजदूरी, केंद्रीय और राज्य करों जैसे वैधानिक भुगतानों को छोड़कर सभी कैपिटल और रेवन्यू खर्च के संबंध में प्रबंध निदेशक और सीईओ द्वारा प्रयोग की जाने वाली सभी शक्तियों को निलंबित करने की मांग की है।

    PNB Housing पर फोकस

    हरदयाल प्रसाद ने MD & CEO पद से इस्तीफा दिया है। Girish Kousgi नए MD & CEO नियुक्त किए गए है।

    ITC पर फोकस

    सिगरेट से लेकर एमएमसीजी और होटल तक के बिजनेस में मौजूद कंपनी आईटीसी लिमिटेड (ITC Ltd) ने गुरुवार 20 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2022) के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सिंतबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 20 फीसदी बढ़कर 4,466 करोड़ रुपये। इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 3,697 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।इसके पहले जून 2022 तिमाही में कंपनी का मुनाफा 4,169 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह तिमाही आधार पर कंपनी के मुनाफे में 7.1 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। ITC का स्टैंडअलोन रेवेन्यू (एक्साइज ड्यूटी को हटाकर) सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 26.6 फीसदी बढ़कर 16,130 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 12,731 करोड़ रुपये था। हालांकि तिमाही आधार पर कंपनी का रेवेन्यू करीब 6.7 फीसदी घटा है, जो जून तिमाही में 17.289 करोड़ रुपये था।

    Share Market: 17683-725 का अहम रेजिस्टेंस पार हुआ तो आज निफ्टी में 17800 का स्तर संभव है

    TATA CONS पर फोकस

    Q2 में जमीन बेचने से 111 करोड़ रुपये का एकमुश्त फायदा हुआ है । घरेलू ब्रांडेड आय ग्रोथ 9.2% रही। घरेलू फूड कारोबार में 29% की ग्रोथ रही। नमग सेगमेंट में डबल डिजिट आय ग्रोथ रही। 'सम्पन्न' पोर्टफोलियो में डबल डिजिट ग्रोथ रही। Starbucks में आय ग्रोथ 57% रही है।

    AXIS BANK फोकस में

    बैंक का मुनाफा (Axis Bank Profit) साल दर साल आधार पर 70 फीसदी बढ़कर 5,329.77 करोड़ रुपये रहा। बैंक ने एक साल पहले की समान अवधि में 3,133 करोड़ रुपये प्रॉफिट कमाया था। इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बैंक का मुनाफा 4,125 करोड़ रुपये था।

    एक्सिस बैंक प्राइवेट सेक्टर का बैंक है। इसके नतीजे एनालिस्ट्स के अनुमान से बेहतर रहे हैं। एनालिस्ट्स ने बैंक के प्रॉफिट की ग्रोथ साल दर साल आधार पर 45 फीसदी रहने की उम्मीद जताई थी। सितंबर तिमाही में बैंक की कोर इनकम की ग्रोथ अच्छी रही। बैंक की एसेट क्वालिटी में भी सुधार देखने को मिला।

    फोकस में SHRIRAM TRANSPORT FINANCE

    NIM ग्रोथ 11 तिमाहियों में सबसे बेहतर रहा है। AUM 11.2% बढ़कर 1.35 लाख करोड़ रुपये रहा है। Q2 में डिस्बर्सल 19.5% से बढ़कर 17769 करोड़ रुपये रहा। डिस्बर्सल के लिहाज से सबसे अच्छी तिमाही रही है। CV बुक में 13.3% की ग्रोथ रही है। न्यू CV बुक 17 तिमाहियों के बाद पॉजिटिव पहुंची।

    फोकस में IEX

    वॉल्यूम में गिरावट से ऑपरेटिंग प्रॉफिट 10% गिरा है। वॉल्यूम में 9% की गिरावट रही है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।