ग्लोबल मार्केट से आज अच्छे संकेत नहीं हैं। एशियाई बाजारों पर दबाव है। SGX NIFTY में फ्लैट कारोबार देखने को मिल रहा है। बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी से अमेरिकी बाजार पर प्रेशर देखने को मिला है। कल DOW और NASDAQ दूसरे दिन गिरकर बंद हुए थे।
ग्लोबल मार्केट से आज अच्छे संकेत नहीं हैं। एशियाई बाजारों पर दबाव है। SGX NIFTY में फ्लैट कारोबार देखने को मिल रहा है। बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी से अमेरिकी बाजार पर प्रेशर देखने को मिला है। कल DOW और NASDAQ दूसरे दिन गिरकर बंद हुए थे।
कल के कारोबर में भारतीय बाजारों पर ग्लोबल कमजोरी का भी असर देखने को नहीं मिला था। एफएमसीजी, आईटी, मेटल, तेल और गैस शेयर कल तेजी में दिखे। सेंसेक्स कल 96 अंकों का बढ़त के साथ 59203 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 52 अंकों की तेजी के साथ 17564 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर बुलिश कैंडल बनाया था।
आज निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17461 और उसके बाद दूसरे सपोर्ट 17422 और 17360 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17585 फिर 17624 और 17686 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
वहीं, निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 39915 और उसके बाद 39830 और 39693 पर दूसरे सपोर्ट हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 40190 फिर 40274 और 40412 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
आज के लिए निफ्टी और बैंक निफ्टी में क्या हो रणनीति
निफ्टी पर रणनीति की बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इसके लिए पहला रेजिस्टेंस 17623-17659 पर और दूसरा बड़ा रजिस्टेंस 17683-17725 है। इसका पहला बेस 17461-17409 पर और दूसरा बड़ा बेस 17371-17321 पर है। कल पहले बेस से उछाल आया था।
17421 दिन का निचला स्तर था। FIIs के आंकड़े अच्छे हैं। कैश में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। ये हफ्ता छोटा है। इसमें कॉल राइटर्स हावी हो सकते हैं। वीकली आंकड़ों के मुताबिक 17441-371 बेस जोन है। निफ्टी के लिए 17659-683 पर रेजिस्टेंस दिख रहा है। खरीदें, गिरावट पर और खरीदें, लॉन्ग बने रहें। इंडेक्स के बजाए स्टॉक फ्यूचर्स में ज्यादा पैसा बनेगा। 17683-725 का अहम रेजिस्टेंस पार हुआ तो आज निफ्टी में 17800 संभव है।
निफ्टी बैंक पर रणनीति की बात करते हुए वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इसके लिए पहला रेजिस्टेंस 40241-40410 पर और बड़ा रेजिस्टेंस 40590-40760 है। इसका पहला बेस 39910-39786 और बड़ा बेस 39610-39490 है। कल बैंक निफ्टी शुरुआत में लड़खड़ाया लेकिन आखिरी घंटे में अच्छे स्विंग देखने को मिले। पहले बेस से अच्छा रिवर्सल देते हुए कल ये 40000 के ऊपर बंद हुआ। 40000-39700 के जोन में पुट राइटिंग नजर आई है। गिरावट पर खरीदारी करें, अच्छे स्विंग मिल सकते हैं। 40410-590 मुश्किल जोन है। यहां मुनाफा बुक करने की कोशिश करें
40600 के ऊपर ही बैंक निफ्टी में बड़ा ब्रेकआउट दिखेगा।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।