Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

20 अक्टूबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1864.79 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 886.80 करोड़ रुपए की बिकवाली की

अपडेटेड Oct 21, 2022 पर 8:29 AM
Story continues below Advertisement
21 अक्टूबर को NSE पर 5 स्टॉक F&O बैन में हैं। इनमें BHEL, Delta Corp, Indiabulls Housing Finance, India Cements और Zee Entertainment Enterprises के नाम शामिल हैं

20 अक्टूबर को कारोबारी सत्र के आखिरी हिस्से में आई रकवरी के चलते बाजार लगातार 5वें दिन बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा। कल के कारोबर में भारतीय बाजारों पर ग्लोबल कमजोरी का भी असर देखने को नहीं मिला। एफएमसीजी, आईटी, मेटल, तेल और गैस शेयर कल तेजी में दिखे। सेंसेक्स कल 96 अंकों का बढ़त के साथ 59203 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 52 अंकों की तेजी के साथ 17564 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर बुलिश कैंडल बनाया।

GEPL Capital के विज्ञान सावंत के मुताबिक डेली टाइम फ्रेम पर निफ्टी ने 17400 पर स्थित गैप सपोर्ट के करीब बुलिश कैंडल पैटर्न बना लिया है। ये शॉर्ट्स से मीडियम टर्म के लिए निफ्टी के लिए एक अच्छा संकेत है। मोमेंटम इंडीकेटर RSI (relative strength index)भी 55 के ऊपर बना हुआ है। इसमें तेजी भी आती दिख रही है। ये भी शॉर्ट्स से मीडियम टर्म के लिए तेजी का संकेत है। ओवरऑल चार्ट पैटर्न और इंडीकेटर सेटअप पर नडर डालें तो निफ्टी के शॉर्ट्स से मीडियम टर्म 17770 और फिर उसके बाद 17919 तक जानें की संभावना बनती है।

कल की तेजी के बावजूद ब्रॉडर मार्केट दिग्गजों की तुलना में कमजोर प्रदर्शन करते दिखे। Nifty Midcap 100 index कल 0.3 फीसदी की कमजोरी के बाद बंद हुआ। वहीं, Smallcap 100 index 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ था।


यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17461 और उसके बाद दूसरे सपोर्ट 17422 और 17360 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17585 फिर 17624 और 17686 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Nifty Bank

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 39915 और उसके बाद 39830 और 39693 पर दूसरे सपोर्ट हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 40190 फिर 40274 और 40412 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

कॉल ऑप्शन डेटा

18000 की स्ट्राइक पर 67.77 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो अक्टूबर सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 17500 पर सबसे ज्यादा 52.74 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 18500 की स्ट्राइक पर 35.17 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है।

पुट ऑप्शन डेटा

16500 की स्ट्राइक पर 59.10 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो अक्टूबर सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। इसके बाद 17000 पर सबसे ज्यादा 55.14 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 17500 की स्ट्राइक पर 52.24 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट है।

हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर

इनमें Godrej Consumer Products, Hindustan Unilever, Indian Oil Corporation, Petronet LNG और SBI Life Insurance के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।

FII और DII आंकड़े

20 अक्टूबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1864.79 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 886.80 करोड़ रुपए की बिकवाली की।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

21 अक्टूबर को NSE पर 5 स्टॉक F&O बैन में हैं। इनमें BHEL, Delta Corp, Indiabulls Housing Finance, India Cements और Zee Entertainment Enterprises के नाम शामिल हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

56 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में 56 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Punjab National Bank, Nifty, ICICI Prudential Life Insurance Company, Vodafone Idea और Bank of Baroda के नाम शामिल हैं।

20 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 5 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Deepak Nitrite, Polycab India, Crompton Greaves Consumer Electrical, BHEL और Apollo Tyres के नाम शामिल हैं।

47 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Aarti Industries, AU Small Finance Bank, IDFC First Bank, IndusInd Bank और Axis Bank के नाम शामिल हैं।

सीधा सौदा- इन 20 स्टॉक्स में आज दिखेगा एक्शन जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

73 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें JK Cement, L&T Technology Services, Navin Fluorine International, Gujarat Gas और Muthoot Financeके नाम शामिल हैं।

21 और 22 अक्टूबर को आने वाले नतीजे

21 अक्टूबर को Reliance Industries, Hindustan Unilever, Bajaj Finserv, HDFC Life Insurance Company, JSW Steel, SBI Life Insurance Company, Ambuja Cements, Hindustan Zinc, Amber Enterprises India, CSB Bank, DLF, Finolex Industries, IDBI Bank, IRB Infrastructure Developers और United Spirits के सितंबर तिमाही के नतीजे आएंगे।

वहीं, 21 अक्टूबर को ICICI Bank, IDFC First Bank, Kotak Mahindra Bank, RBL Bank, Yes Bank, D-Link (India), Dodla Dairy, Indraprastha Gas, Jaiprakash Power Ventures, MCX India, RMC Switchgears और Sacheta Metals के सितंबर तिमाही के नतीजे आएंगे।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।