Credit Cards

सीधा सौदा- इन 20 स्टॉक्स में आज दिखेगा एक्शन जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

इन 20 स्टॉक्स में अपनी सूझ-बूझ से अपने पसंदीदा स्टॉक चुनकर निवेशक कमाई कर सकते हैं

अपडेटेड Oct 21, 2022 पर 8:11 AM
Story continues below Advertisement
ZENSAR TECH का Q2 में मुनाफा 24% गिरकर 56.8 करोड़ रुपये रहा जबकि आय 1,235 करोड़ रुपये रही
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

    आशीष वर्मा की टीम

    1) AXIS BANK (Green)

    Q2 में NII 31% बढ़कर 10360 करोड़ रुपये रही, मुनाफा 70% बढ़कर 5330 करोड़ रुपये रहा


    2) ITC (Green)

    Q2 में सभी सेगमेंट में कंपनी ने अच्छी ग्रोथ दर्ज की। आय 27% बढ़कर 16,129 करोड़ रुपये, मुनाफा 21% बढ़कर 4466 करोड़ रुपये रहा

    3) SHRIRAM TRANSPORT (Green)

    Q2 में NII 25% बढ़कर 2642 करोड़ रुपये, मुनाफा 38% बढ़कर 1067 करोड़ रुपये रहा

    4) L&T FINANCE HOLDINGS (Green)

    Q2 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 220 करोड़ रुपये से बढ़कर 410 करोड़ रुपये रहा। Q2 में कुल लोन बुक 3.6% बढ़कर 90,100 करोड़ रुपये रही

    5) NELCO (Green)

    Q2 में मुनाफा 31.5% बढ़कर 4.5 करोड़ रुपये, आय 23% बढ़कर 75 करोड़ रुपये रही

    6) SOUTH INDIAN BANK (Green)

    Q2 में आय 11% बढ़कर 1,995 करोड़ रुपये रही, मुनाफा 223 करोड़ रुपये रहा

    7) GIPCL (Red)

    Q2 में आय 22% गिरकर 252 करोड़ रुपये रही, मुनाफा 50% घटकर 27 करोड़ रुपये रहा

    8) DHAMPUR SUGAR (Red)

    Q2 में मुनाफा 54% घटकर 11 करोड़ रुपये रहा, मार्जिन 13.4% से गिरकर 5.7% रही

    9) NAZARA TECH (Red)

    Q2 में मुनाफा 2% गिरकर 10 करोड़ रुपये रहा, मार्जिन 14.5% से घटकर 5.2% रही। मनीष अग्रवाल ने कंपनी के CEO के पद से इस्तीफा दिया

    10) UBL (Green)

    Q2 में आय 18% बढ़कर 1,680 करोड़ रुपये रही, मुनाफा 67% बढ़कर 134 करोड़ रुपये रहा

    ITC Q2 Results: उम्मीदों से बेहतर रहे नतीजे, मुनाफा 20% बढ़कर 4,466 करोड़ हुआ, रेवेन्यू 27% उछला

    नीरज वाजपेयी की टीम

    1- HDFC BANK (Red)

    कल की गिरावट के बाद शेयर में भी दबाव दिख सकता है

    2- ICICI BANK (Red)

    कल की गिरावट के बाद शेयर में भी दबाव दिख सकता है

    3- SPANDANA SPHOORTY (Red)

    आज NBFC शेयरों में दबाव में कारोबार हो सकता है

    4- ZENSAR TECH (Red)

    Q2 में मुनाफा 24% गिरकर 56.8 करोड़ रुपये रहा, आय 1,235 करोड़ रुपये रही

    5- Lakshmi Machine Works (Green)

    Q2 में आय 51% बढ़कर 1,212 करोड़ रुपये, मुनाफा बढ़कर 129 करोड़ रुपये रहा

    6- ASIAN PAINTS (Green)

    2100 करोड़ रुपये के निवेश से कंपनी इमल्शन बनाने का प्लांट लगाएगी

    7- TANLA PLATFORMS (Green)

    Q2 में आय 842 करोड़ रुपये से बढ़कर 851 करोड़ रुपये रही, मुनाफा 110 करोड़ रुपये रहा

    8- ICRA (Green)

    Q2 में आय 52% बढ़कर 37 करोड़ रुपये रही, शेयर में तेजी संभव है

    9- MEGHMANI FINECHEM (Green)

    Q2 में मुनाफा 47 करोड़ रुपये से बढ़कर 92 करोड़ रुपये हुआ

    10- CANARA BANK (Green)

    Q2 में मुनाफा 1332 करोड़ रुपये से बढ़कर 2530 करोड़ रुपये रहा। Q2 में NII 6,273.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,434 करोड़ रुपये रही

    (डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।