सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-
Q2 में मुनाफा 24% गिरकर 56.8 करोड़ रुपये रहा, आय 1,235 करोड़ रुपये रही
5- Lakshmi Machine Works (Green)
Q2 में आय 51% बढ़कर 1,212 करोड़ रुपये, मुनाफा बढ़कर 129 करोड़ रुपये रहा
6- ASIAN PAINTS (Green)
2100 करोड़ रुपये के निवेश से कंपनी इमल्शन बनाने का प्लांट लगाएगी
7- TANLA PLATFORMS (Green)
Q2 में आय 842 करोड़ रुपये से बढ़कर 851 करोड़ रुपये रही, मुनाफा 110 करोड़ रुपये रहा
8- ICRA (Green)
Q2 में आय 52% बढ़कर 37 करोड़ रुपये रही, शेयर में तेजी संभव है
9- MEGHMANI FINECHEM (Green)
Q2 में मुनाफा 47 करोड़ रुपये से बढ़कर 92 करोड़ रुपये हुआ
10- CANARA BANK (Green)
Q2 में मुनाफा 1332 करोड़ रुपये से बढ़कर 2530 करोड़ रुपये रहा। Q2 में NII 6,273.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,434 करोड़ रुपये रही
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )