Credit Cards

Stock Market : बिग स्टॉक्स की लिस्ट में शामिल हुआ कोटक बैंक,इंटरग्लोब एविएशन, इन शेयरों में भी आगे मिल सकता है बड़ा प्रॉफिट

अनुज सिंघल ने कहा कि HPCL, BPCL, IOC पर फोकस रखें। कच्चा तेल $70 डॉलर के नीचे आया। कच्चे तेल का भाव 6 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा। इंट्रा डे में भाव दिसंबर 2021 के स्तर पर भी पहुंचे

अपडेटेड Mar 06, 2025 पर 10:37 AM
Story continues below Advertisement
अनुज सिंघल ने कहा कि कोटक महिंद्रा बैंक में कल अच्छा प्राइस एक्शन देखने को मिला। डेली चार्ट पर 20 DEMA पार करने में कामयाब रहा।

बाजार में गैप-अप टिक नहीं पाया। निफ्टी ऊपरी स्तरों से 100 प्वाइंट से ज्यादा फिसलकर 22300 के करीब पहुंचा है। HDFC BANK, भारती, ITC और ICICI बैंक ने दबाव बनाया है। ऐसे में हम आज आपको ऐसे सेक्टर और शेयरों के बारे में बताएंगे जो बाजार में आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे।

KOTAK MAHINDRA BANK

अनुज सिंघल ने कहा कि कोटक महिंद्रा बैंक में कल अच्छा प्राइस एक्शन देखने को मिला। डेली चार्ट पर 20 DEMA पार करने में कामयाब रहा। साढ़े तीन साल का चैनल भी पार करने के कगार पर है। पिछले 4 दिनों से औसतन 75% डिलिवरी वॉल्यूम देखने को मिल रहा ह। वायदा में शॉर्ट कवरिंग नजर आई।

CHOLAMANDLAM IN & FIN


अनुज सिंघल चोलामंडल फाइनेंस शेयर अच्छे मोमेंटम में है। 200 DMA के सपोर्ट पर अच्छी खरीदारी रही। 20 DEMA के ऊपर बंद होने में भी कामयाब है। पिछले दो दिनों से अच्छी डिलिवरी खरीदारी रही। RBI की ओर से लिक्विडिटी बढ़ाने से फायदा होगा।

फोकस में OMCs (GREEN)

अनुज सिंघल ने कहा कि HPCL, BPCL, IOC पर फोकस रखें। कच्चा तेल $70 डॉलर के नीचे आया। कच्चे तेल का भाव 6 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा। इंट्रा डे में भाव दिसंबर 2021 के स्तर पर भी पहुंचे। सिटीग्रुप ने कहा कि ब्रेंट में $60 प्रति बैरल तक गिरावट संभव है। क्रूड में गिरावट से OMCs के मार्जिन सुधरते हैं।

फोकस में पेंट, एयरलाइंस (GREEN)

अनुज सिंघल ने कहा कि एशियन पेंट्स, पिडिलाइट, इंटरग्लोबल एविएशन पर फोकस रखें। क्रूड में नरमी तीनों कंपनियों के लिए बेहद पॉजिटिव है। पेंट कंपनियों की लागत में क्रूड डेरिवेटिव का हिस्सा 25-30% है। क्रूड के दाम घटने से पेंट कंपनियों के मार्जिन सुधरते हैं। एयरलाइंस की लागत में क्रूड की हिस्सेदारी 40-45% है। सस्ता क्रूड एयरलाइंस के लिए बेहद पॉजिटिव है।

Stock Market: बाजार के लिए कैसा रहेगा आज ट्रेड सेटअप, अनुज सिंघल से जानें कौन से स्टॉक्स कर सकते हैं धमाल

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।