Stock market news : सेंसेक्स-निफ्टी में हल्की बढ़त के साथ हो रहा कारोबार, 12 अगस्त को इन अहम स्तरों पर रहेगी नजर
Stock market : 11 अगस्त को तेजड़ियों ने जोरदार वापसी की, बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में लगभग एक प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। कल बाजार को पीएसयू बैंकिंग, रियल्टी और ऑटो शेयरों से सबसे ज्यादा सपोर्ट मिला था
आज के दिन, निफ्टी के 24,400-24,800 के दायरे में कारोबार करने की उम्मीद है, जबकि बैंक निफ्टी का दायरा 54,800 और 56,200 के बीच रह सकता है
बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स मंगलवार, 12 अगस्त को बढ़त के साथ खुले हैं। आज लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में बढ़त देखने को मिल रही है। आज के शुरुआती कारोबार में आईटी और मेटल शेयरों से बाजार को मजबूत सपोर्ट मिल रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी तेजी का रुझान देखने को मिल रहा है।
सुबह लगभग 9:30 बजे, सेंसेक्स 112.60 अंक या 0.14 प्रतिशत बढ़कर 80,716.68 पर और निफ्टी 38.85 अंक या 0.16 प्रतिशत बढ़कर 24,623.90 पर था। लगभग 1952 शेयरों में तेजी, 783 शेयरों में गिरावट और 125 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।
निफ्टी के गेनर-लूजर
टाटा स्टील, हीरो मोटोकॉर्प, एलएंडटी, टेक महिंद्रा और रिलायंस इंडस्ट्रीज निफ्टी के टॉप गेनर हैं। वहीं, बजाज फाइनेंस, डॉ रेड्डीज, ग्रासिम, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक निफ्टी के टॉप लूजरों में शामिल हैं।
अलग-अलग सेक्टोरल इंडेक्सों में मिला-जुला रुख
शुरुआती कारोबार में अलग-अलग सेक्टोरल इंडेक्सों में मिला-जुला रुख देखने को मिला। निफ्टी मीडिया में सबसे ज़्यादा 1.10 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है। इसके बाद निफ्टी आईटी में 0.85 प्रतिशत, निफ्टी मेटल में 0.62 प्रतिशत और निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.40 प्रतिशत की बढ़त दिख रही है। निफ्टी ऑटो, निफ्टी एनर्जी और निफ्टी पीएसयू बैंक में भी बढ़त है।
वहीं दूसरी ओर निफ्टी बैंक में 0.18 प्रतिशत, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.15 प्रतिशत और निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.03 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी एफएमसीजी, निफ्टी इंफ्रा, निफ्टी फार्मा और निफ्टी रियल्टी में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX में 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ पर 12.20 पर आ गया है, इससे बाजार में थोड़ी स्थिरता लौटी है।
हुंडई मोटर इंडिया 3 फीसदी भागा
अलग-अलग शेयरों की बात करें तो हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के शेयरों में 3 प्रतिशत तक की बढ़त दर्ज की गई। गोल्डमैन सैक्स ने ग्रोथ के सकारात्मक संकेतों का हवाला देते हुए इस स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है। गोल्डमैन सैक्स ने इसके लिए 2,600 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य मूल्य दिया हो, जो एनएसई पर इसकी पिछली क्लोजिंग से 21 प्रतिशत की बढ़त की संभावना दिखाता है।
मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज के शेयरों में 5 प्रतिशत तक की तेजी
ब्लॉक डील विंडो के जरिए 578 करोड़ रुपये के शेयरों के बड़े सौदे के बाद मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज के शेयरों में 5 प्रतिशत तक की तेजी आई है। ब्लॉक डील विंडो में कंपनी के 1.10 करोड़ शेयर (15.67 प्रतिशत इक्विटी के बराबर), 523 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 578 करोड़ रुपये में ट्रांसफर हुए हैं। इससे पहले, ऐसी खबरें आई थीं कि प्रमोटर इकाई बेसेमर इंडिया कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेच देगी।
बाटा इंडिया 3 प्रतिशत नीचे
जून तिमाही (वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही) में फुटवियर बनाने वाली कंपनी बाटा इंडिया के नतीजे कमजोर रहे है। इसके चलते 12 अगस्त को कंपनी के शेयर 3 प्रतिशत गिरकर 1,152 रुपये पर आ गए है। 30 जून, 2025 को समाप्त तिमाही में, कंपनी का कंसोलीडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 70 प्रतिशत घटकर 52 करोड़ रुपये पर रहा है।
निफ्टी ने ज़ोरदार वापसी करते हुए कल 24,600 के ऊपर की क्लोजिंग दी। इससे बाजार का सेंटीमेंट कुछ सुधरा है। अब निफ्टी के लिए 24,630 से ऊपर एक निर्णायक बढ़त की ज़रूरत होगी ताकि रुझान और मज़बूत हो सके। इसके लिए 24,300 पर तत्काल सपोर्ट मौजूद है। इस स्तर के बने रहने पर आने वाले सत्रों में और बढ़त का रास्ता खुल सकता है।
बैंक निफ्टी ने भी 54,950 के अपने 100-ईएमए स्तर पर सपोर्ट हासिल करते हुए रिकवरी की है। इंडेक्स को 56,000 के आसपास कड़े रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, इसके लिए 54,900 पर मजबूत सपोर्ट है।
आज के दिन, निफ्टी के 24,400-24,800 के दायरे में कारोबार करने की उम्मीद है, जबकि बैंक निफ्टी का दायरा 54,800 और 56,200 के बीच रह सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।