Get App

2 मिनट में ₹300000 करोड़ की बारिश, डोनाल्ड ट्रंप के बदले मूड ने मार्केट में लौटाई रौनक, Sensex-Nifty में तेजी

Sensex-Nifty jumps: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मैक्सिको और कनाडा पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने के फैसले को फिलहाल रोक दिया है। इसके चलते एशियाई बाजारों में रौनक लौट आई और मार्केट खुलने के दो ही मिनट में निवेशकों की दौलत 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़ गई। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में अच्छी तेजी है

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 04, 2025 पर 9:32 AM
2 मिनट में ₹300000 करोड़ की बारिश, डोनाल्ड ट्रंप के बदले मूड ने मार्केट में लौटाई रौनक, Sensex-Nifty में तेजी
एक कारोबारी दिन पहले बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 319.22 प्वाइंट्स यानी 0.41% की गिरावट के साथ 77186.74 और निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 0.52%% यानी 121.10 प्वाइंट्स की फिसलन के साथ 23361.05 पर बंद हुआ था।

Sensex-Nifty jumps: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मैक्सिको और कनाडा पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने के फैसले को फिलहाल रोक दिया है। इसके चलते एशियाई बाजारों में रौनक लौट आई और मार्केट खुलने के दो ही मिनट में निवेशकों की दौलत 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़ गई। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में अच्छी तेजी है। निफ्टी के सभी सेक्टर्स के इंडेक्स ग्रीन हैं और सबसे अच्छा सपोर्ट ऑटो सेक्टर से मिल रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी का रुझान है। ओवरऑल बात करें तो BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 3.03 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया है यानी निवेशकों की दौलत मार्केट खुलते ही 3.03 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई है।

अब इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) फिलहाल 467.56 प्वाइंट्स यानी 0.61% की तेजी के साथ 77654.30 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 146.65 प्वाइंट्स यानी 0.63% के उछाल के साथ 23507.70 पर है। एक कारोबारी दिन पहले बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 319.22 प्वाइंट्स यानी 0.41% की गिरावट के साथ 77186.74 और निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 0.52%% यानी 121.10 प्वाइंट्स की फिसलन के साथ 23361.05 पर बंद हुआ था।

निवेशकों की दौलत में 3.03 लाख करोड़ रुपये का उछाल

एक कारोबारी दिन पहले यानी 3 फरवरी 2025 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 4,19,54,829.60 करोड़ रुपये था। आज यानी 4 फरवरी 2025 को मार्केट खुलते ही यह 4,22,57,970.28 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी 3,03,140.68 करोड़ रुपये बढ़ गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें