Stock Market Highlights:सेंसेक्स 1397 अंक चढ़ा, निफ्टी 23700 के ऊपर हुआ बंद, FMCG को छोड़ BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स चढ़े - live stock market today 4 feb updates bse nse sensex nifty latest news hfcl tata chemical kec international share price | Moneycontrol Hindi
Credit Cards

लाइव ब्लॉग

FEBRUARY 04, 2025/ 3:38 PM

Stock Market Highlights:सेंसेक्स 1397 अंक चढ़ा, निफ्टी 23700 के ऊपर हुआ बंद, FMCG को छोड़ BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स चढ़े

Stock Market Highlights: कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1397.07 अंक यानी 1.81 फीसदी की बढ़त के साथ 78,583.81 के स्तर पर बंद हुआ । वहीं निफ्टी 378.20 अंक यानी 1.62 फीसदी की बढ़त के साथ 23,739.25 के स्तर पर बंद हुआ

Story continues below Advertisement

Stock Market Highlights:निफ्टी करीब 1 महीने के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स, निफ्टी में 1.5% से ज्यादा की तेजी आई। मिडकैप,स्मॉलकैप इंडेक्स अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी बैंक इंडेक्स करीब 2% ऊपर रहा। सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो एफएमसीजी को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स को हरे निशान में बंद हुआ । बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 1 फीसदी चढ़ा है।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1397.07 अंक या

Stock Market Live Updates:बाजार में शानदार बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 77,740 के स्तर पर कामकाज कर रहा है। वहीं मेटल इंडेक्स 2% से ज्यादा चढ़ा हैं
FEBRUARY 04, 2025 3:35 PM IST

Stock Market Highlights: सेंसेक्स, निफ्टी में 1.5% से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुआ

निफ्टी करीब 1 महीने के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स, निफ्टी में 1.5% से ज्यादा की तेजी आई। मिडकैप,स्मॉलकैप इंडेक्स अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी बैंक इंडेक्स करीब 2% ऊपर रहा। सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो एफएमसीजी को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स को हरे निशान में बंद हुआ ।

बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 1 फीसदी चढ़ा है।

Shriram Finance, L&T, Adani Ports, Bharat Electronics, Tata Motors निफ्टी के टॉप गेनर हैं। वहीं Trent, Britannia Industries, Hero MotoCorp, Nestle India, Tata Consumer Products निफ्टी का टॉप लूजर हैं।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1397.07 अंक यानी 1.81 फीसदी की बढ़त के साथ 78,583.81 के स्तर पर बंद हुआ । वहीं निफ्टी 378.20 अंक यानी 1.62 फीसदी की बढ़त के साथ 23,739.25 के स्तर पर बंद हुआ ।

FEBRUARY 04, 2025 3:26 PM IST

KAJARIA CERAMICS Q3: मुनाफा सालाना आधार पर 104 करोड़ रुपये से घटकर 78 करोड़ रुपये पर रहा

कंसो मुनाफा सालाना आधार पर 104 करोड़ रुपये से घटकर 78 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 1,152 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,164 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA 179 करोड़ रुपये से घटकर 149 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 15.5% से बढ़कर 16.7% पर रहा।

FEBRUARY 04, 2025 3:21 PM IST

Stock Market LIVE Updates:निफ्टी में करीब 400 प्वाइंट की तेजी

बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली। निफ्टी में करीब 400 प्वाइंट की तेजी आई है जबकि सेंसेक्स करीब 1400 प्वाइंट चढ़ा है। सेंसेक्स में 1,350 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी आई।

FEBRUARY 04, 2025 3:15 PM IST

THERMAX Q3: मुनाफा सालाना आधार पर 238 करोड़ रुपये से घटकर 116 करोड़ रुपये पर रहा

कंसो मुनाफा सालाना आधार पर 238 करोड़ रुपये से घटकर 116 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 2,324 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,508 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA 188 करोड़ रुपये से बढ़कर `189 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 8.1% से घटकर 7.5% पर रहा।

FEBRUARY 04, 2025 2:56 PM IST

Stock Market Live Updates: कैपिटल गुड्स शेयरों में तेजी, जानिए क्या है कैपेक्स को लेकरCLSA की राय

CLSA ने कैपेक्स को लेकर एक खास रिपोर्ट निकाली है। इस रिपोर्ट में CLSA के एनालिस्ट ने कहा है कि रियल कैपेक्स में सालाना आधार पर 19 फीसदी की ग्रोथ संभव है। आगे कैपेक्स में तेजी आने के संकेत हैं। डिफेंस में 13 फीसदी कैपेक्स ग्रोथ बाजार के लिए राहत की बात है। ब्रोकरेज हाउस ने L&T, HAL, NCC और JKIL पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। उसका कहना है कि 2025 में ऑर्डर और एग्जिक्यूशन में सुधार दिख सकता है। ऑर्डर और एग्जिक्यूशन में रिकवरी से पॉजिटिव सरप्राइज संभव है।

FEBRUARY 04, 2025 2:43 PM IST

GODREJ PROPERTIES Q3: मुनाफा 163 करोड़ रुपये पर रहा

कंसो मुनाफा सालाना आधार पर 62 करोड़ रुपये से बढ़कर `163 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय `330 करोड़ रुपये से बढ़कर `969 करोड़ रुपये पर रही। `42 करोड़ रुपये EBITDA घाटे के मुकाबले `28 करोड़ रुपये EBITDA पर आया।

FEBRUARY 04, 2025 2:42 PM IST

MobiKwik Q3 Results: दिसंबर तिमाही में 55 करोड़ रुपये का घाटा

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 55.3 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया। इसके पहले सितंबर तिमाही में भी कंपनी को ₹3.6 करोड़ का नेट लॉस हुआ था। हालांकि, पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 5.3 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।दिसंबर तिमाही में वन मोबिक्विक सिस्टम्स का रेवेन्यू पिछले साल की तुलना में 18 फीसदी बढ़कर ₹269.5 करोड़ हो गया। कुल आय में सालाना आधार पर 19 फीसदी की वृद्धि हुई। हालांकि, पिछली तिमाही के मुकाबले मोबिक्विक का रेवेन्यू 7.3 फीसदी घट गया है।

FEBRUARY 04, 2025 2:32 PM IST

ASIAN PAINTS Q3: मुनाफा सालाना आधार पर 1,447 करोड़ रुपये से घटकर `1,110 करोड़ रुपये पर रहा

कंसो मुनाफा सालाना आधार पर 1,447 करोड़ रुपये से घटकर `1,110 करोड़ रुपये पर रहा। कंसो EBITDA मार्जिन 22.6% से घटकर 19.5% पर रहा। कंसो EBITDA `2,055 करोड़ रुपये से घटकर `1,637 करोड़ रुपये पर रहा। कंसो आय `9,103 करोड़ रुपये से घटकर `8,549 करोड़ रुपये पर रहा। कंपनी ने कहा कि त्योहारी सीजन में कमजोर डिमांड का आय पर असर देखने को मिला।

FEBRUARY 04, 2025 2:17 PM IST

Stock Market LIVE Updates:ITC पर जेफरीज की राय

Jefferies ने ITC के शेयर पर अपनी 'खरीदारी (Buy)' की राय बरकरार रखते हुए इसका टारगेट प्राइस 550 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज का मानना है कि सरकार की ओर से तंबाकू उत्पादों पर टैक्स नहीं बढ़ाने का फैसला कंपनी के लिए एक अच्छी खबर है। इसके अलावा, जीएसटी दरें मार्च 2026 तक स्थिर रहने की घोषणा भी कंपनी के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। हालांकि, बाजार में मांग की स्थिति पूरी तरह से मजबूत नहीं हुई है, लेकिन टैक्स पॉलिसी में स्थिरता से FMCG कंपनियों की कमाई में स्थिरता रहेगी। बजट में इनकम टैक्स में की गई कटौती से कंज्म्पशन बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है, जिसका सीधा फायदा ITC को मिल सकता है।

FEBRUARY 04, 2025 1:45 PM IST

Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 23500, 23600 और 23700 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 23500, 23400 और 23300 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 50000, 50200 और 50500 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 49700, 49500 और 49400 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।

FEBRUARY 04, 2025 1:31 PM IST

Stock Market Live update: थॉमस कूक के शेयरों में 12% की गिरावट

थॉमस कुक के शेयरों में आज 4 फरवरी तगड़ी गिरावट आई। शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 12 फीसदी से अधिक गिरकर 142.32 रुपये के निचले स्तर पर आ गया। इस ट्रैवल कंपनी ने एक दिन पहले अपने दिसंबर तिमाही (Q3 FY25) के नतीजों का ऐलान किया। थॉमस कुक इंडिया ने बताया कि दिसबंर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 40 फीसदी घट गया और करीब 50 करोड़ रुपये रहा। जबकि पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी ने 82.39 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था।

FEBRUARY 04, 2025 1:22 PM IST

StocK Market Live Update: Paytm के बर्नस्टीन की राय

ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन ने इस शेयर को आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 1,100 रुपये रखा है। यह सोमवार के बंद भाव से कंपनी के शेयरों में करीब 42 फीसदी तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज ने कहा कि Paytm ने ब्राजील की एक एम्बेडेड फाइनेंस स्टार्टअप में 10 लाख डॉलर लगाकर 25% हिस्सेदारी खरीदेगी। यह अधिग्रहण नेगेटिव बताया जा रहा है, क्योंकि कंपनी अब भी भारतीय बाजार में लाभदायक नहीं हो पाई है। नए बाजारों की तलाश करना कंपनी की फोकस क्षमता पर सवाल उठा सकता है।

FEBRUARY 04, 2025 1:05 PM IST

ERIS LIFESCIENCES Q3: मुनाफा सालाना आधार पर 103 करोड़ रुपये से घटकर `84 करोड़ रुपये पर रहा

कंसो मुनाफा सालाना आधार पर 103 करोड़ रुपये से घटकर `84 करोड़ रुपये पर रहा। कंसो आय 486 करोड़ रुपये से बढ़कर 727 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA 175 करोड़ रुपये से बढ़कर 209 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 30% से घटकर 28.7% पर आया।

FEBRUARY 04, 2025 12:50 PM IST

ZYDUS WELLNESS Q3: मुनाफा बढ़ा, आय में बढ़त

कंसो मुनाफा सालाना आधार पर 0.3 करोड़ रुपये से बढ़कर `6 करोड़ रुपये पर रहा। कंसो आय `403 करोड़ रुपये से बढ़कर `462 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA 12.7 करोड़ रुपये से बढ़कर `14.8 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 3.15% से बढ़कर 3.2% पर आया।

FEBRUARY 04, 2025 12:35 PM IST

Stock Market Live Updates:ALKEM LAB को 70 करोड़ रुपये का टैक्स डिमांड और पेनाल्टी ऑर्डर मिला

मुंबई ज्वाइंट कमिश्नर से `70 Cr का टैक्स डिमांड और पेनाल्टी ऑर्डर मिला है। FY2017-18 के लिए `70 करोड़ रुपये का टैक्स डिमांड और पेनाल्टी ऑर्डर मिला।

FEBRUARY 04, 2025 12:16 PM IST

Stock Market Live Updates:ट्रंप ने नहीं लगाया टैरिफ, ऑटो स्टॉक में तेजी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मैक्सिको और कनाडा पर 25 फीसदी टैरिफ लगाए जाने के फैसले को फिलहाल टाल दिया है।सोना बीएलडब्ल्यू (Sona BLW), भारत फोर्ज (Bharat Forge) और समवर्धन मदरसन (Samvardhana Motherson) जैसे अहम ऑटो एंसिलरी स्टॉक्स रॉकेट बन गए और आठ फीसदी तक उछल गए। समवर्धन मदरसन के शेयर फिलहाल 7.2 फीसदी उछलकर ₹139.98, सोना बीएलडब्ल्यू 6.9 फीसदी उछलकर ₹519 और भारत फोर्ज के शेयर 3.6 उछलकर ₹1,180 पर पहुंच गए।

FEBRUARY 04, 2025 11:53 AM IST

Stock Market Live Updates:इंट्राडे निफ्टी 23,600 के पार

बाजार में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। इंट्राडे निफ्टी 23,600 के पार निकला है। सेंसेक्स 765 अंकों की तेजी के साथ 77,945.82 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

FEBRUARY 04, 2025 11:40 AM IST

Stock Market LIVE Updates:विनाती ऑर्गेनिक्स पर मोतीलाल ओसवाल की राय

मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर को 'बाय (Buy)' रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 2,600 रुपये प्रति शेयर रखा है। यह सोमवार के बंद भाव से कंपनी के शेयरों में करीब 49 फीसदी तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज का कहना है कि EBITDA अनुमानों के मुताबिक रहा, लेकिन अन्य स्रोतों से कम आय के कारण मुनाफा अनुमान से कम रहा। कंपनी का मानना है कि अगले 3 सालों में 20% CAGR की ग्रोथ संभव है, जो नए और मौजूदा उत्पादों पर आधारित होगी।

FEBRUARY 04, 2025 11:29 AM IST

Stock Market LIVE Updates: ITC पर जेफरीज की राय

Jefferies ने ITC के शेयर पर अपनी 'खरीदारी (Buy)' की राय बरकरार रखते हुए इसका टारगेट प्राइस 550 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज का मानना है कि सरकार की ओर से तंबाकू उत्पादों पर टैक्स नहीं बढ़ाने का फैसला कंपनी के लिए एक अच्छी खबर है। इसके अलावा, जीएसटी दरें मार्च 2026 तक स्थिर रहने की घोषणा भी कंपनी के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। हालांकि, बाजार में मांग की स्थिति पूरी तरह से मजबूत नहीं हुई है, लेकिन टैक्स पॉलिसी में स्थिरता से FMCG कंपनियों की कमाई में स्थिरता रहेगी। बजट में इनकम टैक्स में की गई कटौती से कंज्म्पशन बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है, जिसका सीधा फायदा ITC को मिल सकता है।

FEBRUARY 04, 2025 11:17 AM IST

Stock Market LIVE Updates:Divi’s Labs पर जेफरीज की राय

विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इस शेयर को होल्ड करने की सलाह दी है और इसके लिए 6,280 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस रखा है। यह सोमवार के बंद भाव से कंपनी के शेयरों में करीब 6.7 फीसदी तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज का कहना है कि Q3 की आय अनुमानों के मुताबिक रही। वहीं बेहतर प्रोडक्ट मिक्स के कारण EBITDA अनुमानों से बेहतर रहा। कस्टम सिंथेसिस ग्रोथ को आगे बढ़ा रहा है, जबकि Gx कारोबार भी तिमाही में बेहतर हुआ। Gx सेगमेंट में प्राइसिंग प्रेशर बना हुआ है, लेकिन वॉल्यूम ऊंचा रहने से आंशिक राहत है। कंपनी GLP-1 पर कॉन्फिडेंट है, लेकिन उसे FY27 तक Sacubitril Valsartan की हाई कंसंट्रेशन को कम करने की जरूरत है।

FEBRUARY 04, 2025 11:02 AM IST

Stock Market LIVE Updates: US से आने वाले प्रोडक्ट पर टैरिफ लगाएगा चीन- BLOOMBERG

BLOOMBERG के मुताबिक US से आने वाले प्रोडक्ट पर चीन टैरिफ लगाएगा। US के चुनिंदा प्रोडक्ट पर चीन टैरिफ लगाएगा। US से आने वाले कोल पर चीन 15% टैरिफ लगाएगी । US से आने वाले LNG पर चीन15% टैरिफ लगाएगी। US से आने वाले ऑयल पर चीन 10% टैरिफ लगाएगी । US से आने वाले एग्री मशीन पर 10% टैरिफ। चीन Google के खिलाफ जांच कर रहा है। एंट्री ट्रस्ट नियमों की अनदेखी मामले में जांच कर रहा ।

FEBRUARY 04, 2025 10:46 AM IST

Stock Market LIVE Updates:नतीजों के बाद फिसले पावरग्रिड, टाटा केमिकल

अनुमान से कमजोर Q3 नतीजों के बाद पावरग्रिड में दबाव देखने को मिल रहा है। शेयर करीब 1 परसेंट नीचे है। वहीं खराब रिजल्ट के बाद टाटा केमिकल 4% से ज्यादा फिसलकर वायदा के टॉप लूजर्स में शामिल हुए।

FEBRUARY 04, 2025 10:42 AM IST

Stock Market LIVE Updates:L&T को 5,000-10,000 करोड़ रुपये की रेंज में ऑर्डर मिला

5,000-10,000 करोड़ रुपये की रेंज में ऑर्डर मिला है। मिनरल और मेटल कारोबार को ऑर्डर मिला है। मिडिल ईस्ट और नॉर्थ अमेरिका में ऑर्डर मिला है। पैलेट और DRI प्लांट के लिए ऑर्डर मिला है।

FEBRUARY 04, 2025 10:30 AM IST

Stock Market LIVE Updates:Malpani Pipes का शेयर 4% डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ

मालपानी पाइप्स एंड फिटिंग्स के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में फीकी एंट्री हुई। पहले तो यह डिस्काउंट पर लिस्ट हुई और फिर टूटकर लोअर सर्किट पर आ गया। हालांकि इसके आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 146 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 90 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी 85.90 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला बल्कि 4.56 फीसदी पूंजी ही घट गई।

FEBRUARY 04, 2025 10:23 AM IST

Stock Market LIVE Updates: Gland Pharma पर जेफरीज की राय

विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इस शेयर को अंडरपरफॉर्म की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस घटाकर 1,350 रुपये कर दिया है। यह सोमवार के बंद भाव से कंपनी के शेयरों में करीब 11 फीसदी गिरावट का अनुमान है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के लिए Q3 एक और निराशाजनक तिमाही रही, जिसमें बेस बिजनेस की ग्रोथ कमजोर रही। हाल ही में अधिग्रहित Cenexi बिजनेस ने और दबाव डाला। बेस बिजनेस में Q4 में सुधार की उम्मीद, लेकिन Cenexi के ब्रेकईवन की समय-सीमा एक साल आगे खिसकी। कमजोर एग्जिक्यूशन और निकट भविष्य में कोई प्रमुख कैटेलिस्ट नहीं दिख रहा है। FY25-27 की EPS अनुमानों में 1-4% की कटौती की गई है, क्योंकि Cenexi रिकवरी में और देरी हो रही है।

FEBRUARY 04, 2025 10:14 AM IST

Stock Market Live Updates:PSUs, कैपिटल गुड्स, मेटल में जोरदार तेजी

सरकारी बैंक, कैपिटल गुड्स और मेटल शेयरों में आज सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। तीनो सेक्टर इंडेक्स 2% से ज्यादा ऊपर रहा। साथ ही ऑटो, NBFCs और फार्मा में भी अच्छी रफ्तार रहा। ऑटो में मदरसन और सोना कॉमस्टार 6% से ज्यादा उछाल के साथ वायदा के टॉप गेनर बने।

FEBRUARY 04, 2025 9:59 AM IST

Stock Market Live Updates: बैंक निफ्टी 50,000 के पार निकला

इंट्राडे में बजट डे हाई के ऊपर बैंक निफ्टी निकला है। बैंक निफ्टी 50,000 के पार निकला है। निफ्टी बैंक का बजट डे हाई 50,009.50 था। वहीं निफ्टी 23,550 के पार निकला है। बैंक निफ्टी करीब 700 प्वाइंट ऊपर कामकाज कर रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर आज outperform कर रहे हैं ।

FEBRUARY 04, 2025 9:32 AM IST

Stock Market LIVE Updates:एचएसबीसी ने एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस की रेटिंग को किया अपग्रेड

एचएसबीसी ने एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस को "होल्ड" में अपग्रेड कर दिया है। ब्रोकरेज ने इसका लक्ष्य मूल्य बढ़ाकर 600 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। कंपनी लगातार बाजार हिस्सेदारी खो रही है। ये प्राइसिंग चुनौतियों का सामना कर रही है। लेकिन लोअर क्रेडिट कॉस्ट कमाई के दबाव को कम करने में मदद कर रही है। एचएसबीसी ने बेहतर एसेट क्वालिटी आउटलुक का हवाला देते हुए अपने ईपीएस अनुमानों को भी अपग्रेड किया है। जबकि मौजूदा मूल्यांकन में काफी करेक्शन हुआ है।

FEBRUARY 04, 2025 9:18 AM IST

Market Open: सेंसेक्स 400 अंक चढ़ा, निफ्टी 23500 के ऊपर खुला

बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 400.93 अंक यानी 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 77,621.53 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 143.95 अंक यानी 0.62 फीसदी की बढ़त के साथ 23,505.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

FEBRUARY 04, 2025 9:08 AM IST

Stock Market Live Updates:बैंक निफ्टी पर रणनीति

बैंक निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 49,350-49,500 पर है। बड़ा रजिस्टेंस 49,800-50,000 (बजट के दिन का शिखर) पर है। पहला सपोर्ट 48,900-49,000 पर है। बड़ा सपोर्ट 48,400-48,500 पर है। RBI पॉलिसी तक बैंक निफ्टी में गिरावट पर खरीदें। हर 200-300 प्वाइंट तक की गिरावट पर खरीदारी की कोशिश करें। लॉन्ग सौदों पर 48,800 के करीब स्टॉप लॉस रखें।

FEBRUARY 04, 2025 9:08 AM IST

Stock Market Live Updates:निफ्टी पर रणनीति

अनुज सिंघल ने कहा कि BTST लॉन्ग सौदों का SL बढ़ाकर अब कॉस्ट पर लाएं । पहला रजिस्टेंस 23,467-23,505 (कल का हाई) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 23,600-23,650 (बजट दिन का हाई) पर है। पहला सपोर्ट 23,250-23,350 (10 और 20 DEMA) पर है। बड़ा सपोर्ट 23,150-23,250 (ऑप्शन जोन)पर है। अगर सिर्फ 50-100 अंकों का गैपअप हुआ तो ज्यादा जोखिम वाले ट्रेडर्स खरीद सकते हैं। खरीदारी का जोन 23,350-23,400 पर है इसके लिए 23,200 का स्टॉपलॉस लगाए।

FEBRUARY 04, 2025 9:07 AM IST

Market At Pre-Open: प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी में बढ़त

प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 350.90 अंक यानी 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 77,594.99 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 122.10 अंक यानी 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 23,483.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

FEBRUARY 04, 2025 8:51 AM IST

Stock Market Live Updates:Mirae Asset Sharekhan के जतिन गेडिया का मंगलवार के लिए बाजार पर नजरिया

जतिन गेडिया ने कहा कि निफ्टी ने गिरावट के साथ शुरुआत की और उसके बाद दिन के दौरान कंसोलिडेट होकर 121 अंक नीचे बंद हुआ। डेली चार्ट पर निफ्टी 22786 - 22632 से देखी गई तेजी को वापस लेने की प्रक्रिया में है। इसमें अहम सपोर्ट जोन 23250 - 23209 पर नजर आ रहा है। ये 20-डे एवरेज और 50% Fibonacci रिट्रेसमेंट स्तर के साथ मेल खा रहा है। उन्होंने कहा, हम उम्मीद करते हैं कि इंडेक्स इस सपोर्ट जोन को बनाए रखेगा। ये अल्पावधि नजरिये से 23820 - 24000 तक अपनी बढ़त फिर से शुरू करेगा। इसमें ऊपर की ओर तत्काल रेजिस्टेंस 23560 - 23630 पर दिख रहा है।

FEBRUARY 04, 2025 8:44 AM IST

Stock Market Live Updates:प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का मंगलवार के लिए बाजार पर नजरिया

प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर ने कहा कि टैरिफ-संबंधित ट्रेड वार के कारण भारतीय शेयर बाजार को आज कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा। धीमी शुरुआत के बाद बाजार संभला लेकिन अंत में 121.10 अंकों की गिरावट के साथ 23,361.05 पर बंद हुआ। एनबीएफसी, आईटी और कुछ ऑटो शेयरों ने अच्छा प्रदर्शन किया। जबकि ऊर्जा सेक्टर को बड़ा झटका लगा। मेटल सेक्टर में 1.5% से अधिक की गिरावट आई। इससे यह सबसे कमजोर प्रदर्शन करने सेक्टर्स में से एक बन गया। ब्रॉडर मार्केट में असमानता देखी गई, जहां मिडकैप में उल्लेखनीय रिकवरी देखने को मिली। जबकि स्मॉलकैप निचले स्तरों पर बंद हुए। पॉजिटिव रुख पर बाजार को 21DMA यानी 23,280 का सपोर्ट मिला। इससे पता चलता कि अभी भी निफ्टी के रिबाउंड की संभावना है। अगर इसमें रिकवरी जारी रही तो बाजार 23,550 के आसपास पहुंच सकता है।

FEBRUARY 04, 2025 8:12 AM IST

Stock Market Live Updates:एशियन पेंट्स, टाइटन के नतीजे आज

आज निफ्टी की दो कंपनियों एशियन पेंट और टाइटन के नतीजे आएंगे। एशियन पेंट्स का मुनाफा 22% घट सकता है। मार्जिन पर भी दबाव संभव है। साथ ही टाटा पावर समेत वायदा की 5 कंपनियों के नतीजों का इंतजार रहेगा।

FEBRUARY 04, 2025 8:05 AM IST

Stock Market Live Updates:ट्रंप ने टैरिफ एक महीने के लिए टाला

टैरिफ वॉर को लेकर ट्रंप नरम हुए । मेक्सिको के खिलाफ टैरिफ एक महीने के लिए टाला है। कनाडा को भी टैरिफ से एक महीने की राहत मिली। लेकिन US आज मध्यरात्रि से चीन पर टैरिफ लगाएगा।

FEBRUARY 04, 2025 8:04 AM IST

Stock Market Live Updates:3 फरवरी को कैसी रही थी बाजार की चाल

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिली। 3 फरवरी को निफ्टी 23,350 के आसपास गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स में करीब 300 अंकों की गिरावट नजर आई।सेंसेक्स 319.22 अंक या 0.41 प्रतिशत गिरकर 77,186.74 पर बंद हुआ। निफ्टी 121.10 अंक या 0.52 प्रतिशत गिरकर 23,361.05 पर बंद हुआ।

FEBRUARY 04, 2025 8:04 AM IST

मार्केट लाइव ब्लॉग

सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।