Stocks to Watch: Pine Labs, JK Cement, Mukka Proteins और ONGC समेत इन स्टॉक्स पर रखें नजर, फटाफट तगड़ी कमाई का मौका
Stocks to Watch: गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू स्टॉक मार्केट में लाल शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। इंट्रा-डे में बात करें तो आज पाइन लैब्स (Pine Labs), जेके सीमेंट (JK Cement), मुक्का प्रोटीन्स (Mukka Proteins) और ओएनजीसी (ONGC) समेत इन शेयरों पर नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और बनाएं इंट्रा-डे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी
एक कारोबारी दिन पहले बुधवार 3 दिसंबर को सेंसेक्स (Sensex) 31.46 प्वाइंट्स यानी 0.04% की फिसलन के साथ 85,106.81 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 46.20 प्वाइंट्स यानी 0.18% की गिरावट के साथ 25,986.00 पर बंद हुआ था।
Stocks to Watch: वैश्विक बाजारों से मिले-जुले रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में मुनाफावसूली के संकेत मिल रहे हैं। चूंकि आज सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी है तो मार्केट में तेज उठा-पटक दिख सकती है। एक कारोबारी दिन पहले बुधवार 3 दिसंबर को सेंसेक्स (Sensex) 31.46 प्वाइंट्स यानी 0.04% की फिसलन के साथ 85,106.81 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 46.20 प्वाइंट्स यानी 0.18% की गिरावट के साथ 25,986.00 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी निगाहें
Pine Labs
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर पाइन लैब्स कंसालिडेटेड लेवल पर ₹32 करोड़ के घाटे से ₹5.97 करोड़ के मुनाफे में आ गई। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 17.8% बढ़कर ₹650 करोड़ पर पहुंच गया।
Reliance Industries
रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी रिलायंस स्ट्रैटेजिक बिजनेस वेंचर्स (RSBVL) ने द हंड्रेड (The Hundred) की ओवल इनविंसिबल्स फ्रैंचाइजी में सरे काउंटी क्रिकेट क्लब (Surrey County Cricket Club) के साथ साझेदारी का ऐलान किया है। RSBVL ने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) से 6.03 करोड़ ब्रिटिश पौंड में ओवल इनविंसिबल्स में 49% हिस्सेदारी हासिल की है। इस नई साझेदारी के तहत वर्ष 2026 से पुरुष और महिला दोनों टीमों को MI London के नाम से जाना जाएगा।
JK Cement
जेके सीमेंट ने बिहार में अपने पन्ना प्लांट में 33 लाख टन सालाना क्षमता वाली क्लिंकर लाइन-2 चालू कर दी है। इसके चालू होने के साथ पन्ना प्लांट की क्लिंकर कैपेसिटी सालाना 33 लाख टन से बढ़कर 66 लाख टन हो गई है।
Rail Vikas Nigam
रेल विकास निगम को दक्षिण रेलवे से ₹145.34 करोड़ का वर्क ऑर्डर मिला है।
RailTel Corporation of India
रेलटेल को मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (एमएमआरडीए) से ₹48.78 करोड़ का वर्क ऑर्डर मिला है।
Mukka Proteins
हार्दिक गौड़ा और एमएस जथिन इंफ्रा के साथ मुक्का प्रोटीन्स के ज्वाइंट वेंचर को बेंगलुरु सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट से ₹474.89 करोड़ का वर्क ऑर्डर मिला है।
Pace Digitek
पेस डिजिटेक की सहायक कंपनी लाइनेज पावर को अद्वैत ग्रीनर्जी से एलएफपी बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम और इससे जुड़े इक्विपमेंट्स के लिए ₹99.71 करोड़ का ऑर्डर मिला है।
ONGC
मिनिस्ट्री ऑफ पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस ने अरुण कुमार सिंह को 7 दिसंबर से फिर से ओएनजीसी का चेयरमैन बनाने की मंजूरी दी है। यह नियुक्ति कॉन्ट्रैक्ट पर एक साल के लिए होगी।
InterGlobe Aviation (IndiGo)
इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन का कहना है कि दो दिनों से इसका कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ है। तकनीकी दिक्कतों, मौसम से जु़ड़ी चुनौतियों, एविएशन सिस्टम में बढ़ते ट्रैफिक, और अपडेटेड क्रू रोस्टरिंग रूल्स को लागू करने की दिक्कतों से कंपनी जूझ रही है।
Nectar Lifesciences
नेक्टर लाइफसाइंसेज के बोर्ड ने प्रति शेयर ₹27 की दर से ₹81 करोड़ तक के शेयर बायबैक को मंजूरी दे दी है। इसकी रिकॉर्ड डेट 24 दिसंबर फिक्स की गई है।
Indian Energy Exchange (IEX)
आईईक्स का नवंबर में इलेक्ट्रिसिटी ट्रेडेड वॉल्यूम (TRAS को छोड़कर) सालाना आधार पर 17.7% बढ़कर 11,409 MU पहुंच गया। डे-अहेड-मार्केट (DAM) वॉल्यूम 0.3% बढ़कर 5,668 MU तो रियल-टाइम इलेक्ट्रिसिटी मार्केट (RTM) वॉल्यूम 40.2% बढ़कर 4,233 MU पर पहुंच गया।
Petronet LNG
पेट्रोनेट एलएनजी ने ओएनजीसी के साथ 15 साल की ईथेन अनलोडिंग, स्टोरेज और हैंडलिंग (यूएसएच) सर्विसेज के लिए एक बाइंडिंग टर्म शीट पर साइन किए हैं।
बल्क डील्स
National Highways Infra Trust
सिंगापुर की नाइट्रो एशिया होल्डिंग्स II ने नेशनल हाईवेज इंफ्रा ट्रस्ट की 19.56 करोड़ यूनिट्स (10.1% आउटस्टैंडिंग यूनिट्स के बराबर) ₹148.53 के भाव पर ₹2,905.2 करोड़ में खरीदी है।
Uflex
फर्स्ट वाटर फंड ने यूफ्लेक्स के 3 लाख शेयर (0.4% इक्विटी) K2 फैमिली प्राइवेट ट्रस्ट से प्रति शेयर ₹477 के भाव पर ₹14.31 करोड़ में खरीदे हैं। फर्स्ट वाटर फंड के पास सितंबर 2025 तक यूफ्लेक्स में 2.47% हिस्सेदारी थी।
एक्स-डेट
आज इंजीनियर्स इंडिया के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे तो पटेल इंजीनियर्स के राइट्स की भी आज एक्स-डेट है।
F&O Ban
आज सम्मान कैपिटल में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।