Stock Market news : कमजोर ग्लोबल संकेत बाजार पर पड़े भारी, निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन दबाव में बाजार

Stock Market : ट्रेडर्स को एक मज़बूत डायरेक्शनल मूव कन्फर्म करने के लिए 26,000 CE पर शॉर्ट कवरिंग या 25,900/25,950 पर फ्रेश पुट राइटिंग पर नज़र रखनी चाहिए। कुल मिलाकर इंडेक्स में तेज़ी बनी हुई है, जिसमें मोमेंटम, डेरिवेटिव्स डेटा और वोलैटिलिटी सभी बुल्स के पक्ष में हैं

अपडेटेड Nov 18, 2025 पर 10:37 AM
Story continues below Advertisement
Stock Market Today : SAMCO सिक्योरिटीज के डेरिवेटिव्स रिसर्च एनालिस्ट, धूपेश धमेजा का कहना कि नीचे की तरफ, निफ्टी के लिए 25,850–25,780 पर तत्काल सपोर्ट है। इस बैंड के ऊपर टिके रहने पर ओवरऑल रुझान पॉजिटिव बना रहेगा

Market today : कमजोर ग्लोबल संकेत बाजार पर भारी पड़ रहे हैं। निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में दबाव देखने को मिल रहा है। निफ्टी करीब 100 प्वाइंट से ज्यादा फिसलकर 25900 के करीब नजर आ रहा है। इंफोसिस, रिलायंस, ICICI BANK और L&T ने बाजार पर दबाव बनाया है। बैंक निफ्टी बिल्कुल फ्लैट कारोबार कर रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप में हल्की कमजोरी है। रियल्टी और मेटल शेयरों में आज सबसे ज्यादा कमजोरी है। दोनों सेक्टर इंडेक्स करीब डेढ़ परसेंट फिसले हैं। मेटल में वेदांता, हिंदुस्तान जिंक और SAIL दो से तीन परसेंट फिसले हैं। साथ ही IT, FMCG और फार्मा में भी दबाव है।

एक्सपर्ट की राय

बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट वीके विजयकुमार ने कहा कि इस समय तीन अच्छी बातें हैं जो मार्केट को सपोर्ट कर सकती हैं। पहली बात ये कि व्हाइट हाउस की ऑफिशियल कमेंट्री से पता चलता है कि US “भारत के साथ एक ट्रेड डील के करीब है।” दूसरी, दुनिया भर में AI का कम होता क्रेज़ भारत के लिए फ़ायदेमंद हो सकता है। तीसरी बात ये है कि घरेलू फंडामेंटल्स बेहतर हो रहे हैं, जो मज़बूत इकोनॉमिक ग्रोथ और बढ़ती कॉर्पोरेट कमाई में दिख रहा है।

उन्होंने कहा कि ये तीन बातें बाजार में चल रही हल्की रैली को और मज़बूती दे रही हैं। हालांकि विदेशी निवेशकों का नेट बॉयर बनना अच्छा लग रहा है, लेकिन इसे ट्रेंड कहना अभी जल्दबाजी होगी। GST में कटौती से कंजम्पशन में तेज़ी से उम्मीद बढ़ी है, लेकिन रैली को बनाए रखने के लिए, कंजम्पशन का मज़बूत रहना ज़रूरी होगा। निवेशकों को डिमांड और कंज्यूमर खर्च से जुड़े बड़े इंडिकेटर्स पर नज़रें बनाए रखनी चाहिए।

18 नवंबर को इन अहम स्तरों पर रहे नजर


SAMCO सिक्योरिटीज के डेरिवेटिव्स रिसर्च एनालिस्ट, धूपेश धमेजा का कहना कि नीचे की तरफ, निफ्टी के लिए 25,850–25,780 पर तत्काल सपोर्ट है। इस बैंड के ऊपर टिके रहने पर ओवरऑल रुझान पॉजिटिव बना रहेगा। वहीं, ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 26,050–26,100 रेजिस्टेंस ज़ोन के रूप में काम करेगा। निफ्टी के लिए इस रेजिस्टेंस को पार करना बहुत जरूरी है। इस ज़ोन के ऊपर बंद होने पर निफ्टी के लिए 26,277.35 के ऑल-टाइम हाई का रास्ता खुल सकता है।

उन्होंने आगे कहा कि ट्रेडर्स को एक मज़बूत डायरेक्शनल मूव कन्फर्म करने के लिए 26,000 CE पर शॉर्ट कवरिंग या 25,900/25,950 पर फ्रेश पुट राइटिंग पर नज़र रखनी चाहिए। कुल मिलाकर इंडेक्स में तेज़ी बनी हुई है, जिसमें मोमेंटम, डेरिवेटिव्स डेटा और वोलैटिलिटी सभी बुल्स के पक्ष में हैं।

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।