Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार लगातार दो दिन की गिरावट के बाद आज 16 जून को शानदार तेजी के साथ बंद हुए। मिडिल ईस्ट में बढ़ते भू-राजनीतिक तनावों के बावजूद निवेशकों ने लार्जकैप और ब्लूचिप शेयरों में जमकर खरीदारी की। इसके चलते सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में करीब 1% की तेजी देखने को मिली। सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी मजबूती के साथ कारोबार करते दिखे। आईटी, मेटल, रियल्टी और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में 1% से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई।ब्रॉडर मार्केट्स की बात करें तो मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी रिकवरी देखने को मिली। शुरुआती गिरावट के बाद निवेशकों की खरीदारी लौटी, जिससे इन शेयरों में लगभग 1% की तेजी रही।
