शेयर बाजार (Share Market) के लिए यह हफ्ता काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। हालांकि इसके बावजूद बाजार पिछले दो हफ्ते से जारी गिरावट का सिलसिला तोड़ते हुए 24 जून को खत्म हुए कारोबारी सप्ताह का अंत बढ़त के साथ करने में कामयाब रहा। इस हफ्ते बाजार में आई तेजी के पीछे कई कारण रहे हैं। इनमें ग्लोबल मार्केट से सकारात्मक संदेश, क्रूड ऑयल की कीमतों में नरमी, महंगाई को लेकर RBI की तरफ से सकारात्मक टिप्पणी और मॉनसून सीजन के देश के कई हिस्सों में पहुंचने जैसी वजहें शामिल रहीं।
लगातार 6 दिन की गिरावट के बाद, शेयर बाजार ने कारोबारी सप्ताह की शुरुआत सोमवार को बढ़त के साथ की। मंगलवार को भी बाजार में तेजी का रुख रहा है। हालांकि बुधवार को फिर से बाजार में बिकवाली दिखी, लेकिन गुरुवार को फिर से बाजार में बुल ने वापसी की और शुक्रवार को कारोबारी सप्ताह का अंत इस हफ्ते के सबसे ऊंचे स्तर के हुआ।
पूरे कारोबारी सप्ताह में, बीएसई सेंसेक्स 1,367.56 अंक या 2.66 फीसदी बढ़ा और 52,727.98 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी50 करीब 405.8 अंक या 2.65 फीसदी उछलकर 15,699.30 के स्तर पर बंद हुआ।
अगर सेक्टर के आधार पर देखें तो BSE ऑटो इंडेक्स करीब 7 फीसदी और एफएमसीजी, टेलीकॉम, इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी और हेल्थकेयर इंडेक्स में 3 फीसदी की उछाल आई। हालांकि इस दौरान मेटल इंडेक्स करीब 4.9 फीसदी नीचे गिर गया।
ब्राडर मार्केट की बात करें तो, बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स (BSE Smallcap index) इस हफ्ते करीब 1.6 फीसदी उछला। वहीं मिड-कैप और लार्ज कैप इंडेक्स दोनों करीब 2 फीसदी चढ़कर बंद हुए।
करीब 40 से अधिक स्मॉल-कैप शेयरों में 24 जून को खत्म हुए कारोबारी हफ्ते में 10-28% की उछाल देखी गई। इन शेयरों में ITI, स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल, SEPC, स्टेट ट्रेडिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, केमप्लास्ट सैनमार, नजारा टेक्नोलॉजीज, JTEKT इंडिया, स्टर्लिंग टूल्स, रोलेक्स रिंग्स, त्रिभूवनदास भीजी झावेरी, मुंजाल ऑटो इंडस्ट्रीज, जैन इरिगेशन सिस्टम और MMTC आदि शामिल हैं।
इस कारोबारी हफ्ते में किस स्मॉल कैप शेयर में कितनी उछाल आई है, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-
वहीं दूसरी तरफ कई स्मॉल कैप शेयरों में इस हफ्ते 11 से 22 फीसदी तक गिरावट भी दर्ज की गई है। इनमें ब्राइटकॉम ग्रुप, धनवर्षा फिनवेस्ट, फ्यूचर सप्लाई चेन सॉल्यूशंस, फ्यूचर लाइफस्टाइल फैशंस, फ्यूचक रिटेल, केबीसी ग्लोबल, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक, मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स और हेस्टर बायसाइंसेज आदि शेयर शामिल हैं।