Stock Market Strategy: अनुज सिंघल से जानें इंडेक्स में आज के लिए क्या होनी चाहिए निवेश रणनीति

Stock Market Strategy: निफ्टी ने कल फिर higher high और higher low बनाया, लेकिन कल हाई पर बंद नहीं हुए और वो एक बड़ा लेवल है । 2 दिनों से निफ्टी का हाई 20 DEMA है । टेक्निकल पैटर्न में 20 DEMA छोटी अवधि का make or break लेवल होता है और 20 DEMA के ठीक ऊपर 25,275 का 10 DEMA है। अगर इन लेवल्स के ऊपर निकले तो bulls वापस गेम में आ जाएंगे

अपडेटेड Jul 17, 2025 पर 8:28 AM
Story continues below Advertisement
लगातार बात हुई है कि बैंक निफ्टी ज्यादा मजबूत है । बैंक निफ्टी पर भी हमने मंगलवार से लॉन्ग का नजरिया रखा।

अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज 

निफ्टी ने कल फिर higher high और higher low बनाया, लेकिन कल हाई पर बंद नहीं हुए और वो एक बड़ा लेवल है । 2 दिनों से निफ्टी का हाई 20 DEMA है । टेक्निकल पैटर्न में 20 DEMA छोटी अवधि का make or break लेवल होता है और 20 DEMA के ठीक ऊपर 25,275 का 10 DEMA है। अगर इन लेवल्स के ऊपर निकले तो bulls वापस गेम में आ जाएंगे । उसके बाद 25,350 का लेवल FIIs की शॉर्ट्स की लक्ष्मण रेखा होगा। अब स्ट्रैटजी वही रहेगी, गिरावट में खरीदें और पिछले दिन के निचले स्तर का SL लगाएं।

बाजार: आज के संकेत


टेक महिंद्रा के नतीजों से IT में आज फिर रैली होनी चाहिए। 2 दिनों से हमारा संकेत था कि IT में बॉटम बना है। आज टेक महिंद्रा शुरू में निफ्टी का टॉप गेनर भी हो सकता है। एंजेल वन के नतीजे भी उतने खराब नहीं हैं। बाजार में अब वापस उम्मीद की किरण जगी है। Make or break नतीजे तो HDFC बैंक और ICICI बैंक के होंगे। ग्लोबल बाजारों से अब हमने डरना बंद कर दिया है। कल भी हमारा नजरिया यही था कि डाओ से डरें नहीं। कल गिफ्ट निफ्टी 100 अंक नीचे था, लेकिन हम कहीं बेहतर चले। ब्रेंट क्रूड भी $71 से फिसलकर वापस $69 के नीचे है। पोजीशन में SL जरूर रखें, लेकिन नजरिया पॉजिटिव ही होगा।

बाजार: क्या करें ट्रेडर और निवेशक?

निवेशकों को तो कुछ नया नहीं करना है। हर 200 अंकों की गिरावट में निफ्टी ETF खरीदें। निफ्टी IT ETF में यहां से अगले 3 महीने SIP करें। मिडकैप और स्मॉलकैप में चुनिंदा शेयरों में खरीदारी करें। घरेलू इकोनॉमी से जुड़े हुए शेयरों पर ओवरवेट रहें। ट्रेडर्स लॉन्ग रहें और गिरावट में पोजीशन जोड़ें। बैंक निफ्टी लॉन्ग करने के लिए बेहतर है। अगर 20 DEMA जोरदार तरीके से पार हो तो निफ्टी में लॉन्ग जोड़े । FIIs के शॉर्ट्स लगभग रिकॉर्ड लेवल पर हैं। यहां से अगर रैली आई तो बड़ी वाली होगी। SL छोटा है और यहां से अपसाइड बड़ी है। अगर पिछले दो दिन का लो टूटा तो लॉन्ग से बाहर निकलें।

निफ्टी पर रणनीति

पहला रजिस्टेंस 25,250-25,300 (20 और 10 DEMA) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25,350-25,400 (हाल का collapse जोन) पर है। मंगलवार से हमारा लॉन्ग का नजरिया है, पोजीशन में बने रहें। मौजूदा लॉन्ग पोजिशन पर 25,088 का SL रखें। पहला सपोर्ट 25,150-25,200 पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 25,050-25,100 पर रहा। खरीदारी का जोन 25,150-25,200 पर है इसके लिए SL 25,088 पर रहा। 25,275 पार ना हो पाए, तभी शॉर्ट करें और SL 25,325 पर लगाए।

बैंक निफ्टी पर स्ट्रैटेजी

लगातार बात हुई है कि बैंक निफ्टी ज्यादा मजबूत है । बैंक निफ्टी पर भी हमने मंगलवार से लॉन्ग का नजरिया रखा। बैंक निफ्टी मौजूदा स्विंग में नए शिखर पर पहुंच सकता है। बस 57,400 पर एक रजिस्टेंस है, जिसे निकालना है। 57,000 तक की गिरावट में खरीदारी करें इसके लिए स्टॉपलॉस 56,800 पर लहगाए।

 

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।