Credit Cards

Stock Market Strategy: बाजार में रहें लॉन्ग, निफ्टी के लिए 25146-25110 पर नजर आ रहा अहम बेस

Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 25365-25410 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25437-25473/25519 पर है। वहीं पहला बेस 25239-25273 पर है जबकि बड़ा बेस25110/25146-25186 पर है

अपडेटेड Sep 18, 2025 पर 8:30 AM
Story continues below Advertisement
सेक्टोरल प्रदर्शन वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इंडेक्स में मोमेंटम देखने को मिल रहा है, 50DEMA के ऊपर DAY HIGH पर बंद हुआ।

Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 25365-25410 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25437-25473/25519 पर है। वहीं पहला बेस 25239-25273 पर है जबकि बड़ा बेस25110/25146-25186 पर है।

वीरेंद्र कुमार ने कहा कि लेवल-टू-लेवल चल रहा है। मोमेंटम कायम है, ताजा खरीदारी और शॉर्ट कवरिंग भी देखने को मिली। FIIs ने कैश में बेचा, इंडेक्स शॉर्ट कवर, नेट शॉर्ट 1.50 लाख, पुट में शॉर्ट हुए। 25300 पर ऑप्शन राइटर्स आए जबकि 25300-25200 पर सबसे ज्यादा OI प्लेस्ड हुए।

25500 पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स है। अब बैंक और IT शेयरों में मोमेंटम नजर आ रहा है। ऐसे में बाजार में लॉन्ग रहें। दिन में गिरावट आए तो 25239-25273 पर खरीदें। निफ्टी के लिए 25146-25110 अहम बेस बना हुआ है। आज का थ्रेसहोल्ड प्वॉइंट 25365-25410 पर है, इसके ऊपर 25473-25519 का लेवल भी संभव है।


निफ्टी बैंक पर रणनीति

वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 55749-55883 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 56083-56231/56385 पर है। वहीं पहला बेस 55163-55339 पर है जबकि बड़ा बेस 54840-55010 पर है।

वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इंडेक्स में मोमेंटम देखने को मिल रहा है, 50DEMA के ऊपर DAY HIGH पर बंद हुआ। सभी मूविंग एवरेजजेज से ऊपर है और ऑप्शन राइटर्स से सकेंत मिलेंगे। 55000 पर सबसे ज्यादा पुट और 56000 पर कॉल राइटर्स हावी हुआ।

बड़े ब्रेकआउट के साथ PSU बैंकों ने कल लीडरशिप दिखाई है। लॉन्ग बने रहें और गिरावट में बेस-1 (50DEMA) पर खरीदारी करें। मीडियम टर्म के लिए अब 55010-54840 पर बेस बना हुआ है। पहली बाधा 55749-55883 पर मिलेगी, पार हुआ तो 56083-231 संभव है।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।