Stock Market: जून सीरीज की सुस्त शुरुआत हुई। निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों बेहद छोटे दायरे के साथ फ्लैट कामकाज कर रहा है। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप में आज भी आउटपरफॉर्म कर रहा है। वहीं INDIA VIX लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ 16 के करीब पहुंचा है। ऐसे में अपने पसंदीदा शेयरों पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि बजाज ऑटो के Q4 के नतीजे स्थिर रहे। लगातार छठी तिमाही में 20% से ज्यादा मार्जिन रहा। प्रीमियम मोटरसाइकिल में डबल डिजिट ग्रोथ मिला। e2w और CVs से रेवेन्यू को बूस्ट मिलेगा। KTM एक्सपोर्ट पर फौरी रोक से डबल डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ से चूकी है। ₹210 प्रति शेयर का अंतिम डिविडेंड, कुल रकम 5,864 करोड़ रुपये है। रेवेन्यू 6% बढ़कर 12,148 करोड़ रुपये है।