Credit Cards

Share Market: लगातार दूसरे दिन उछला शेयर बाजार, आज ₹2.63 लाख करोड़ बढ़ गई निवेशकों की संपत्ति

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार आज लगातार दूसरे दिन लाभ के साथ बंद हुए। सेंसेक्स आज जहां 350 अंक बढ़ गया। वहीं निफ्टी 18,100 के ऊपर जाकर बंद हुआ। FMCG को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। इसके साथ ही शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज करीब 2.62 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई

अपडेटेड Dec 27, 2022 पर 7:50 PM
Story continues below Advertisement
BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज बढ़कर 280.49 लाख करोड़ रुपये हो गया

Share Market Today: शेयर बाजार मंगलवार 27 दिसंबर को लगातार दूसरे दिन लाभ के साथ बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक आज सेंसेक्स (Sensex) जहां 361.01 अंक या करीब 0.60 फीसदी उछलकर 60,927.43 अंकों पर पहुंच गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक निफ्टी (Nifty) 121.75 अंक या 0.68 फीसदी बढ़कर 18,136.35 के स्तर पर बंद हुआ। FMCG को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। मेटल, पावर और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में आज खासतौर से तेजी देखने को मिली। इसके साथ ही शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज करीब 2.63 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई।

निवेशकों की पूंजी करीब ₹2.63 लाख करोड़ बढ़ा

BSE में लिस्टेड सभी कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन (Market Capitalisation) आज बढ़कर 280.49 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार 26 दिसंबर को 277.86 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में आज 2.63 लाख करोड़ की बढ़ोतरी हुई है।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में सबसे अधिक उछाल


सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए। जिन 5 शेयरों में आज सबसे अधिक उछाल देखी गई, उनमें क्रमश: टाटा स्टील (Tata Steel), टाटा मोटर्स (Tata Motors), एशियन पेंट्स (Asian Paints), विप्रो (Wipro) और लर्सन एंड टुब्रो (L&T) शामिल हैं। ये सभी शेयर आज 1.62 फीसदी से लेकर 6.10 फीसदी तक की तेजी के साथ बंद हुए हैं।

सेंसेक्स के ये 5 शेयर आज सबसे अधिक लुढ़के

सेंसेक्स के कुल 5 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए हैं। इसमें भी हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) में 0.83% की सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली। इसके अलावा नेस्ले इंडिया (Nestle India), आईटीसी (ITC), महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) और एनटीपीसी (NTPC) भी आज 0.21 फीसदी से लेकर 0.51 फीसदी तक की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ें- सब्सिडियरी बनाने के ऐलान पर 9% उछले शेयर, जानिए क्या है HEG का पूरा प्लान

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या रहा हाल इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

sensexstock

340 शेयरों में लगा अपर सर्किट

बाजार में तेजी लौटने के साथ ही आज करीब 340 शेयर ऐसे रहे, जिन्होंने उछाल के साथ अपनी ऊपरी सर्किट सीमा को छू लिया। इन शेयरों में धानी सर्विसेज (Dhani Services), लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी (Lloyds Metals & Energy), टाटा टेलीसर्विसेज महाराष्ट्र (Tata Teleservices Maharashtra), अडानी विल्मर (Adani Wilmar), रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (Reliance Infrastructure), सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India), सेंटम इलेक्ट्रॉनिक्स (Centum Electronics), जिंदल फोटो (Jindal Photo), लैंसर कंटेनर्स लाइन्स (Lancer Container Lines), कामधेनू लिमिटेड (Kamdhenu Ltd) और बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल (Bikaji Foods International) आदि प्रमुख रहे। वहीं करीब 119 शेयर आज ऐसे भी रहें, जिनमें कारोबार के दौरान लोअर सर्किट लगा।

59 शेयरों ने छुआ अपना नया 52-वीक हाई

शेयर बाजार में आज कम कम से कम 59 शेयर ऐसे रहे, जिन्होंने बीएसई पिछले एक साल का अपना सबसे ऊंचा स्तर छुआ। इन शेयरों में ड्रोनचार्य एरियल इनोवेशन (Droneacharya Aerial Innovations), एकांश कॉन्सेप्ट्स (Ekansh Concepts), इकरा लिमिटेड (ICRA Ltd), इंडियन लिंक चेन मैन्युफैक्चरर्स (Indian Link Chain Manufactures), कर्णावती फाइनेंस (Karnavati Finance), रेटन टीएमटी (Rhetan TMT), संदेश लिमिटेड (Sandesh Ltd), एसजी फिनसर्व (SG Finserve), उषा मार्टिन (Usha Martin), विन्नी ओवरसीज (Vinny Overseas) और किर्लोस्कर फेरस इंडस्ट्रीज (Kirloskar Ferrous Industries) आदि प्रमुख रहे। वहीं करीब 35 शेयर ऐसे भी रहे, जिन्होंने आज कारोबार के दौरान लुढ़ककर अपने एक साल के सबसे निचले स्तर को छुआ।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।