इलेक्ट्रोड्स और रिफ्रैक्ट्रीज बनाने वाली दिग्गज कंपनी HEG के शेयरों में आज खरीदारी का शानदार रुझान दिख रहा है। इसके शेयर आज करीब 9 फीसदी के उछाल के साथ 1055 रुपये के भाव पर पहुंच गए। कंपनी के ऐलान के चलते निवेशकों का रुझान इसे लेकर बढ़ा और फिर इंट्रा-डे में भाव 9 फीसदी उछल गए। कंपनी ने शेयर बाजारों को जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक यह लीथियम ऑयन सेल की ग्रेफाइट एनोड बनाने के लिए एक कंपनी टीएसीसी (TACC) बनाएगी। इस ऐलान ने कंपनी के शेयरों की खरीदारी बढ़ाई है। फिलहाल यह 7.52 फीसदी के उछाल के साथ 1035 रुपये के भाव (HEG Share Price) में मिल रहा है।
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि TACC को 100 करोड़ रुपये के ऑथराइज्ड कैपिटल और 10 करोड़ रुपये के पेडअप कैपिटल से सेटअप किया जाएगा। यह लीथियम- ऑयन सेल्स के लिए ग्रेफाइट एनोड बनाएगी। इसका प्लांट दो फेज में बनाया जाएगा। पहले फेज में अगले तीन साल तक 1 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे जिससे 10-12 GWH की सेल मैन्यूफैक्चरिंग कैपेसिटी की जरूरतें पूरी होंगी। दूसरे चरण में कंपनी क्षमता दोगुना करने के लिए 1000 करोड़ रुपये और खर्च करने की योजना बना रही है। दोनों फेज 5-7 साल में पूरा करने का लक्ष्य है।
HEG के शेयरों में इस साल भारी दबाव रहा है और करीब 41 फीसदी टूट चुका है। 13 जनवरी को यह एक साल के रिकॉर्ड ऊंचे स्तर 1944.75 रुपये के भाव पर था। इसके बाद बिकवाली के चलते यह करीब 54 फीसदी फिसलकर 20 जून 2022 को एक साल के निचले स्तर 891.15 रुपये के भाव पर आ गया। हालांकि उसके बाद से इसमें रिकवरी शुरू हुई और अब तक 16 फीसदी मजबूती आ चुकी है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।