पिछले साल 56% टूटने के बाद इस स्टील कंपनी के शेयरों में 590% की तेजी, अब प्रमोटर बेच रहे अपनी हिस्सेदारी

स्टील सेक्टर की दिग्गज कंपनी नारायणी स्टील्स (Narayani Steels) के शेयर पिछले साल 2021 में 56 फीसदी टूटे थे। इस साल शेयरों की तेज खरीदारी से यह 590 फीसदी उछल गया। नारायणी स्टील्स के शेयर इस साल की शुरुआत में 3 जनवरी को बीएसई पर 12.36 रुपये के भाव पर थे जो अब 85.25 रुपये के भाव (Narayani Steels Share Price) पर पहुंच चुका है

अपडेटेड Dec 27, 2022 पर 11:53 AM
Story continues below Advertisement
नारायणी स्टील्स के शेयर इस साल की शुरुआत में 3 जनवरी को बीएसई पर 12.36 रुपये के भाव पर थे जो अब 85.25 रुपये के भाव (Narayani Steels Share Price) पर पहुंच चुका है। अब कंपनी के प्रमोटर आदित्य अग्रवाल इसमें अपनी 4.99 हिस्सेदारी बेच रहे हैं।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    स्टील सेक्टर की दिग्गज कंपनी नारायणी स्टील्स (Narayani Steels) के शेयर पिछले साल 2021 में 56 फीसदी टूटे थे। इस साल शेयरों की तेज खरीदारी से यह 590 फीसदी उछल गया। नारायणी स्टील्स के शेयर इस साल की शुरुआत में 3 जनवरी को बीएसई पर 12.36 रुपये के भाव पर थे जो अब 85.25 रुपये के भाव (Narayani Steels Share Price) पर पहुंच चुका है। अब कंपनी के प्रमोटर आदित्य अग्रवाल इसमें अपनी 4.99 हिस्सेदारी बेच रहे हैं। ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत 5.44 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री होगी। इस बिक्री के लिए फ्लोर प्राइस 75 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

    नॉन-रिटेल इंवेस्टर्स के लिए खुल गया ऑफर

    नारायणी स्टील के प्रमोटर की तरफ से शेयरों की बिक्री का ऑफर आज 27 दिसंबर को नॉन-रिटेल इंवेस्टर्स के लिए खुला है। वहीं खुदरा निवेशकों के लिए यह ऑफर कर यानी 28 दिसंबर बुधवार को खुलेगा। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक नॉन-रिटेल इंवेस्टर्स आज बोली लगाने के बाद अगर इसे कैरी फॉरवर्ड का विकल्प चुनते हैं तो वे अपने बोली में कल बदलाव भी कर सकेंगे।


    Nasal Vaccine: Bharat Biotech की नेजल वैक्सीन के लिए ये प्राइस हुई है तय, अगले महीने तक होगी उपलब्ध

    Narayani Steels के बारे में डिटेल्स

    नारायणी स्टील्स टीएमटी सरिया, राउंड्स, स्क्वॉयर्स, एंगल्स, बिलेट्स, ब्लूम्स इत्यादि बनाकर बेचती है। इस साल जनवरी में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की कोलकाता बेंच ने इसके रिजॉल्यूशन को मंजूरी दी थी। रिजॉल्यूशन प्लान Rishikunj Vincom Private Limited ने दाखिल किया था जिससे नारायणी स्टील ने कर्ज लिया था। दिवालिया प्रक्रिया शुरू होने के चलते इसमें ट्रेडिंग पर रोक लगी हुई है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।