Nasal Vaccine: नाक के जरिए दी जाने वाली भारत बॉयोटेक (Bharat Biotech) की इंट्रानेजल कोविड वैक्सीन iNCOVACC को पिछले हफ्ते सरकार से मंजूरी मिली थी। अब इसकी कीमत भी फिक्स हो गई है। मनीकंट्रोल को सरकारी सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक प्राइवेट अस्पतालों में इसके एक डोज की कीमत 800 रुपये रखी गई है। इसके अलावा 5 फीसदी की जीएसटी भी देनी होगी। जानकारी के मुताबिक निजी अस्पतालों को हर एक डोज के लिए 150 रुपये का एडमिनिस्ट्रेटिव चार्ज लगाने की भी मंजूरी है। इस प्रकार इस वैक्सीन के एक डोज की कीमत करीब 1000 रुपये पड़ेगी।