Credit Cards

Nasal Vaccine: Bharat Biotech की नेजल वैक्सीन के लिए ये प्राइस हुई है तय, अगले महीने तक होगी उपलब्ध

Nasal Vaccine: नाक के जरिए दी जाने वाली भारत बॉयोटेक (Bharat Biotech) की इंट्रानेजल कोविड वैक्सीन iNCOVACC को पिछले हफ्ते कुछ दिन पहले सरकार से मंजूरी मिली थी। अब इसकी कीमत भी फिक्स हो गई है। यह दुनिया की पहली नेजल वैक्सीन है और इसे जिस तकनीक पर बनाया गया है, उसका लाइसेंस वाशिंगटन यूनिवर्सिटी के पास है

अपडेटेड Dec 27, 2022 पर 11:04 AM
Story continues below Advertisement
नेजल वैक्सीन के एक डोज की कीमत करीब 1000 रुपये पड़ेगी।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Nasal Vaccine: नाक के जरिए दी जाने वाली भारत बॉयोटेक (Bharat Biotech) की इंट्रानेजल कोविड वैक्सीन iNCOVACC को पिछले हफ्ते सरकार से मंजूरी मिली थी। अब इसकी कीमत भी फिक्स हो गई है। मनीकंट्रोल को सरकारी सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक प्राइवेट अस्पतालों में इसके एक डोज की कीमत 800 रुपये रखी गई है। इसके अलावा 5 फीसदी की जीएसटी भी देनी होगी। जानकारी के मुताबिक निजी अस्पतालों को हर एक डोज के लिए 150 रुपये का एडमिनिस्ट्रेटिव चार्ज लगाने की भी मंजूरी है। इस प्रकार इस वैक्सीन के एक डोज की कीमत करीब 1000 रुपये पड़ेगी।

    जनवरी के आखिरी तक उपलब्ध होगी वैक्सीन

    यह दुनिया की पहली नेजल वैक्सीन है और इसे जिस तकनीक पर बनाया गया है, उसका लाइसेंस वाशिंगटन यूनिवर्सिटी के पास है। इसे बूस्टर डोज और प्राइमरी वैक्सीन के तौर पर मंजूरी दी गई है यानी कि इसे पहले और दूसरे डोज के तौर पर भी लगवाया जा सकेगा और जिन्होंने कोवैक्सीन और कोवीशील्ड की दो डोज ली है, 18 साल से अधिक उम्र के लोग इसे बूस्टर डोज के तौर पर लगवा सकेंगे। निजी अस्पतालों में भारत बॉयोटेक की यह नेजल वैक्सीन अगले महीने जनवरी के आखिरी तक मिलने लगेगी।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।