Indus Towers Shares: इंडस टावर्स लिमिटेड के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 24.4% तक की तेजी आ सकती है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। सिटी ने बुधवार 3 दिसंबर को जारी एक रिपोर्ट में इंडस टावर्स के शेयरों को 'हाई कन्विक्शन बाय (High Conviction Buy)' की रेटिंग दी है। साथ ही इसके लिए 500 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है।
सिटी का यह बुलिश रुख केंद्रीय टेलीकॉम मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया के हालिया बयान के बाद आया है। ब्रोकरेज ने कहा कि सिंधिया ने वोडाफोन आइडिया के एडिशनल एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) बकाया राहत के बारे में सुप्रीम कोर्ट के पिछले महीने के फैसले पर एक पॉजिटिव अपडेट दिया।
टेलीकॉम मिनिस्टर ने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि वोडाफोन आइडिया के लिए राहत पैकेज का खाका कुछ ही हफ्तों में फाइनल हो जाएगा, और इसे साल के आखिर तक पूरा करने का लक्ष्य है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के बकाए को छोड़कर, वोडाफोन आइडिया का लेवरेज यानी कर्ज का बोझ काफी कम है। इसलिए, AGR राहत और मजबूत कैश फ्लो से टेलीकॉम कंपनी को नई डेट फाइनेंसिंग यानी कर्ज जुटाने में मदद मिलेगी। उन्होंने यह भी साफ किया कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश सिर्फ वोडाफोन आइडिया पर लागू होता है, दूसरी टेलीकॉम कंपनियों पर नहीं।
क्यों इंडस टावर्स को मिल सकता है बड़ा फायदा?
इंडस टावर्स देश की प्रमुख टेलीकॉम टावर कंपनी है और वोडाफोन आइडिया उसकी सबसे बड़ी क्लाइंट्स में से एक है। ब्रोकरेज का मानना है कि वोडाफोन आइडिया को AGR राहत मिलने से उसकी वित्तीय स्थिति सुधरेगी, इससे कंपनी की टावर लीजिंग पेमेंट क्षमता बढ़ेगी, बकाया भुगतान को लेकर अनिश्चितता कम होगी और इंडस टावर्स का रेवेन्यू और कैश फ्लो मजबूत हो सकता है
सिटी का कहना है कि सिंधिया के सकारात्मक बयान से बाजार में स्पष्टता आई है और यह इंडस टावर्स में खरीदारी का एक अच्छा मौका हो सकता है।
इंडस टावर्स के शेयर मंगलवार के कारोबार में 1.4% की तेजी के साथ 401.95 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। साल 2025 में अब तक इंडस टावर्स के शेयरों में करीब 16.9% की तेजी आ चुकी है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।