Credit Cards

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market Today : एशियाई बाजारों पर नजर डालें तो गिफ्ट निफ्टी 15 अंक यानी 0.06 फीसदी की तेजी के साथ 25,088.50 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, निक्केई 425.33 अंक यानी 0.97 फीसदी की बढ़त के साथ 44,261 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 10 सितंबर को 115 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची

अपडेटेड Sep 11, 2025 पर 8:16 AM
Story continues below Advertisement
Stock Market : विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 10 सितंबर को 115 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी इसी दिन 5004 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी

Market views : भारतीय बाजारों के लिए आज मिले-जुले संकेत नजर आ रहे हैं। FIIs ने वायदा में लॉन्ग सौदे बढ़ाए हैं। गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त है। एशिया में भी तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। कल US मार्केट में भी मिला-जुला कारोबार देखने को मिला था। डाओ जोंस 200 प्वाइंट से ज्यादा फिसला था। हालांकि S&P 500 इंडेक्स और नैस्डैक हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे थे।

ब्रेंट $67 के पार

कच्चे तेल की कीमतों में लगातार तीसरे दिन तेजी नजर आ रही है। ब्रेंट 67 डॉलर के पार निकल गया है। WTI में 63 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है। मिडिल ईस्ट संकट गहराने और रूस पर संभावित प्रतिबंधों की खबरों से इसके भाव चढ़ रहे हैं।


शेयर बायबैक पर इंफोसिस की आज बोर्ड बैठक

इंफोसिस की आज अहम बोर्ड बैठक है। इसमें शेयर बायबैक पर विचार होगा। पिछले 8 सालों में ये पांचवां शेयर बायबैक होगा। इसके पहले 2022 में 1850 के भाव पर बायबैक आया था।

कोटक बैंक में बड़े निवेशकों ने लगाया दांव

कोटक बैंक के ब्लॉक में बड़े निवेशकों ने पैसे डाले हैं। ब्लैकरॉक ग्लोबल फंड ने 6.5 लाख शेयर खरीदे हैं। BNP पारिबा, सिटी ग्रुप ने भी दांव लगाया है। बजाज लाइफ इंश्योरेंस ने भी 5.5 लाख शेयर खरीदे हैं।

लैरी एलिसन बने दुनिया के सबसे रईस

अब एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स नहीं रहे। ओरेकल कॉर्पोरेशन के फाउंडर लैरी एलिसन दुनिया के सबसे रईस बने हैं। ओरेकल कॉर्पोरेशन का शेयर कल 36 फीसदी चढ़ा। अच्छे नतीजों, मजबूत कमेंट्री से शेयर को सहारा मिला।

मोलीकॉप को खरीदेगी टेगा इंडस्ट्रीज

टेगा इंडस्ट्रीज की माइनिंग सेक्टर की ग्लोबल कंपनी Molycop को खरीदने की तैयारी है। यह सौदा डेढ़ बिलियन के इंटरप्राइज वैल्युएशन पर होगा। PE फर्म अपोलो फंड भी सौदे में शामिल होगी।

अमेरिकी बाजाार

एसएंडपी 500 और नैस्डैक ने बुधवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर क्लोजिंग की। ओरेकल में उछाल आया और उम्मीद से कम महंगाई के आंकड़ों ने अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा अगले सप्ताह ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों को बढ़ा दिया। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.30 फीसदी चढ़कर सत्र के अंत में 6,532.04 अंक पर बंद हुआ। यह लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड ऊँचाई पर बंद हुआ। नैस्डैक 0.03 फीसदी बढ़कर 21,886.06 अंक पर पहुंच गया। ये लगातार तीसरे दिन रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.48 फीसदी गिरकर 45,490.92 अंक पर आ गया।

एशियाई बाजार

एशियाई बाजारों पर नजर डालें तो गिफ्ट निफ्टी 15 अंक यानी 0.06 फीसदी की तेजी के साथ 25,088.50 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, निक्केई 425.33 अंक यानी 0.97 फीसदी की बढ़त के साथ 44,261 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। स्ट्रेट टाइम्स 3.67 अंक यानी 0.07 फीसदी की तेजी के साथ 4,349.43 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, हैंग सैंग 226.26 अंक यानी 0.86 फीसदी की गिरावट के साथ 25,970 के स्तर पर नजर आ रहा है। ताइवान का बाजार भी 243.60 अंक यानी 0.85 फीसदी की तेजी के साथ 25,450.36 के आसपास कारोबार कर रहा है। कोस्पी 3.23 अंक यानी 0.10 फीसदी की तेजी के साथ 3,318.79 के आसपास दिख रहा है। वहीं, शांघाई कंपोजिट 6.61 अंक यानी 0.15 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 3,817.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

FII और DII फंड फ्लो

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 10 सितंबर को 115 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी इसी दिन 5004 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।

 

 

Market trend : 25000 के ऊपर बंद होने पर निफ्टी में 25150-25250 का स्तर मुमकिन, 24900-24800 पर तत्काल सपोर्ट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।