Market overview : भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी के 28 अक्टूबर को सपाट खुलने की संभावना है। आज सुबह कुछ समय पहले गिफ्ट निफ्टी हल्की बढ़त के साथ 24,213 के आसपास कारोबार करते हुए कुछ ऐसे ही संकेत दे रहा है। वहीं, 25 अक्टूबर को भारतीय बाजारों में लगातार पांचवें सत्र में गिरावट जारी रही थी। FMCG को छोड़कर सभी सेक्टरों में बिकवाली के बीच निफ्टी ने इंट्राडे में 24,100 का स्तर पार कर लिया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 662.87 अंक या 0.83 फीसदी की गिरावट के साथ 79,402.29 पर और निफ्टी 218.60 अंक या 0.90 फीसदी की गिरावट के साथ 24,180.80 पर बंद हुआ था।