Market overview : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी आज बढ़त के साथ खुले है। गिफ्टी निफ्टी भी बढ़त के साथ 24,462 के आसपास कारोबार कर रहा है। पिछले कारोबारी दिन की बात करें तो 8 अगस्त को मंदड़ियों ने जोरदार वापसी की और निफ्टी को 7 मई 2025 के बाद पहली बार 24,400 से नीचे चला गया। बाजार में आई चौतरफा बिकवाली और अमेरिका के नए टैरिफ को लेकर बनी चिंता के चलते बाजार में दबाव रहा। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 765.47 अंक या 0.95 फीसदी की गिरावट के साथ 79,857.79 पर और निफ्टी 232.85 अंक या 0.95 फीसदी की गिरावट के साथ 24,363.30 पर बंद हुआ। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी टूटा।
करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।
टाटा मोटर्स का Q1 मुनाफा 30.5% घटा
पहली तिमाही में टाटा मोटर्स के नतीजे कमजोर रहे हैं। कंपनी के मुनाफे में 30 फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही है। आय पर करीब 3 फीसदी का दबाव रहा है। मार्जिन भी 4 परसेंट से ज्यादा गिरे हैं। तिमाही आधार पर JLR होलसेल वॉल्यूम अनुमान से ज्यादा 27.6 परसेंट घटा है।
वोल्टास के नतीजे कमजोर,अनुमान के आसपास सीमेंस के रिजल्ट
पहली तिमाही में वोल्टास के नतीजे कमजोर रहे हैं। कंपनी का मुनाफा 58 फीसदी तो रेवेन्यू 20 फीसदी घटा है। मार्जिन भी करीब आधा हुआ है। वहीं सीमेंस के जून तिमाही के नतीजे उम्मीद के आसपास रहे हैं। प्रॉफिट पर तीन परसेंट का दबाव रहा है। मार्जिन में भी 90 बेसिस प्वाइंट की कमी दिखी है।
OMCs को सरकार से मिलेंगे 42,000 करोड़ रुपए
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को सरकार 42 हजार करोड़ रुपए देगी। LPG के दाम नहीं बढ़ाने के एवज में 30 हजार करोड़ रुपए मिलेगा। उज्जवला स्कीम के तहत 12 हजार करोड़ रुपए की सब्सिडी पर भी कैबिनेट की मुहर लग गई है।
ICICI बैंक ने 5 गुना तक किया मिनिमम बैलेंस, नए खातों पर लागू होगा नियम
ICICI BANK ने नए खातों के लिए MINIMUM BALANCE की जरूरत बढ़ा दी है। शहरी इलाकों में 10000 के बजाए कम से कम 50000 रुपये बैलेंस रखना होगा। Semi-Urban Branches में ये रकम 25000 होगी।
गिफ्ट निफ्टी बढ़त के साथ 24,462 के आसपास कारोबार कर रहा है। ये बाजार के लिए अच्छा संकेत है।
सोमवार को एशिया में बड़े इक्विटी इंडेक्सों में तेजी दिख रही है। कंपनियों के बेहतर नतीजों ने टेक शेयरों में जोश भर दिया। अमेरिकी महंगाई पर आने वाली रिपोर्ट संभवतः डॉलर और बांड की दिशा तय करेगी। टॉपिक्स में करीब 5 फीसदी की तेजी है। वहीं, निक्केई आज बंद है। हैंगसेंग 0.33 फीसदी की तेजी दिखा रहा है। जबकि ताइवान के बाजार में 1.55 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है। हालांकि कोस्पी में 0.84 फीसदी की कमजोरी है।
शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाज़ार में तेज़ी रही। नैस्डैक शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ था। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 206.97 अंक या 0.47 फीसदी बढ़कर 44,175.61 पर, एसएंडपी 500 इंडेक्स 49.45 अंक या 0.78 फीसदी बढ़कर 6,389.45 पर और नैस्डैक कंपोजिट 207.32 अंक या 0.98 फीसदी बढ़कर 21,450.02 पर पहुंच गया था।
पिछले 14 कारोबारी सत्रों तक नेट सेलर बने रहने के बाद, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) 8 अगस्त को नेट बॉयर बन गए और उन्होंने लगभग 1932 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने उसी दिन 7723 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।