Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Stock Market Setup : तीसरी तिमाही में HDFC बैंक के अपडेट कमजोर रहे हैं। मर्जर के बाद पहली बार लोन ग्रोथ डिपॉजिट ग्रोथ से कम निकली है। तीसरी तिमाही में तिमाही आधार बंधन बैंक की लोन ग्रोथ 2 फीसदी रही हालांकि सालाना आधार पर इसमें 15 फीसदी का उछाल दिखा है

अपडेटेड Jan 06, 2025 पर 9:20 AM
Story continues below Advertisement
Market Today: ITC के होटल कारोबार के डीमर्जर की आज एक्स डेट है। होटल बिजनेस के प्राइस डिस्कवरी के लिए आज 9 बजे से 9 बजकर 45 मिनट तक स्पेशल प्री-ओपन कॉल ऑक्शन सेशन होगा

Market Cues : भारतीय बाजारों के लिए आज मिले-जुले संकेत देखने को मिल रह हैं। गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त है। एशिया में भी मजबूती है। शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में शानदार तेजी रही थी। नैस्डैक 1.75 फीसदी दौड़ा था। लेकिन FIIs की कैश और वायदा दोनों में बड़ी बिकवाली देखने को मिली थी। क्रूड के 76 डॉलर के पार निकलने से बाजार का मूड खराब हो सकता है।

Q3 में HDFC बैंक के कमजोर अपडेट

तीसरी तिमाही में HDFC बैंक के अपडेट कमजोर रहे हैं। मर्जर के बाद पहली बार लोन ग्रोथ डिपॉजिट ग्रोथ से कम निकली है। Loan-to-Deposit रेश्यो 100 फीसदी के नीचे लुढ़क गया है। तीसरी तिमाही एडवांसेज में सिर्फ 0.9 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है। हालांकि डिपॉजिट 2.5 फीसदी बढ़े हैं। उधर इंडसइंड बैंक की डिपॉजिट ग्रोथ 16 तिमाहियों में सबसे कम रही है।


बजाज फाइनेंस की AUM ग्रोथ 28% रही

तीसरी तिमाही में 28 फीसदी ग्रोथ के साथ बजाज फाइनेंस की AUM ग्रोथ मजबूत रही है। हालांकि AUM में ग्रोथ की रफ्तार सात तिमाही में सबसे कम रही है। वहीं L&T फाइनेंस के रूरल लोन वितरण में दिखी 16 फीसदी की गिरावट दिखी है।

बंधन बैंक और RBL के भी कमजोर बिजनेस अपडेट्स

तीसरी तिमाही में तिमाही आधार बंधन बैंक की लोन ग्रोथ 2 फीसदी रही हालांकि सालाना आधार पर इसमें 15 फीसदी का उछाल दिखा है। डिपॉजिट ग्रोथ भी 20 फीसदी रही है। लेकिन CASA रेश्यो में गिरावट से चिंता दिखी है। इधर RBL बैंक के भी तिमाही डिपॉजिट 1 फीसदी लुढ़के हैं। जबकि लोन ग्रोथ 3 फीसदी रही है।

मैरिको और डाबर के अच्छे Q3 अपडेट

तीसरी तिमाही में मैरिको का कंसोलिडेटे रेवेन्यू 15 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है। ग्रामीण इलाकों से डिमांड में सुधार दिखा है। शहरों में भी सेंटिमेंट स्थिर है। वहीं डाबर ने भी कहा है कि रूरल इलाकों में पहले से कहीं बेहतर डिमांड है।

कोटक बैंक के COO और CTO का इस्तीफा

कोटक महिंद्रा बैंक के चीफ ऑपरेटिंग ऑफीसर और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफीसर मिलिंद नागनुर ने इस्तीफा दे दिया है। ये 15 फरवरी से पद छोड़ेंगे।

Trade setup for today : इस हफ्ते निफ्टी 23700- 24500 के रेंज में कर सकता है ट्रेड, 23900 पर तत्काल सपोर्ट

ITC में आज स्पेशल कॉल सेशन

ITC के होटल कारोबार के डीमर्जर की आज एक्स डेट है। होटल बिजनेस के प्राइस डिस्कवरी के लिए आज 9 बजे से 9 बजकर 45 मिनट तक स्पेशल प्री-ओपन कॉल ऑक्शन सेशन होगा। आज, 10 बजे से नॉर्मल ट्रेडिंग होगी।

अमेरिकी बाजारों का हाल

शुक्रवार को अमेरिकी बाजार तेजी के साथ बंद हुए थे। S&P और नैस्डेक। 5 दिनों के बाद हरे निशान में बंद हुए थे। एप्पल और नेटफ्लिक्स को छोड़ बाकी टेक शेयर चढ़कर बंद हुए थे। टेस्ला का शेयर शुक्रवार को 8 फीसदी चढ़कर बंद हुआ था। इसमें 5 दिनों में 18 फीसदी की गिरावट के बाद 8 फीसदी की तेजी आई थी। NVIDIA का शेयर शुक्रवार को 4.5 फीसदी चढ़ा था। पिछले एक हफ्ते के अमेरिकी बाजार पर नजर डालें तो S&P 500 ने 0.5 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं, डाओ जोन्स ने 0.6 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है। बीते हफ्ते नैस्डेक ने भी 0.5 का निगेटिव रिटर्न दिया है।

फंड फ्लो एक्शन

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 3 जनवरी को 4,227 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 820 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।