Get App

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Stock Market: निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 21,659 और उसके बाद दूसरे बड़े रजिस्टेंस 21,738 और 21,789 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स नीचे की तरफ रुख करता है तो 21,605 फिर 21,574 और 21,523 पर इसको सपोर्ट मिल सकता है। एलकेपी सिक्योरिटीज के कुणाल शाह का कहना है कि वर्तमान में निफ्टी का तत्काल सपोर्ट 21,600 पर शिफ्ट हो गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 12, 2024 पर 9:32 AM
Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Stock Market : एनएसई ने 12 जनवरी के लिए अपनी एफएंडओ प्रतिबंध सूची में बीएचईएल, डेल्टा कॉर्प और पॉलीकैब इंडिया को शामिल किया है

Stock Market News : बाजार के आज 12 जनवरी को हल्की बढ़त के साथ खुलने के संकेत दिख रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी 21 अंकों की बढ़त के साथ बाजार के लिए अच्छे संकेत दे रहा है। वहीं पिछले कारोबारी दिन की बात करें तो 11 जनवरी को बीएसई सेंसेक्स 63.5 अंक बढ़कर 71,721 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 28.5 अंक बढ़कर 21,647 पर बंद हुआ था। डेली चार्ट पर निफ्टी ने बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था क्योंकि क्लोजिंग, ओपनिंग लेवल से नीचे हुई थी। फीयर इंडेक्स इंडिया VIX 1.07 फीसदी गिरकर 12.77 के स्तर पर आ गया, जिससे तेजड़ियों को राहत मिली।

पिवट प्वाइंट कैलकुलेटर से संकेत मिलता है कि निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 21,659 और उसके बाद दूसरे बड़े रजिस्टेंस 21,738 और 21,789 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स नीचे की तरफ रुख करता है तो 21,605 फिर 21,574 और 21,523 पर इसको सपोर्ट मिल सकता है।

एलकेपी सिक्योरिटीज के कुणाल शाह का कहना है कि वर्तमान में निफ्टी का तत्काल सपोर्ट 21,600 पर शिफ्ट हो गया है, जबकि 21,730 पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है। निफ्टी के लिए बड़ा पोजीशनल सपोर्ट 21,500 पर बना हुआ है।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें