Stock Market News : बाजार के आज 12 जनवरी को हल्की बढ़त के साथ खुलने के संकेत दिख रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी 21 अंकों की बढ़त के साथ बाजार के लिए अच्छे संकेत दे रहा है। वहीं पिछले कारोबारी दिन की बात करें तो 11 जनवरी को बीएसई सेंसेक्स 63.5 अंक बढ़कर 71,721 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 28.5 अंक बढ़कर 21,647 पर बंद हुआ था। डेली चार्ट पर निफ्टी ने बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था क्योंकि क्लोजिंग, ओपनिंग लेवल से नीचे हुई थी। फीयर इंडेक्स इंडिया VIX 1.07 फीसदी गिरकर 12.77 के स्तर पर आ गया, जिससे तेजड़ियों को राहत मिली।