Get App

Swiggy Share Price: घाटा बढ़ा, फिर भी इस कारण ब्रोकरेज लगा रहे दांव, आपने बेच डाला शेयर?

Swiggy Share Price: ऑनलाइन फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म स्विगी के शेयरों में आज शुरुआती तेजी के बाद मुनाफावसूली का तेज दबाव दिखा। सितंबर तिमाही में कंपनी का घाटा बढ़ने के बावजूद शेयर उछल पड़े लेकिन फिर मुनाफावसूली के दबाव में यह फिसल गया। चेक करें कि सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे के बाद स्विगी को लेकर ब्रोकरेजेज का क्या कहना है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Oct 31, 2025 पर 4:45 PM
Swiggy Share Price: घाटा बढ़ा, फिर भी इस कारण ब्रोकरेज लगा रहे दांव, आपने बेच डाला शेयर?
ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने ₹560 के टारगेट प्राइस पर Swiggy को खरीदारी की रेटिंग दी है।

Swiggy Share Price: फूड डिलीवरी एग्रीगेटर स्विगी के शेयरों में आज काफी उठा-पटक दिखी। सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे के साथ कंपनी ने ऐलान किया कि बोर्ड ने QIP (क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट) के जरिए ₹10 हजार करोड़ जुटाने की मंजूरी दी तो निवेशक चहक उठे और शेयर करीब 4% उछल पड़े। हालांकि सितंबर तिमाही में कंपनी का घाटा बढ़ने के चलते बिकवाली का दबाव बना और इंट्रा-डे हाई से यह 6% से भी अधिक फिसल गया। हालांकि ब्रोकरेज फर्मों के पॉजिटिव रुझान पर निचले स्तर पर खरीदारी ने शेयरों को संभाल लिया और आज बीएसई पर यह 1.93% की गिरावट के साथ ₹410.05 पर बंद हुआ है।

इंट्रा-डे में यह 3.92% उछलकर ₹434.50 के भाव तक पहुंच गया था जिससे मुनाफावसूली के चलते यह 6.26% टूटकर ₹407.30 तक आ गया था। एक कारोबारी दिन पहले यानी कारोबारी नतीजे आने के दिन यह ₹418.10 पर बंद हुआ था। इसके शेयर घरेलू स्टॉक मार्केट में पिछले साल 13 नवंबर 2024 को लिस्ट हुए थे। इसके ₹11,327 करोड़ के आईपीओ के तहत ₹390 के भाव पर शेयर जारी हुए थे।

Swiggy को लेकर क्या है ब्रोकरेज फर्मों का रुझान?

ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने ₹560 के टारगेट प्राइस पर स्विगी को खरीदारी की रेटिंग दी है। नोमुरा का कहना है कि फंड जुटाने के प्रस्ताव से कंपनी के बैलेंस शीट को मजबूत करने में मदद मिलेगी, खासतौर से क्विक कॉमर्स बिजनेस को। नोमुरा को उम्मीद है कि फूड डिलीवरी में ग्रोथ मोमेंटम बना रहेगा और वित्त वर्ष 2026-वित्त वर्ष 2027 में सालाना आधार पर कंपनी की ग्रास ऑर्डर वैल्यू (GOV) 19-20% की रफ्तार से बढ़ सकती है और कॉन्ट्रिब्यूशन मार्जिन 7.5-7.7% की रेंज में हो सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें