Swiggy Share Price: फूड डिलीवरी एग्रीगेटर स्विगी के शेयरों में आज काफी उठा-पटक दिखी। सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे के साथ कंपनी ने ऐलान किया कि बोर्ड ने QIP (क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट) के जरिए ₹10 हजार करोड़ जुटाने की मंजूरी दी तो निवेशक चहक उठे और शेयर करीब 4% उछल पड़े। हालांकि सितंबर तिमाही में कंपनी का घाटा बढ़ने के चलते बिकवाली का दबाव बना और इंट्रा-डे हाई से यह 6% से भी अधिक फिसल गया। हालांकि ब्रोकरेज फर्मों के पॉजिटिव रुझान पर निचले स्तर पर खरीदारी ने शेयरों को संभाल लिया और आज बीएसई पर यह 1.93% की गिरावट के साथ ₹410.05 पर बंद हुआ है।
