Get App

Stocks in Focus: नवंबर में इन 2 शेयरों में होगा बोनस और स्टॉक स्प्लिट, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट

नवबंर महीने के दौरान दो कंपनियों के शेयर अपने कॉरपोरेट एक्शन के चलते फोकस में रहने वाले हैं। इसमें HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी और यूनिसन मेटल लिमिटेड शामिल हैं। HDFC AMC ने जहां निवेशकों को बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। वहीं यूनिसन मेटल ने शेयरों को छोटे टुकड़ों में बांटने यानी स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) का ऐलान किया है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 01, 2025 पर 10:39 PM
Stocks in Focus: नवंबर में इन 2 शेयरों में होगा बोनस और स्टॉक स्प्लिट,  नोट कर लें रिकॉर्ड डेट
Stocks to Watch: यूनिसन मेटल ने अपने शेयरों को 1:10 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) का ऐलान किया है

Stocks in Focus: नवबंर महीने के दौरान दो कंपनियों के शेयर अपने कॉरपोरेट एक्शन के चलते फोकस में रहने वाले हैं। इसमें HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी और यूनिसन मेटल लिमिटेड शामिल हैं। HDFC AMC ने जहां निवेशकों को बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। वहीं यूनिसन मेटल ने शेयरों को छोटे टुकड़ों में बांटने यानी स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) का ऐलान किया है। आमतौर पर निवेशक इन दोनों कॉरपोरेट एक्शन को एक समझ लेते हैं, लेकिन इन दोनों का उद्देश्य अलग होता है।

बोनस इश्यू में कंपनी अपने मौजूदा शेयरधारकों को उनके पास मौजूद शेयरों के अनुपात में फ्री में अतिरिक्त शेयर देती है। वहीं स्टॉक स्प्लिट में कंपनी एक शेयर को कई हिस्सों में विभाजित करके फेस वैल्यू घटा देती है, जिससे शेयरों की संख्या बढ़ जाती है लेकिन कुल निवेश का मूल्य वही रहता है।

1. HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी (HDFC AMC)

देश की प्रमुख म्यूचुअल फंड कंपनियों में से एक HDFC AMC ने अपने शेयरधारकों के लिए 1:1 बोनस इश्यू का ऐलान किया है। इसका मतलब है कि हर एक शेयर पर निवेशक को एक अतिरिक्त शेयर फ्री में मिलेगा। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 26 नवंबर 2025 तय की गई है। रिकॉर्ड डेट का मतलब है कि इस तारीख तक शेयर रखने वाले निवेशक ही बोनस शेयर पाने के हकदार होंगे। यह HDFC AMC का 2018 में लिस्टिंग के बाद पहला बोनस इश्यू है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें