IND vs AUS Live Streaming: भारतीय टीम रविवार को होबार्ट के बेलेरिव ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टी20 मैच खेलेगी। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 2 नवंबर को खेला जाएगा। पहले दो मैच खेलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड इस मैच का हिस्सा नहीं है। हेजलवुड अब बाकी टी20 मैचों में नहीं खेलेंगे। पिछले मुकाबले में जोश हेजलवुड ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए कुल 4 विकेट चटकाए थे। एशेज सीरीज की तैयारी के लिए उन्हें आराम दिया गया है। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम 1-0 से पीछे है।
