Get App

IND vs AUS Live Streaming: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी20 मुकाबला कल, जानें कब और कहां पर देखें मैच

IND vs AUS Live Streaming: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी20 मैच 2 नवंबर को होबार्ट के बेलेरिव ओवल में खेला जाएगा। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम 1-0 से पीछे है। आइए जानते हैं कब और कहां पर देखें ये मुकाबला

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Nov 01, 2025 पर 10:21 PM
IND vs AUS Live Streaming: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी20 मुकाबला कल, जानें कब और कहां पर देखें मैच
IND vs AUS Live Streaming: कब और कहां पर देखें तीसरा टी20 मुकाबला

IND vs AUS Live Streaming: भारतीय टीम रविवार को होबार्ट के बेलेरिव ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टी20 मैच खेलेगी। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 2 नवंबर को खेला जाएगा। पहले दो मैच खेलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड इस मैच का हिस्सा नहीं है। हेजलवुड अब बाकी टी20 मैचों में नहीं खेलेंगे। पिछले मुकाबले में जोश हेजलवुड ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए कुल 4 विकेट चटकाए थे। एशेज सीरीज की तैयारी के लिए उन्हें आराम दिया गया है। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम 1-0 से पीछे है।

बता दें अब तक दोनों टीम में कुल 2 मुकाबले खेले गए थे। पहला मुकाबला कैनबरा में बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था। वहीं दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से मात दी है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है। आइए जानते हैं कब और कहां पर देखें ये मुकाबला

कैसा था भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला-दूसरा मैच

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई भारत की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी। भारत की पूरी टीम 18.4 ओवर में 125 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 126 रन का टारगेट दिया। ऑस्ट्रेलिया ने 13.2 ओवर में 6 विकेट खोकर आसानी से 126 के टारगेट को हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हराया। वहीं पहले मुकाबले में बारिश की वजह से 10 ओवर भी नहीं खेल पाई थी। बारिश की वजह से मैच को रद्द कर दिया गया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें