Get App

Lenskart IPO: दूसरे दिन तक दो गुना सब्सक्राइब हुआ लेंसकार्ट का आईपीओ, क्या आपको बोली लगानी चाहिए?

लेंसकार्ट का आईपीओ 4 नवंबर को बंद हो जाएगा। कंपनी ने 382-402 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। इस प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर पर कंपनी की वैल्यूएशन करीब 70,000 करोड़ रुपये है। 6 नवंबर को निवेशकों को शेयरों का एलॉटमेंट होने की उम्मीद है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Nov 03, 2025 पर 9:47 PM
Lenskart IPO: दूसरे दिन तक दो गुना सब्सक्राइब हुआ लेंसकार्ट का आईपीओ, क्या आपको बोली लगानी चाहिए?
10 नवंबर को कंपनी के शेयर स्टॉक मार्केट्स में लिस्ट हो सकते हैं।

लेंसकार्ट का आईपीओ खुलने के दूसरे दिन दो गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो गया। एनएसई के डेटा के मुताबिक, कंपनी 9.98 करोड़ शेयर इस आईपीओ में एलॉट करने जा रही है। इसके मुकाबले उसे 20.09 करोड़ शेयरों के लिए बोली मिल चुकी है। रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 3 गुना सब्सक्राइब हुआ है। हालांकि, क्वालिफायड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (क्यूआईबी) कैटेगरी में यह यह इश्यू 1.6 गुना सब्सक्राइब हुआ है।

4 नवंबर को बंद हो जाएगा यह आईपीओ

Lenskart इश्यू से 7,278 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है। इसमें वह 2,150 करोड़ रुपये के नए शेयर इश्यू करेगी। यह आईपीओ 4 नवंबर को बंद हो जाएगा। कंपनी ने 382-402 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। इस प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर पर कंपनी की वैल्यूएशन करीब 70,000 करोड़ रुपये है। इस इश्यू में निवेश करने के लिए कम से कम 37 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी।

ग्रे मार्केट में शेयरों पर घटा है प्रीमियम 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें