लेंसकार्ट का आईपीओ खुलने के दूसरे दिन दो गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो गया। एनएसई के डेटा के मुताबिक, कंपनी 9.98 करोड़ शेयर इस आईपीओ में एलॉट करने जा रही है। इसके मुकाबले उसे 20.09 करोड़ शेयरों के लिए बोली मिल चुकी है। रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 3 गुना सब्सक्राइब हुआ है। हालांकि, क्वालिफायड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (क्यूआईबी) कैटेगरी में यह यह इश्यू 1.6 गुना सब्सक्राइब हुआ है।
