Upcoming IPOs: पैसा रखें तैयार! मीशो, शिपरॉकेट समेत इन 7 कंपनियों के IPO को सेबी ने दी मंजूरी

Upcoming IPOs: शेयर बाजार में 7 नई कंपनियां आने वाली है। सेबी ने शिपरॉकेट, मीशो समेत कुल 7 नई कंपनियों के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को मंजूरी दी है। इन कंपनियों में शिपरॉकेट, मीशो, स्काईवेज एयर सर्विसेज, जर्मन ग्रीन स्टील एंड पावर, राजपूताना स्टेनलेस, मनिका प्लास्टेक और अलायड इंजीनियरिंग वर्क्स शामिल हैं

अपडेटेड Nov 03, 2025 पर 7:47 PM
Story continues below Advertisement
Upcoming IPOs: Shiprocket ने मई 2024 में सेबी के पास अपना ड्राफ्ट दाखिल किया था

Upcoming IPOs: शेयर बाजार में 7 नई कंपनियां आने वाली है। सेबी ने शिपरॉकेट, मीशो समेत कुल 7 नई कंपनियों के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को मंजूरी दी है। इन कंपनियों में शिपरॉकेट, मीशो, स्काईवेज एयर सर्विसेज, जर्मन ग्रीन स्टील एंड पावर, राजपूताना स्टेनलेस, मनिका प्लास्टेक और अलायड इंजीनियरिंग वर्क्स शामिल हैं।

इन कंपनियों के ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) पर सेबी ने अपनी "ऑब्जर्वेशन" जारी कर दी है। इसका मतलब है कि ये कंपनियां अब अगले एक साल के भीतर अपना IPO ला सकती हैं। वहीं, जिन कंपनियों ने कॉन्फिडेंशियल रूट से आईपीओ दाखिल किया है, उन्हें IPO लॉन्च करने के लिए 18 महीने का समय मिलेगा।

Meesho और Shiprocket को मिली बड़ी राहत

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो (Meesho) और लॉजिस्टिक्स कंपनी शिपरॉकेट (Shiprocket) ने अपने IPO आवेदन को कॉन्फिडेंशियल रूट से दाखिल किया था और अब सेबी ने दोनों को हरी झंडी दे दी है।


मीशो ने जुलाई 2024 में आईपीओ के लिए आवेदन दाखिल किया था और 18 अक्टूबर को अपडेटेड DRHP दाखिल किया। कंपनी ₹4,250 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है, जिसमें फ्रेश इश्यू के साथ-साथ 17.56 करोड़ शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) भी शामिल है। इसके जरिए पीक XV पार्टनर्स, एलिवेशन कैपिटल, Y कॉम्बिनेटर, VH कैपिटस, और कंपनी के प्रमोटर्स विदित आत्रे और संजय कुमार अपनी हिस्सेदारी का कुछ हिस्सा बेचेंगे।

Shiprocket ने मई 2024 में सेबी के पास अपना ड्राफ्ट दाखिल किया था। कंपनी का उद्देश्य ₹2,000 से 2,400 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसमें फ्रेश इश्यू और OFS दोनों शामिल होंगे।

दूसरी कंपनियों के प्रस्ताव और फंडरेजिंग प्लान

जर्मन ग्रीन स्टील एंड पावर ने जून 2024 में फाइलिंग की गई थी। कंपनी ₹450 करोड़ का फ्रेश इश्यू लाने की योजना बना रही है। इसके अलावा, प्रमोटर्स 20 लाख शेयरों का OFS भी लाएंगे।

राजपूताना स्टेनलेस (Rajputana Stainless)

इस कंपनी ने जून में ही आईपीओ के लिए दोबारा ड्राफ्ट फाइल किया गया था। कुल 2.09 करोड़ शेयरों का IPO लाया जाएगा, जिसमें 1.46 करोड़ फ्रेश शेयर और 62.5 लाख OFS शेयर शामिल हैं। कंपनी ने बताया कि वह आईपीओ के जरिए जुटाई गई रकम का इस्तेमाल नया प्लांट लगाने और कर्ज घटाने में करेगी।

स्काईवेज एयर सर्विसेज (Skyways Air Services)

दिल्ली की एयर फ्रेट और लॉजिस्टिक्स कंपनी ने 30 जून को ड्राफ्ट दाखिल किया था। कंपनी 3.29 करोड़ नए शेयर जारी करेगी, जबकि 1.33 करोड़ शेयर प्रमोटर्स द्वारा OFS के रूप में बेचे जाएंगे।

मनिका प्लास्टेक (Manika Plastech)

मुंबई की यह रिजिड पॉलिमर पैकेजिंग मैन्युफैक्चरर कंपनी ₹115 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है। इसका उद्देश्य कैपिटल एक्सपेंडिचर और डेब्ट रिडक्शन है। प्रमोटर VRIDAA Holding Trust 1.5 करोड़ शेयरों की OFS लाएगा।

अलायड इंजीनियरिंग वर्क्स (Allied Engineering Works)

दिल्ली मुख्यालय वाली यह कंपनी स्मार्ट एनर्जी मीटर मैन्युफैक्चरिंग करती है। जुलाई 2024 में सेबी के पास फाइलिंग की गई थी। यह IPO ₹400 करोड़ के फ्रेश इश्यू और 75 लाख शेयरों की OFS का मिश्रण होगा।

यह भी पढ़ें- Titan Q2 Results: टाटा ग्रुप की कंपनी का मुनाफा 43% बढ़ा, रेवेन्यू में भी उछाल; शेयरों पर रहेगी नजर

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।