Get App

Q2 Results: घाटे से मुनाफे में आई यह फार्मा कंपनी, शेयर 10% उछले, 7 नए पेटेंट किए फाइल

Wockhardt Shares: फार्मा सेक्टर की कंपनी वॉकहार्ट लिमिटेड घाटे से मुनाफे में आ गई है। कंपनी ने सितंबर तिमाही के दौरान 82 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया, जबकि इसकी पिछली तिमाही में कंपनी 108 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वहीं एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी 16 करोड़ रुपये के शुद्ध नुकसान में रही थी

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 03, 2025 पर 10:01 PM
Q2 Results: घाटे से मुनाफे में आई यह फार्मा कंपनी, शेयर 10% उछले, 7 नए पेटेंट किए फाइल
Wockhardt Shares: कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) 58% बढ़कर 160 करोड़ रुपये हो गया

Wockhardt Shares: फार्मा सेक्टर की कंपनी वॉकहार्ट लिमिटेड घाटे से मुनाफे में आ गई है। कंपनी ने सितंबर तिमाही के दौरान 82 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया, जबकि इसकी पिछली तिमाही में कंपनी 108 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वहीं एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी 16 करोड़ रुपये के शुद्ध नुकसान में रही थी।

तिमाही नतीजो में सुधार

कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) 58% बढ़कर 160 करोड़ रुपये हो गया, जो इसकी पिछली तिमाही में 101 करोड़ रुपये से कुछ अधिक रहा था। वॉकहार्ट का रेवेन्यू इस दौरान 782 करोड़ रुपये रहा था, जो इसकी पिछली तिमाही में 738 करोड़ रुपये से रहा था। वहीं EBITDA मार्जिन 13.7% से बढ़कर 20.5% हो गया।

शेयरों में दिखा असर

वॉकहार्ट लिमिटेड के मजबूत नतीजों का असर इसके शेयरों पर भी दिखा। BSE पर वॉकहार्ट के शेयर सोमवार को 10.43% उछलकर 1,414.95 रुपये पर बंद हुए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें