BTS: साउथ कोरिया के-पॉप बैंड बीटीएस दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। भारत में भी इनके लाखों फैंस है। दुनियाभर के फीमेल फैंस के बीच इनकी जबरदस्त दीवानगी देखने को मिलती है। बीटीएस बैंड के हर कॉन्सर्ट में बड़ी संख्या में फैंस आते हैं। वहीं बीटीएस के सदस्य वी (किम ताएह्युंग) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल हो रहे वीडियो में वी (किम ताएह्युंग) एक कॉन्सर्ट के दौरान परफॉर्म करते समय गाने की लिरिक्स भूल जाते हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला
